Home » आसन पौधे के आयुर्वेदिक गुण

आसन पौधे के आयुर्वेदिक गुण

by Dev Pawar

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां कितनी शक्ति रखती है इस बात को सभी जानते हैं और अब धीरे-धीरे लेकर अधिकतर लोगों ने आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां को अपनाना भी शुरू कर दिया है। ऐसी बहुत सी जड़ी बूटियां है जिनका इस्तेमाल लोग विभिन्न बीमारियों के लिए करते हैं और अपने दैनिक जीवन में भी करने लगे हैं। आसान पौधा एक ऐसा ही पौधा है। वास्तव में आयुर्वेद में आसन पौधे को जादुई पौधा कहना गलत नहीं होगा। यहां हम आपको आसन पौधे के आयुर्वेदिक गुणों के बारे में बताएंगे। 

आसन पौधा क्या है?

किसी भी पौधे और वृक्ष के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि आखिर वह पौधा किस तरह का दिखता है और वह क्या है। 

asan podha kya hai

मालाबार किनो पेड़ के नाम से इस पौधे को अधिकतर लोग जानते है। यह 10 से 15 मीटर ऊंचा तक हो सकता है। इसकी पत्तियों के किनारे लहरदार होते हैं जो देखने में बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : अनार: आयुर्वेद में दाड़िमा के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ

आप कह सकते हैं कि इसका तन धुआंधार होता है और दरें उर्ध्वकार होती है। इसकी फलियां में दो बीज पाए जाते हैं और इसके बीज का रंग पीला होता है।

आसन पौधे के लाभ

अब हमें यह अंदाजा लग गया है कि यह वृक्ष किस प्रकार का दिखता है और इसे भारत में किस नाम से जाना जाता है तो अब हमारे लिए यह बात जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर आसन पौधे के लाभ क्या है। बहुत प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : विटामिन डी के मुख्य स्रोत: किन चीजों का करें सेवन किनका करें बहिष्कार

* आयुर्वेदाचार्य बवासीर की बीमारी में इस पौधों का इस्तेमाल करते हैं। 

* इस पौधे में सूजन रोधी गुण पाए जाते हैं यही कारण है कि यह शरीर के किसी भी हिस्से पर सूजन आने के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। 

asan podha ke labh kya hai

* आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन डायबिटीज वाले मरीजों के लिए यह सबसे अच्छी आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है।

* बालों की हेल्थ के लिए भी यह पौधा बहुत ज्यादा अच्छा होता है।

ध्यान दे  : अप्रिकॉट के फायदे और तासीर

* जो लोग मोटापे से जूझ रहे हैं यह है उन्हें भी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि यह आपके शरीर के अतिरिक्त वसा को कम करने में आपकी मदद करता है जिससे आप पतले होने लगते हैं।

* स्किन से संबंधित समस्याओं के लिए भी इस पौधे को इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। 

* किसी भी प्रकार के घाव को भरने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। 

यह जानकारी भी प्रयास करे : सफेद पेठा खाने के फायदे और नुकसान

* यदि आप रक्त शोधक गुण चाह रहे हैं तो आप इस पौधे का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।

आसन पौधे से होने वाले नुकसान

जहां एक तरफ इस पौधे को इस्तेमाल करने के बहुत से लाभ होते हैं वहीं दूसरी ओर इस पौधे को इस्तेमाल करने से व्यक्ति को कई हानिकारक दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसी क्रम में हम आपको आसन पौधे से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। 

asan podha ke nukshan kya kya hote hai

* इस पौधे को इस्तेमाल करने के बाद आपको अचानक से ब्लड शुगर में गिरावट का एहसास हो सकता है। 

* पौधे का इस्तेमाल कभी भी कब्ज के इलाज के लिए नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे कब्ज की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। 

आसन पौधे का सेवन किस किस रूप में किया जा सकता है?

आसन पौधे के आयुर्वेदिक गुणों के बारे में जानने के बाद आपके लिए यह जरूरी है कि आप यह जाने की आसन पौधे का इस्तेमाल किस-किस रूप में किया जा सकता है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : मूंग की दाल खाने के फायदे और नुकसान

* यदि आप इसके चूर्ण का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको उसका इस्तेमाल गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए।

* यह कैप्सूल के रूप में भी मौजूद है आप इसके कैप्सूल का इस्तेमाल भी गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं। बाकी आप तो आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह के हिसाब से लेना चाहिए। वैसे इसका कैप्सूल दिन में दो बार लिया जाना चाहिए लेकिन किसी भी दवा की खुराक मरीज की स्थिति और उम्र आदि जैसे कारकों पर निर्भर करती है।

ध्यान दे : बटर फ्रूट कैसे खाया जाता है और इसे खाने के अविश्वसनीय फायदे

इसीलिए आपको इसके कैप्सूल का इस्तेमाल कितनी मात्रा में करना है या फिर चूर्ण का इस्तेमाल कितनी मात्रा में करना है यह हमेशा डॉक्टर से पूछने के बाद में इस्तेमाल करना चाहिए। 

asan podhe ka sevan kase kiya jata hai

* इस पौधे की हृदय की लकड़ी को बहुत ही अच्छा माना जाता है इसीलिए आप इससे बने हुए गिलास का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप इससे बने हुए गिलास का इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर को बहुत सी बीमारियों से दूर रहने में मदद मिलती है। आपको रात को सोते वक्त इसमें पानी भर कर रख देना चाहिए और इस पानी का इस्तेमाल तब करना चाहिए जब यह आपको भूरे रंग का दिखने लगे। आपको इसका इस्तेमाल हमेशा छान कर करना चाहिए। 

जानिए : अपने ग्रीष्मकालीन मेनू को रिफ्रेश करे? नारियल पानी को शामिल करने के 5 रचनात्मक तरीके

आसन पौधे के आयुर्वेदिक गुणों के बारे में जानकर अब आप इस पौधे का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। लेकिन आपको ऐसा किसी अच्छे आयुर्वेदाचार्य से पूछने के बाद ही करना चाहिए। साथी आपको इसके गुना के अलावा इसके नुकसान की और भी ध्यान देना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment