Home » दालचीनी के फायदे, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

दालचीनी के फायदे, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

by Dev Pawar

भारत में खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए बहुत से मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा ही एक मसाला है भारत के प्रत्येक रसोई में एक बहुत ही आसानी से पाए जाने वाला मसाला है दालचीनी। आज के इस लेख में हम आपको दालचीनी के फायदे, नुकसान के अलावा संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। 

दालचीनी के फायदे

आइए सबसे पहले हम आपको दालचीनी के फायदे के बारे में बताएंगे। यह मसाला आपको किसी भी भारतीय रसोई में बहुत आसानी से मिल जाएगा। 

* कुछ शोध में यह बात साबित हो चुकी है कि दालचीनी के उपयोग से कैंसर को रोका जा सकता है। यह कैंसर के सेल्स की ग्रोथ को कम कर देती है जिससे कि कैंसर ज्यादा नहीं पनप पाता। यह रक्त वाहिकाओं में भी कैंसर का निर्माण नहीं होने देती है। 

long or dal chini ke fayede

* दालचीनी दिल से जुड़ी बहुत सी बीमारियों के लिए इलाज कर सकती है। दालचीनी का उपयोग करने से आपका ब्लड प्रेशर भी सदैव कंट्रोल में बना रहता है। इसके अलावा यह आपकी कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल में रखने का कार्य करती है और इन दोनों ही चीजों का सीधा असर आपके दिल पर पड़ता है यहां तक की आपको इन दोनों ही कारणों से दिल का दौर तक पड़ सकता है। 

इसके आलावा आप यहाँ पर जान सकते हैं की : मुलेठी में पाए जाने वाले औषधीय गुण व फायदे से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ।

* पॉलीफेनॉल्स जो की एक प्लांट कंपाउंड होता है सभी पौधों में पाया जाता है ठीक इसी प्रकार यह दालचीनी ने में भी पाया जाता है। इसके अलावा दालचीनी एंटीऑक्सीडेंट से भी भरी होती है। एंटीऑक्सीडेंट से शरीर को बहुत से फायदे होते हैं हमें नहीं लगता कि यह फायदे हमें आपको बताने की जरूरत है यदि आप एंटीऑक्सीडेंट का सेवन करना चाह रहे हैं तो आप दालचीनी का उपयोग कर सकते हैं।

* दालचीनी का उपयोग करने से उल्टी भी रोकी जा सकती है। आपको दालचीनी और लॉन्ग को मिलाकर इसका काढ़ा बना लेना है और थोड़ा-थोड़ा कर एक दो बार सेवन करना है इससे आपको उल्टियां में तुरंत राहत मिलेगी। 

dal chini ke teil ki maliesh

* दालचीनी का उपयोग करने से भूख भी बढ़ाई जा सकती है हालांकि इसके लिए आपको इसका सेवन कुछ चीजों के साथ मिलाकर करना है। लेकिन जिन व्यक्तियों का वजन कम है या जिन्हें भूख नहीं लगती है उन्हें दालचीनी का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इससे उनकी भूख तुरंत बढ़ने लगती है। इलायची और सुंथी के चूर्ण के साथ दालचीनी का उपयोग करने से यह फायदा होता है।

इसके बारे में भी जानकारी लें: अश्वगंधा के फायदे  उपयोग व् नुकसान

* शोध का यह दावा है कि दालचीनी का उपयोग करने से टीबी पर भी काबू पाया जा सकता है। हालांकि टीबी एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिससे कि भारत में बहुत से लोग जूझ रहे हैं लेकिन उन शोध में यह बात कही गई है कि जिस व्यक्ति को टीबी की बीमारी है उन्हें थोड़ी सी मात्रा में दालचीनी का तेल पीना है तो इससे उसे काफी राहत मिलती है। 

* दालचीनी पाउडर के इस्तेमाल से जुकाम में भी राहत मिलती है इसके लिए आपको इस पानी में डालकर उबाल लेना है। बेहतर फायदे के लिए इसमें काली मिर्च का पाउडर और शहद भी डालिए और इस पानी को पी लीजिए आपको जुकाम में राहत मिल जाएगी। 

dal chini purusho ke liye fayede

* केक और अन्य मिठाइयों की टेस्ट को बढ़ाने के लिए दालचीनी के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक की इसका इस्तेमाल तो इत्र और कई पेय पदार्थों के लिए भी किया जाता है।

* वैसे तो स्त्रियों के लिए दालचीनी को अच्छा नहीं बताया जाता लेकिन ग़नोरिया के इलाज के लिए दालचीनी का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए स्त्रियों के लिए दालचीनी का इस्तेमाल कई मामले में फायदेमंद साबित हो जाता है। धात्री महिलाओं के लिए तो खासतौर से दालचीनी का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इससे उनके स्तन में दूध बढ़ जाता है।

दालचीनी के नुकसान

जहां दालचीनी को खाने से बहुत से फायदे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर iसे खाने से व्यक्ति को कुछ नुकसान भी होते हैं हम आपको इसके नुकसान के बारे में भी बताएंगे।

आप यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां हासिल कर सकते हैं।: तेज पत्ते के फायदे और नुकसान

* प्रेग्नेंट महिला को दालचीनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनका मिसकैरेज कर सकता है।

* गर्भाशय में भी दालचीनी को नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह बच्चा गिरा देता है।

mahilayo ke leye dal chini ke fayede or nuksan

* यदि इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लिया जाता है तो इससे मुंह और होठों पर जलन भी पैदा हो जाती है। इसलिए इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए।

इस लेख में हमने आपको भारत की प्रत्येक रसोई में आसानी से मिल जाने वाले मसाले दालचीनी के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। हमने आपको बताया है कि कैसे दालचीनी के बहुत से फायदे होते हैं हमने आपको दालचीनी खाने के नुकसान के बारे में भी बताया है। साथ ही हमने आपको इससे जुड़ी और भी बहुत सी जानकारी दी है। लेकिन आप दालचीनी का उपयोग करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। 

 

You may also like

1 comment

abhishek gupta सितम्बर 11, 2024 - 5:49 अपराह्न

दाल और चीनी के बारे में अच्छी जानकारी दी है ऐसा ब्लॉग जिसका हर लाइन और हर टाइटल अच्छा है ऐसा ही ब्लॉग अपलोड करो धन्यवाद

Reply

Leave a Comment