Home » भारत में सर्वश्रेष्ठ गुलाब जल ब्रांड – इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

भारत में सर्वश्रेष्ठ गुलाब जल ब्रांड – इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

by Dev Pawar

गुलाब जल के बहुत से फायदे होते हैं खासकर की गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन पर बहुत से फायदों के लिए किया जाता है। आप किसी महिला से मिलेंगे तो वह आपको गुलाब जल के अनगिनत फायदे गिना देगी। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि आखिर सबसे बेहतरीन गुलाब जल कौन सा होता है। आज का यह लेख आपको भारत में सर्वश्रेष्ठ गुलाब जल ब्रांड के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है।

भारत में सबसे अच्छा गुलाब जल का ब्रांड 

gulab jal lagane se face par acha parbhav padta hai

गुलाब जल का इस्तेमाल हर व्यक्ति अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए और बहुत से फायदे के लिए भी करता है।

* प्लम बुल्गेरियन वैली रोज़ वॉटर टोनर: यदि बात सर्वश्रेष्ठ गुलाब जल ब्रांड की हो रही हो तो यह सबसे ऊपर आता है। 

* दूसरे नम्बर पर क्लींजिंग और टोनिंग के लिए नो पैराबेन के साथ डाबर गुलाबारी प्रीमियम गुलाब जल, 400 मिली आता है। यह बहुत ज्यादा बजट फ्रेंडली भी है और इसके बहुत से फायदे भी देखने को मिले हैं।

क्या होता हैं : दाल चीनी से जानिए उसके फायदे और नुकसान

यदि आप इसके विकल्प देखना चाहे तो डाबर गुलाबरी प्रीमियम जो बाजार में गुलाबी रंग की शीशी में मिलता है इसका एक बहुत बेहतरीन और बजट फ्रेंडली विकल्प साबित हो सकता है। 

भारत में पाए जाने वाले गुलाब जल के सबसे अच्छे ब्रांड 

gulab jal rat mai lga kar sone se skin achi ho jati hai

जरूरी नहीं है कि सभी व्यक्ति बहुत महंगा गुलाब जल खरीद सके। इसीलिए बजट फ्रेंडली गुलाब जल के बारे में भी हम आपको बताना चाहते हैं। साथ ही हम आपको जो महंगे गुलाब जल बताएंगे उनके विकल्पों के बारे में भी बताते हुए चलेंगे। 

* कामा आयुर्वेद शुद्ध गुलाब जल: यह भी बहुत ही बेहतरीन गुलाब जल है। हालांकि यह बहुत महंगा आता है लेकिन आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं इसके अलावा यह ऑफलाइन भी कहीं पर मौजूद हो जाता है। इसकी खास बात यह है कि यह आपके स्किन के पीएच लेवल को मेंटेन कर चलता है। साथ ही खोएं हुए पीएच 

लेवल को फिर से बनाने का कार्य भी करता है। यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑइली रहती है साथ आपको पिंपल्स भी हो जाते हैं तो इससे बेहतर आपको कुछ भी नहीं मिल सकता क्योंकि यह बहुत ही बेहतरीन गुलाब जल टोनर है।

क्या हैं: जापानी आयल का फायदा आयल के बारे में लीजिये पूरी जानकारी

इसकी खास बात यह भी है कि यह अल्कोहल फ्री होता है। चेहरे के लिए यह गुलाब जल बहुत ही बेहतरीन माना जाता है। 

* अर्बनबॉटनिक्स® शुद्ध और प्राकृतिक गुलाब जल/त्वचा टोनर: यदि आप अपनी स्किन को गोरा बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित होगा क्योंकि यह आपकी त्वचा को गोरा बनाने का कार्य करता है।

सर्वश्रेष्ठ ब्रांड के गुलाब जल की सूची में आपको गोरा बनाने के लिए इससे अच्छा गुलाब जल मिल ही नहीं सकता है। 

भारत में सर्वश्रेष्ठ गुलाब जल ब्रांड

skin ke liye gulab jal sudh hota hai

बात जब गुलाब जल की हो रही हो तो कोई भी व्यक्ति ही ऐसा होगा जो उसके ब्रांड के बारे में नहीं जानना चाहेगा। क्योंकि गुलाब जल का इस्तेमाल तो लगभग हर व्यक्ति ही करता है लेकिन कौन से ब्रांड के गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए यह बात सभी नहीं जानते हैं।

* ज़ोफ़ला का प्राकृतिक और शुद्ध गुलाब जल: जोफला द्वारा तैयार किया गया यह गुलाब जल भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और यह बहुत ही शुद्ध गुलाब जल होता है। यदि आप दिन भर कार्य करते हैं या फिर बहुत ज्यादा धूप में रहते हैं तो ऐसे में आपकी त्वचा बहुत ज्यादा थकी थकी दिख सकती है।

महत्वपूर्ण विषय : जायफल (Nutmeg) के फायदे पुरुषों के लिए

ऐसे में इस गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपको बहुत ज्यादा फायदे देखने को मिल सकते हैं। यह आपकी त्वचा के पीएच लेवल को मेंटेन करके चलता है जिससे कि आपकी त्वचा बहुत ज्यादा जवान दिखती है। इस खास तौर से कन्नौज की गुलाब की पंखुड़ियों द्वारा तैयार किया जाता है यह आपकी त्वचा की मरम्मत करने का कार्य भी करता है।

sabse acha gulab jal dabar gulab jal hota hain

इस गुलाब जल की खास बात यह है कि इसमें बहुत से तत्व से पाए जाते हैं जो की सूजन रोधी होते हैं इसीलिए यह आपके चेहरे और आपकी आंखों के नीचे की सूजन को भी दूर कर देता है। 

* द लव कंपनी गुलाब जल स्प्रे: यह गुलाब जल की बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और यह सर्वश्रेष्ठ गुलाब जल की सूची में भी शामिल है। यह आपके चेहरे के छिद्रों में कसावट पैदा करने का कार्य करता है।

यदि आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी सूखी हो गई है तो यह उसे मॉइश्चराइज करता है। साथ ही यह आपके चेहरे पर चमक लाने का कार्य भी करता है।

यहां पर हमने आपको भारत में सर्वश्रेष्ठ गुलाब जल ब्रांड के बारे में बताया साथ ही हमने आपको इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास भी किया है। यह लेख हमने प्रत्येक गुलाब जल की ब्रांड की खरीद के हिसाब से लिखा है जो गुलाब जल का ब्रांड सबसे ज्यादा खरीदा गया है उसे ही हमने सर्वश्रेष्ठ बताया है।

किसी भी चीज को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य करें। 

 

You may also like

4 comments

nandni सितम्बर 10, 2024 - 5:15 अपराह्न

गुलाब जल को रात में लगा कर सो सकते है इसका मुझे कुछ बताओ

Reply
naresh seni सितम्बर 10, 2024 - 5:17 अपराह्न

गुलाब जल के बारे में आपने अच्छा बताया है ऐसी जानकारी और लेकर आयो

Reply
ashu kumari सितम्बर 16, 2024 - 12:38 अपराह्न

गुलाब जल लगाने के लिए इसके घरेलू उपाय बताओ वैसे जानकारी अच्छा बताया है पर गुलाब जल की और क्या क्या जानकारी हो सकती है उसके लिए भी कुछ जानकरी बताओ

Reply
dheeraj rawat सितम्बर 16, 2024 - 12:41 अपराह्न

गुलाब जल में क्या क्या चीज़े डाल सकते है और कितने समय तक गुलाब जल को लगा कर रख सकते है उसके लिए कुछ बताओ

Reply

Leave a Comment