Home » भारंगी से करें अपनी एलर्जी का इलाज

भारंगी से करें अपनी एलर्जी का इलाज

by Dev Pawar

भारंगी छोटा सा पौधा होता है जिसके बारे में जानते तो सभी लोग हैं लेकिन इसकी पहचान सभी लोगों को नहीं होती है। आप यह कह सकते हैं कि यह पौधा देखने में जितना ज्यादा छोटा होता है उतनी ज्यादा इसके फायदे देखने का मिलते हैं। नीचे हम आपको इस पौधे से होने वाले फायदे के अलावा इस पौधे से संबंधित और भी प्रश्नों के उत्तर देने जा रहे हैं।

भारंगी के फायदे

क्या आप भी भारंगी के पौधे के बारे में जानते हैं। लेकिन आपको यह नहीं पता कि आप इसका उपयोग किन-किन रोगों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। तो नीचे हम आपको भारंगी के फायदे के बारे में ही विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

 Bharangi ke fayede

* सिर दर्द: यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा सिर दर्द से पीड़ित है या फिर उसे माइग्रेन की समस्या है तो आप भारंगी के पौधे की जड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको भारंगी की जड़ों का पाउडर बना लेना है और इसमें पानी मिलाकर इसका एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करना है अब आपको इस पेस्ट को अपने माथे पर लगाना है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सिर बहुत ज्यादा हल्का महसूस होता है और आपको सिर दर्द में माइग्रेन दोनों की समस्या में राहत मिलती है।

ध्यान दे : बेल फल की दुनिया बिल्व पौधे के रहस्य और इसकी उपचारात्मक शक्तियों का खुलासा

* जोड़ों के दर्द में: यदि किसी व्यक्ति के जोड़ों में बहुत ज्यादा दर्द रहता है और वह घर के कार्य भी ठीक से नहीं कर पाता तो भारंगी का इस्तेमाल करने से आपको काफी राहत मिल जाएगी। क्योंकि इसमें सूजन रोधी गुण भी पाए जाते हैं और दर्द निवारक गुण भी पाए जाते हैं यह आपको अर्थराइटिस जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद साबित होगा। 

* स्किन के लिए: यदि आप भी चमकदार और गोरी त्वचा चाह रहे हैं तो यकीनन आपको इसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। क्योंकि इसमें ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से निखारने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको भारंगी के पत्तों और इसकी जड़ों को पेस्ट तैयार कर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। यह आपको एक बेदाग त्वचा प्रदान करने में मदद करेगा।

* श्वास रोग में: व्यक्ति को सांस से संबंधित बहुत सी समस्या हो सकती है जैसे कि अस्थमा और आर्थराइटिस। बता दे कि सांस संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या से लड़ने में आप इस पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ सकते है : चव्य पौधा-वानस्पतिक नाम, उपयोग, लाभ और अधिक

* फोड़े फुंसी में: भारंगी का इस्तेमाल आप फोड़े फुंसी से लड़ने में भी कर सकते हैं। क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी दोनों ही गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होते हैं। यदि यह गुण आपकी त्वचा को मिलते हैं तो आपको फोड़े फुंसी नहीं होते हैं। आपको चेहरे के मुंहासे से भी छुटकारा मिल जाता है।

* बुखार: क्योंकि इसमें एंटीपायरेटिक गुण पाए जाते हैं यही कारण है कि यह आपकी बॉडी के टेंपरेचर को कम करने में भी मदद करते हैं  इसीलिए आप इसका इस्तेमाल बुखार के दौरान भी कर सकते हैं। यह आपको सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षणों से लड़ने में भी मदद करेगा।

भारंगी से करे एलर्जी ठीक

यदि आप भारंगी का इस्तेमाल एलर्जी को ठीक करने के लिए कहां करना चाहते हैं तो वह एक सही ऑप्शन होगा। क्योंकि यह आपकी मदद एलर्जी को दूर करने में कर सकता है। यह आपकी त्वचा से संबंधित एलर्जी को भी दूर कर सकता है और स्वास्थ्य रोग से संबंधित एलर्जी को भी दूर कर सकता है। बस आपको यह पता होना चाहिए कि आपको इसका इस्तेमाल किस प्रकार की एलर्जी में किस तरह से करना है। 

भारंगी के लक्षण 

नीचे हम आपको भारंगी के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप इस पौधे की पहचान आसानी से कर सके 

 Bharangi ke lakshan

* यह पौधा कांटेदार झाड़ी के रूप में पाया जाता है। 

* इस पौधे की लकड़ी बहुत ही ज्यादा हल्की होती है 

* इस पौधे पर आपको बैंगनी रंग के फूल देखने को मिलेंगे और यह फूल 12 माह मिलते हैं।

* आप औषधि बनाने के लिए इसके तने, पत्तियां, जड़ों, फूलों सभी का उपयोग कर सकते हैं यही इसकी खास बात है।

जानिए : बकुल वृक्ष इसके उपयोगऔर फायदे

* इस पौधे के फल हरे रंग के होते हैं जिन पर सफेद रंग की धारियां भी होती है यह आकार में गोल होते हैं। यदि यह फल पक जाते हैं तो यह स्वाद में बहुत ज्यादा मीठे हो जाते हैं।

* बता दे कि इसकी पत्तियां भी कांटेदार होती हैं और झिल्लियां भी इसके पत्तियों में होती हैं। 

एलर्जी में भारंगी का उपयोग कैसे करे?

यदि आप भारंगी के पौधे का इस्तेमाल कर अपनी एलर्जी से छुटकारा पाना चाह रहे हैं तो यह काफी आसान हो सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है। बस आपको पता होना चाहिए कि आपको इस पौधे का इस्तेमाल किस तरीके से करना है। 

 Bharangi ke upyog

* काढ़ा: आप चाहे तो इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं एलर्जी को दूर करने के लिए आपको इसका सेवन दिन में दो बार करना चाहिए। 

* तेल: भारंगी की पत्तियों का तेल बनाकर इसे एलर्जी वाले हिस्से पर दिन में दो बार लगाना चाहिए ऐसा करने से आपको एलर्जी से छुटकारा मिलना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़े : भृंगराज के उपयोग क्या हैं

* पाउडर: यदि आप भारंगी की पत्तियों को धूप में सूखा लेते हैं और इसके बाद पीसकर इसका पाउडर बना लेते हैं। इसके बाद नियमित रूप से एक गिलास पानी के साथ इसकी एक चम्मच लेना शुरू करते हैं तो आपको एलर्जी के लक्षणों से भी छुटकारा मिल जाता है।

* चाय: आप चाहे तो इस पौधे की पत्तियों की चाय दिन में दो बार पी सकते हैं ऐसा करने से आपको एलर्जी में काफी हद तक राहत मिलती है।

यदि आपको भारंगी के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाव देना है तो वह आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। इसके अलावा यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको भी पहले किसी आयुर्वेदाचार्य से अवश्य पूछना चाहिए। क्योंकि हर बीमारी में इसका इस्तेमाल अलग तरीके से किया जाता है। हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को किसी भी प्रकार की आयुर्वेदिक चिकित्सा संबंधित सलाह न माना जाए।

You may also like

Leave a Comment