प्रत्येक महिला चाहती है कि उसके बाल सुंदर और सिल्की बने रहे। इसके लिए वह विभिन्न शैंपू और घरेलू नुस्खे प्रयोग में लाती है लेकिन बालों के लिए आयुर्वेदिक उपचार अपनाना ही सबसे ज्यादा अच्छा रहता है। ऐसा ही एक तरीका है भृंगराज पाउडर। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बालों के लिए भृंगराज पाउडर से क्या फायदे होते हैं और इसका इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाना चाहिए।
बालों के लिए भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल
यदि आप भी चाहते हैं कि आपके बालों का विकास हो और आपके स्कैल्प स्वस्थ बने रहे तो आपको भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं कि भृंगराज पाउडर कैसे आपके बालों को फायदा पहुंचता है।
* भृंगराज के तेल में बहुत से विटामिन पाए जाते हैं और बहुत से खनिज भी पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बालों को मैग्निशियम, कैलशियम, आयरन, विटामिन ए और विटामिन डी जैसे सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं। यह आपके बालों को पोषण तो देगा ही साथ ही आपके स्कैल्प को भी मजबूत बना देंगे।
आईए जानते हैं: ब्राह्मी चूर्ण (Brahmi Powder) के उपयोग से होने वाले फायदे
* यदि भृंगराज के तेल को तिल के तेल के साथ मिक्स करके बालों में लगाया जाए तो इसके अनेक फायदे देता है क्योंकि इससे यह आपके बालों का झड़ना भी रोक देता है और आपके गंजेपन की समस्या से भी राहत दिलाता है। लोग इस मिश्रण का इस्तेमाल बालों के लिए पुराने समय से करते आ रहे हैं और इसके बाद से वास्तविक साक्ष्य भी देखने को मिले हैं।
भृंगराज पाउडर का बेहतरीन इस्तेमाल
भृंगराज पाउडर से बालों की मजबूती के लिए है बल्कि बालों से जुड़ी बहुत ही समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
* यदि आप भृंगराज पाउडर को आंवलें के पाउडर के साथ मिक्स कर अपने बालों में लगाती है तो आपके बालों से डेंड्रफ की समस्या का हमेशा के लिए छुटकारा हो जाएगा और आप इन दोनों को मिक्स करने के लिए यदि खट्टे मट्ठे का उपयोग करेंगे तो और भी ज्यादा अच्छा होगा।
आपको इस पेस्ट को बनाने के बाद अपने स्कैल्प पर लगाना है आप चाहे तो स्कैल्प पर ना लगा कर सिर्फ टॉप पर भी लगा सकती है यह सफेद बालों की समस्याओं के लिए भी फायदेमंद साबित होगा इसे। लगाने के बाद 45 मिनट तक रखिए और फिर किसी भी हर्बल शैंपू से इसे धो दीजिए।
* शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि आप तिल के तेल में भृंगराज के पाउडर को मिलाकर लगाते हैं तो आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे जी हां जो व्यक्ति सफेद बालों की समस्या से जूझ रहा है वह यह तरीका अपना सकता है इसे बनाने के लिए आपको पहले तिल के तेल को हल्का सा गर्म करना है और उसमें भृंगराज के पाउडर को मिला देना है।
जानिए और लीजिये : टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
इसके बाद इन दोनों ही चीजों को अच्छी तरह से गर्म करना है जिससे कि यह काला काला नजर आने लगे। इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए जब यह ठंडा हो जाएगा तो आपको एक थिक पेस्ट मिलेगा जो आपको अपने स्कैल्प पर लगाना है। इसे भी 45 मिनट तक लगा कर रखना है और फिर शैंपू से धो देना है।
लड़के भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लड़के इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं। महिलाएं भी इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकती है यह महिला और पुरुष दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होता है।
बालों में भृंगराज के पाउडर का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
यदि आप भृंगराज के पाउडर के माध्यम से अपने बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाना चाह रहे हैं तो आपको इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में अवश्य पता होना चाहिए।
* सबसे पहले आपको भृंगराज का पाउडर लेकर इसे तेल या फिर पानी के साथ मिला लेना है और इसका एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लेना है।
देखिये: चंद्रप्रभा वटी के फायदे व् नुक्सान की पूरी जानकारी।
* इस पेस्ट को आपको अपने सिर की त्वचा और बालों दोनों पर बराबर लगाना है। लगाने के बाद आपको कुछ मिनट तक अपने सिर की मालिश भी करनी है याद रहे मालिश गोलाकार गति में ही कीजिए और मालिश को धीरे-धीरे करना है जिससे कि आपके रक्त का संचार बढ़ जाए।
* इसके बाद आपको इस 30 मिनट लगा कर छोड़ देना है जिससे कि इसमें मौजूद सभी पोषक तत्व आपके बालों की गहराइयों में पहुंच जाए।
* 30 मिनट के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो दीजिए। इसके बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक या फिर दो बार करना चाहिए।
इस लेख में हमने आपको बताया कि बालों के लिए भृंगराज पाउडर का क्या महत्व है और यह किस प्रकार से आपके बालों की रक्षा करता हैं तथा उन्हें किस प्रकार से सुंदर बनाते हैं। लेकिन आपको किसी भी प्रकार के पदार्थ का इस्तेमाल अपने बालों पर बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
9 comments
बालों के लिए कुछ ऐसा जानकारी बताओ जिससे मेरे बाल कभी टूटे नहीं और डैंड्रफ न हो
मेरे बाल ज्यादा रूखे से रहते है और बालो का झड़ना भी ज्यादा हो गया है सभी उपाय कर लिए कुछ हो नहीं पा रहा है कुछ जानकारी डालो
मेरे बाल नहाते वक्त टूटने लगते है कोई अच्छा इलाज बताओ
मुझे डैंड्रफ बहुत होता है जड़ से डैंड्रफ मिटाने के लिए कुछ जानकारी बताइए भृंगराज पाउडर की अच्छी जानकारी बताइए और डेंड्रफ की भी जानकारी लेकर आई ताकि मेरे बाल रूखे-सूखे ना हो और अच्छे से रहे
हम घर पर बाल स्ट्रेट कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी कुछ दीजिए ताकि हमें बाहर पैसे ना देने पड़े क्योंकि बाहर पैसे देने से भी फायदा नहीं होता और बाल भी अच्छे नहीं होते और खराब हो जाते हैं घर पर ही स्टेट बालों का कुछ इलाज बताइए
मेरे बाल बहुत टूटते हैं और उड़ते भी हैं तो उन बालों को कैसे बचाया जाए की जानकारी हमें उसे बताइए ताकि बाल टूटना बंद हो और झड़ना भी बंद हो
भृंगराज पाउडर बालों के लिए अच्छा बताया है इस पाउडर की जानकारी काफी दिनों से मैं अच्छी तलाश में था बहुत-बहुत धन्यवाद भृंगराज पाउडर की जानकारी देने के लिए
क्या हम बालों में नीम के पानी में कोई भी शैंपू ऐड करके लगा सकते हैं इसकी जानकारी हमें दीजिए
मेरे बाल ज्यादा झड़ते हैं और ग्रोथ भी नहीं हो पा रही है बालों के लिए कुछ ऐसी जानकारी बताइए जो डेंड्रफ भी जड़ से खत्म हो जाए और बाल भी झड़ना बंद हो जाए