Home » जड़ी-बूटी का स्वर्ग: बगीचे की जड़ी-बूटियों का चमत्कार

जड़ी-बूटी का स्वर्ग: बगीचे की जड़ी-बूटियों का चमत्कार

by Dev Pawar

जड़ी-बूटी का स्वर्ग: बगीचे की जड़ी-बूटियों का चमत्कार यदि आप जान जाएंगे तो आप बहुत ज्यादा हैरान हो जाएंगे। आपको ऐसा लगेगा कि आपको यह बात पहले क्यों नहीं पता थी। वास्तव में जड़ी बूटियां हमारे पूर्वजों की देन है और इन्हें किसी खजाने से कम आंकना गलत होगा। चलिए आपकी जिज्ञासा न बढ़ते हुए हम आपको बगीचे की जड़ी बूटियों का चमत्कार बताते हैं। 

जड़ी बूटियों का स्वर्ग

आपको आयुर्वेद में तो बहुत सी जड़ी बूटियों के बारे में पढ़ने को मिलेगा ही इसके अलावा आपको भारतीय संस्कृति में पुस्तकों में जड़ी बूटियों के बारे में पढ़ने को मिलता है। 

jadi butiyon ka svarg

* हत्था जोड़ी: ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस जड़ी बूटी को अपने पास रखता है उसे दूसरे लोग बहुत ज्यादा सम्मान की नजरों से देखने लगते हैं उसे सम्मान मिलना शुरू हो जाता है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : अनार: आयुर्वेद में दाड़िमा के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ

जब आप इसकी जड़ की खुदाई करते हैं तो आपको इंसान जैसे दो शाखा मिलती है और इसके एक सिरे पर पंजा बना हुआ होता है अब जब यह बनावट में ही इतना अदभुत है तो सोचिए इसके फायदे कितने अद्भुत होंगे। क्योंकि यह इंसान के हाथ के पंजे जैसा दिखता है यही कारण है कि इस हत्था जोड़ी कहा जाता है। यदि किसी व्यक्ति को दरिद्रता या मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है तो उसे हमेशा से अपने पास रखना चाहिए। 

जानिए : अपने ग्रीष्मकालीन मेनू को रिफ्रेश करे? नारियल पानी को शामिल करने के 5 रचनात्मक तरीके

* तेलिया कंद: सभी जड़ी बूटियां के नाम उनके किसी न किसी खासियत पर रखे गए हैं। इस जड़ी बूटी का नाम तेलिया कंद इसलिए रखा गया है क्योंकि इसकी जड़ से हमेशा ही तेल के रिसाव होता रहता है। लोग कहते हैं कि इस पौधे के माध्यम से सोने का निर्माण किया जाता है क्योंकि इसमें से गुण पाए जाते हैं जो की पारे को सोने में बदलने का कार्य करते हैं। लेकिन यह सुनी सुनाई बातें हैं अगर मुख्य रूप से देखा जाए तो इस पौधे का काम होता है कि यह जहर का कटाव करें। 

चमत्कारी होती है ये जड़ी बूटियां 

कुछ लोग इन चमत्कार को मानेंगे नहीं और कुछ लोग सोचते हैं की जड़ी बूटियां का फायदा सिर्फ और सिर्फ बीमारी को ठीक करने के लिए होता है। लेकिन नहीं जड़ी बूटियां आपको चमत्कार भी दिखा सकती हैं।

chamatkari hoti ha ye jadi butiyan

* बांदा: इस जड़ी बूटी को और भी कई नाम से जाना जाता है। इस जड़ी बूटी की खास बात यह होती है कि यह किसी भी बड़े वृक्ष पर उग जाती है और जिस वृक्ष पर यह उगती है उसी हिसाब से इसके नाम रखे जाते हैं।

आप यह भी पढ़ सकते है : मूंग की दाल खाने के फायदे और नुकसान

जैसे कि यदि यह पीपल के वृक्ष पर उग जाती है तो इसे पीपल बांदा कहा जाता है। इसके बहुत से ज्योतिष महत्व माने जाते हैं ऐसा कहा जाता है कि यदि बरगद के पेड़ पर उगी हुई बांदा को आप अपने बाजू में बांध देते हैं तो आपको हर प्रकार के कार्य में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है और आपकी हानि भी रुक जाती है।

ध्यान दे : बटर फ्रूट कैसे खाया जाता है और इसे खाने के अविश्वसनीय फायदे

* कीड़ा घास: आपको नजर लग गया होगा कि इसका नाम कीड़ा घास इसलिए रखा गया है क्योंकि यह कीड़े जैसे ही दिखती है और उत्तराखंड में यह बहुत ज्यादा प्रचलित है। चरवाहों का कहना है कि यदि उनके पशु इस घास को खा लेते हैं तो वह बहुत ज्यादा बलवान बन जाते हैं। यह ऊपर से नारंगी रंग की होगी और अंदर से आपको सफेद रंग की देखने को मिलेगी।

लिंक से जानकारी हासिल करे : पवित्र अश्वत्थ पौधा: उपयोग, लाभ और वैज्ञानिक नाम

यह यकृत और गुर्दे से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए फायदेमंद साबित होगी। अस्थमा और फेफड़ों की बीमारी से लड़ने में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो आप इस घास के इस्तेमाल से इसे बढ़ा सकते हैं।

चमत्कार के लिए जाने इन जड़ी बूटियों के बारे में 

किसी भी व्यक्ति के लिए यह आवश्यक होता है कि वह अपने आसपास उग रही जड़ी बूटियां के बारे में जाने। कई बार जिन्हें वह घास समझ कर छोड़ देता है वह भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। 

chamatkari ke liye jane en jadi butiyon ke bare me

* ब्राह्मी: यदि आप बुद्धि और आयु को बढ़ाने के लिए किसी जड़ी बूटी की तलाश में है तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। इसका इस्तेमाल करने से आप पीलिया, बुखार और सफेद दाग जैसे ही समस्याओं से राहत पा सकते हैं। यदि आप योगासन की मानेंगे तो ब्राह्मी से हमारे सभी चक्र सक्रिय हो जाते हैं। इसमें ऐसे गुण भी पाए जाते हैं जो आपके दिमाग की शक्ति को तेज कर देते हैं।

लिंक से जानकारी हासिल करे : भल्लातक पौधे की खोज: आयुर्वेदिक चमत्कार और चेतावनी भरी कहानियाँ

बगीचे की जड़ी बूटियों का चमत्कार जानकर आपको अवश्य ही आश्चर्य हुआ होगा और अब आप इन चमत्कार को खुद से होते हुए देखना चाहते होंगे। यही कारण है कि आप सोच रहे होंगे कि आप जल्द से जल्द में जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। जड़ी बूटियां आज से ही नहीं बहुत समय पहले से इस्तेमाल की जाती रही है और उनके अद्भुत फायदे भी आपको देखने को मिलते हैं।

You may also like

Leave a Comment