आपने अपने जीवन में कई बार अरग्वधा का नाम सुना होगा। कई लोग बालों के लिए इसका इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं तो बहुत सी बीमारी से लड़ने में भी इस का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। आज के इस लेख में हम आपको अरग्वधा के पौधे से होने वाले चिकित्सा लाभों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
अरग्वधा के पौधे के चिकित्सा लाभ क्या-क्या है?
अरग्वधा कोई नया पौधा नहीं है यह बहुत पहले से ही हमारे आयुर्वेदाचार्य द्वारा इस्तेमाल किया जाता रहा है और इसके बहुत से लाभ भी देखने को मिलते हैं।
ध्यान दे : देवदार के औषधीय गुण, फायदे, उपयोग व नुकसान
* वात रोगों के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर हम यह कह सकते हैं की वात रोगों में भी यह बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं और आपको वात रोगों से मुक्ति दिलाने का कार्य भी करता है। एनाल्जेसिक एक वाहतर गुण होता है यही कारण है कि यह वात रोग से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करता है।
* कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए यह बहुत ज्यादा उपयोगी माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा कब्ज हो गया है तो वह इस पौधे का इस्तेमाल कर सकता है इससे उसे काफी राहत मिलती है इससे उसे मल त्याग करने में आसानी होती है। इसके लिए आपको इसकी फली के गूदे को रात भर पानी में भिगोने के बाद इस्तेमाल करना है आपको कुछ ही दिनों में मल त्याग करने की समस्या से बिल्कुल निजात मिल जाएगा।
अरग्वधा के पौधे का उपयोग दवा के रूप में
बहुत सी ऐसी दवाई है जिनमें अरग्वधा को मिलाया जाता है। यह दवाई आमतौर पर आयुर्वेदिक होती हैं और इनका इस्तेमाल बहुत पहले से किया जाता रहा है।
जानिए : अपामार्ग के पौधे के चिकित्सीय उपयोग व इससे होने वाले लाभ
* ज्वारनाशक के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है आज से ही नहीं बल्कि बहुत समय पहले से ही ज्वारनाशक के रूप में इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है जी हां यह बुखार को जड़ से खत्म करने के लिए जाना जाता है।
इतना ही नहीं यह पुराने से पुराने बुखार को खत्म करने के लिए भी इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है। आप किसी आयुर्वेदिक आचार्य से सलाह लेने के बाद आज ही इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : रोजमेरी को हिंदी में क्या कहते है? Rosemary के बारे में संपूर्ण जानकारी
* यदि नवजात शिशु के स्किन पर फुंसियां या छाले हो गए हैं तो आपको इस बेल के पत्ते लेने हैं और उन्हें गाय के दूध में मिलाकर पीस लेना है। इसके बाद आपको उन फुंसियों और छालों पर इसलिए को लगा देना है आपकी नवजात शिशु को कुछ ही दिनों में राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।
दवा के रूप में अरग्वधा
दवाई के रूप में अरग्वधा का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि बहुत समय पहले से किया जाता है और लोग उसका खूब फायदा भी उठाते हैं और वास्तव में इसके बहुत से फायदे देख भी गए हैं।
यह भी पढ़े : कटेरी (कंटकारी) के फायदे और नुकसान
* यह एक अच्छे सूजन रोधी गुण लिए हुए हैं। यदि आप किसी भी प्रकार की सूजन का समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो निश्चित रूप से यह पौधा आपको फायदा पहुंचा सकते हैं लोग इसका इस्तेमाल एक बेहतर सूजन रोधी के रूप में करते आए हैं।
* यदि किसी व्यक्ति की नाक में छोटी-छोटी फुंसियां हो गई है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए आपको इस बेल की तने और पत्तियों को साथ में मिलाकर पीस लेना है और उस लेप को छोटी-छोटी फुंसियों पर लगाना है।
अरग्वधा के चिकित्सीय लाभ
अरग्वधा के चिकित्सा लाभ बहुत ज्यादा है और इन सभी के बारे में चर्चा करना यहां पर संभव नहीं है। लेकिन हमने आपके ऊपर कुछ लाभ बताएं हैं और कुछ नीचे बताने जा रहे हैं।
आप यह भी पढ़ सकते है : धातकी का पौधा – जानिए इसकी विशेषताएं, उपयोग, व इसे कैसे पहचाने
* यदि किसी व्यक्ति को त्वचा की समस्या है यानी कि उसकी त्वचा किसी प्रकार के त्वचा रोग से घिरी हुई है तो वह अरग्वधा का इस्तेमाल करना सकता है। यह बात बहुत से डॉक्टर और आयुर्वेदाचार्य भी कह चुके हैं कि त्वचा की समस्या में अरग्वधा बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।
* मुंह के छालों की समस्या में भी अरगवधा के फायदे देखे गए हैं। आपको इसका मज्जा लेना है और उसे धनिए के साथ पीस लेना है। इसके बाद इसमें थोड़ा सा कत्था मिला लीजिए और उसे मुंह में डालकर चूसते रहे आपके मुंह के छालों की समस्या से राहत मिलने शुरू हो जाएगी।
लिंक से जानकारी हासिल करे : लिली फ्लावर (Lily Flower) को हिंदी में क्या कहते है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी
* किसी भी प्रकार के घाव को भरने में भी यह फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आपको इस गाय के दूध में मिलाकर पीसना है और इस लेप को घाव पर लगाना है ऐसा करने से आपका घाव भरना शुरू हो जाता है।
इस लेख में हमने आपको अरग्वधा के पौधे से जुड़ी बहुत सी जानकारी देने का प्रयास किया है। हमने आपको अरग्वधा के पौधों के चिकित्सीय लाभ के बारे में भी बताया है इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में बहुत पहले से ही किया जाता रहा है और इस पौधे के हर हिस्से का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले किसी आयुर्वेदाचार्य से पूछ लें।