Home » भारत में सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस कौन से हैं?

भारत में सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस कौन से हैं?

by Dev Pawar

क्या आपकी आंखों में भी मोतियाबिंद है और आप इनके ऑपरेशन के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस के बारे में भी अभी से सोच लेना चाहिए। जी हां, मोतियाबिंद के मरीज के लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी होता है। आइए हम आपकी मदद करते हैं और बताते हैं कि भारत में सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस कौन से हैं। 

भारत में कांटेक्ट लेंस का सबसे अच्छा ब्रांड 

sabse acha lans kaha milta hai

एक अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस का चुनाव भी बहुत ज्यादा जरूरी होता हैं। जिससे कि भविष्य में आपकी आंखों में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और आप अच्छे से देख पाएं साथ ही आपकी आंखें किसी भी प्रकार की समस्या का शिकार ना हो।

* मोनोफोकल लेंस: यही वह लांस है जिन्हें भारत में सबसे अच्छा कॉन्टैक्ट लेंस बताया जाता है। और डॉक्टर द्वारा भी इन्हें हीं ज्यादातर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इस लेंस का फायदा यह होता है कि आप इस लेंस का इस्तेमाल करने से पास या दूर का तो देख सकते हैं लेकिन दोनों को एक साथ नहीं देख सकते। इसका कारण यह है कि इन लेंस के केंद्र के भाग में एक अपवर्तक शक्ति पाई जाती है।

कौन सा –फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है

यहां पर एक बात ध्यान देने योग्य है कि यदि आप इस लेंस को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अपनी आंखों पर लगवाते हैं तो भी आपको अपने मोतियाबिंद के ऑपरेशन से पहले वाले चश्मे की जरूरत होगी। जो की आपको देखने के लिए चाहिए होता होगा या फिर पढ़ने के लिए।

इस लेंस को इस्तेमाल करने के फायदे: यदि किसी व्यक्ति को दूर दृष्टि की समस्या होती है तो वह इसका उपयोग कर सकता है और इससे उसे काफी फायदा होता है। इसकी खास बात यह भी है कि इसमें आपको अपने बजट के हिसाब से लेंस चुनने की इजाजत भी मिल जाती है क्योंकि इसमें विदेशी और भारतीय श्रेणी दोनों ही शामिल है। 

lans kitne parkar ke hote hai

इस लेंस को क्यों नहीं चुनना चाहिए?: कुछ लोगों का यह प्रश्न भी होता है कि इस लेंस के चुनने के कौन से नुकसान हो सकते हैं या फिर इस लेंस को क्यों नहीं चुनना चाहिए? 

ऐसे लोगों को हम यह बता दे कि इस लेंस को चुनने का सबसे बड़ा नुकसान तो यह ही होता है कि आपको इस लेंस को लगवाने के बाद भी चश्मा लगाने की जरूरत पड़ती है जो अधिकतर लोग नहीं लगाना चाहते। 

भारत में बिकने वाले सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस कौन से हैं? 

आजकल बहुत से लोग चश्मे को उतारने के लिए कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने लगे हैं। क्योंकि चश्मा लगाना सभी को पसंद नहीं होता और कांटेक्ट लेंस को लगाने से एक फायदा यह भी होता है कि आपको चश्मे की तरह इन्हें साथ लेकर नहीं चलना होता है। 

* Bausch & Lomb Softens 59 Monthly Disposable Contact Lenses: यदि आप एक अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस की तलाश में हो तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल काफी देर तक भी कर सकते हैं और इससे आपको आंखों से पानी नहीं आएगा। साथी ही आपकी आंखें लाल भी नहीं होगी।

देखिये : हींग के इस्तेमाल से होने वाले फायदे और नुकसान

कुछ लोगों को लेंस लगाने के बाद आपको आंखों में जलन की समस्या होती होगी वह भी इस लेंस से नहीं होती है। यह लेंस बजट के अंदर भी आ जाता है इसकी कीमत में 999 रुपए है और जिसे आप लेंसकार्ट से खरीद सकते हैं। यह लेंस पारदर्शी अंगों में आता है और यह आपको सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाने का कार्य भी करता है।

lans kaha se khride

* ACUVUE 1-DAY MOIST – Daily Disposable Eye Lens: यह एक ऐसे कॉन्टैक्ट लेंस है जो भारत के अलावा विदेश में भी अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए हैं। इस लेंस में भी आपको सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाने वाले फीचर्स मौजूद हैं बल्कि यह तो आपको और ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं।

आप इन्हें भी लेंसकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। इस लेंस की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि यह आपकी आंखों की नमी को बहुत लंबे समय तक बरकरार रखने में मदद करता है।

* O-LENS Russian Velvet Blue Coloured  Lens For Eyes: इस लेंस की सबसे बात खास बात यह होती है कि पिगमेंट आपकी आंखों के    कार्निया को डायरेक्ट नहीं छूता है। क्योंकि इसमें पहले से ही ऐसे फीचर्स मौजूद होते हैं जो इसे पिगमेंट को डायरेक्ट टच करने की इजाजत नहीं देते हैं।

यह सूरज और कंप्यूटर की रोशनी को भी रोकने का कार्य करता है यह उनके हानिकारक किरणों को आपकी आंखों तक नहीं पहुंचने देता।

इस लेख के माध्यम से हमने आपको भारत में सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस के बारे में बताया। इन लेंस का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर सबसे ज्यादा देते हैं। लेकिन हम इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह नहीं बता रहे हैं आपको किसी भी प्रकार के लेंस का इस्तेमाल करने से पहले आंखों के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। 

 

You may also like

Leave a Comment