आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति अपना हर दिन अधिकतर कंप्यूटर पर कार्य करते हुए ही बिताता है या फिर वह स्मार्टफोन देखता है या फिर टीवी देखता रहता है। कम शब्दों में कहा जाए तो डिजिटल युग में व्यक्ति का स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यही कारण है कि आजकल के बच्चों की आंखें भी बहुत जल्दी खराब हो जाती है इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए कौन सा चश्मा लगाना सही है।
कंप्यूटर पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छा चश्मा
यदि आप कंप्यूटर पर काम करते हैं और एक अच्छे कंप्यूटर चश्मे की तलाश में है तो आप इसे डॉक्टर की सलाह से भी बनवा सकते हैं। वैसे हम सामान्य जानकारी दे तो बता दे कि कंप्यूटर के चश्मा बहुत प्रकार के लेंस के रंगों में आते हैं और इनमें कोटिंग भी एक से ज्यादा होती है।
लेंस के रंग और कोटिंग्स पर ही यह निर्भर करता है कि वह नीले बैंगनी प्रकाश को फिल्टर कर आपकी आंखों की रक्षा करें।
ध्यान दे : भारत में सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस कौन से हैं?
* ऐसे व्यक्ति जो की नीली लाइट को फिल्टर करने के लिए चश्मे की तलाश में है उन्हें या तो पीले रंग के या फिर अंबर रंग के लेंस खरीद लेने चाहिए। यह दोनों ही लेंस ऐसे होते हैं जो नीली रोशनी को आपकी आंखों तक पहुंचाने के पहले ही सोख लेंगे।
* यदि आप इन चश्मों को उनके नाम से खोजना चाह रहे हैं तो बता दे कि यह चश्मा बाजार में ब्लू लाइट ब्लॉकिंग चश्मा, ब्लू ब्लॉक्स या फिर ब्लू लाइट फिल्टर चश्मा के नाम से जाने जाते हैं। कम शब्दों में लोग इन्हें यह कहते हैं कि कंप्यूटर की रोशनी को फिल्टर करने वाले चश्मा।
कंप्यूटर उपयोग करते वक्त कौन सा चश्मा लगाए?
अब तक आपको थोड़ा बहुत अंदाजा तो लग गया होगा कि एक कंप्यूटर उपयोगकर्ता को कौन से चश्मा का इस्तेमाल करना चाहिए।
* यदि आप नीली फिरोजी रोशनी को पूरी तरह से फिल्टर करना चाहते हैं तो आपको या तो गहरी अंबर रंग का या फिर नारंगी रंग के लेंस का उपयोग करना चाहिए क्योंकि नीली फिरोजी रोशनी बहुत सी देखने से संबंधित समस्याओं को उत्पन्न कर सकती हैं।
यह भी पढ़े : कौन सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है
* लोगों द्वारा टिंटेड लेंस का भी उपयोग किया जाता है। लेकिन यह सभी के लिए नहीं बनाए जाते हैं यह आर पार दिखने वाले लेंस होते हैं जो की नीली और बैंगनी रोशनी को फिल्टर करने में मदद करते हैं। हां अगर आप इन्हें पूरे दिन उपयोग करेंगे तो यह एक बहुत अच्छा विकल्प साबित होते हैं। लेकिन यदि आप कंप्यूटर चश्मा बनवाना चाह रहे हैं तो इसमें एंटी रिफ्लेक्टिंग कोटिंग करवाना बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
कंप्यूटर चश्मों के कुछ बेहतरीन विकल्प
अब तक हमने आपको ऐसे विकल्पों के बारे में बताया है जिनमें आपको खुद से चश्मे बनवाने होंगे। लेकिन नीचे हम आपको कुछ रेडीमेड विकल्पों के बारे में भी अवश्य बताएंगे।
* पीपर्स शोबिज
जो व्यक्ति कंप्यूटर चश्मे की तलाश में है। उनके लिए यह बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि यह एक ओवर साइज फैशनेबल फ्रेम है और इसमें बोधगम्य टिंट इस्तेमाल किया गया है जो कि आपकी नीली और बैंगनी रोशनी को 40% तक फिल्टर कर देगा। यह टिंट बहुत मुश्किल से मिलता है।
इसके ग्लास में एंटी रिफ्लेक्टिव और एंटी स्क्रैच कोटिंग भी की जाती है। यह बहुत ही हल्का है और इसमें बहुत से रंग भी मौजूद है इसका लेंस +1.0 से + 3.0 की आवर्धन क्षमता वाला है।
अन्य जानकारी : भारत में पाए जाने वाले फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ
* फोस्टर ग्रांट अरूबा किड्स ब्लू लाइट ग्लासेस: जो व्यक्ति अपने बच्चों के लिए कंप्यूटर चश्मे की तलाश में है उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होगा। क्योंकि यह बच्चों को हंड्रेड परसेंट UVA और UVB किरणों से सुरक्षा प्रदान करेगा। साथ ही यह नीली बैंगनी रोशनी को भी 30% तक फिल्टर कर देगा।
* गुन्नार इंटरसेप्ट: यह चश्मा प्रिस्क्रिप्शन और बिना प्रिस्क्रिप्शन दोनों के बन सकते हैं इसमें चार प्रकार के अलग-अलग फिल्टरिंग लेंस टेंट लगे होते हैं और यह बहुत उच्च श्रेणी के रेट्रो ब्लैक फ्रेम इंडोर और आउटडोर दोनों के उपयोग के लिए आता है। इसमें एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग की गई होती है। इसके अलावा इसमें एंटी स्क्रैच कोचिंग भी की गई होती है। इसके लेंस – 6 से लेकर +5 तक के प्रिस्क्रिप्शन में सक्षम होते हैं।
यदि आप भी बहुत ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या फिर स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा है तो आपको कंप्यूटर का चश्मा अवश्य लगाना चाहिए। इस लेख में आपको यह तो पता चल ही गया है कि कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए कौन सा चश्मा लगाना सही है या फिर कंप्यूटर उपयोगकर्ता को कौन सा चश्मा इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी प्रकार का चश्मा डॉक्टर के सलाह के बाद ही इस्तेमाल करना शुरू करें।