Home » केलिव स्ट्रॉन्ग सिरप (Keyliv Strong Syrup) के उपयोग ,लाभ और हानि के साथ संपूर्ण जानकारी

केलिव स्ट्रॉन्ग सिरप (Keyliv Strong Syrup) के उपयोग ,लाभ और हानि के साथ संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको केलिव स्ट्रांग सिरप के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इस लेख के माध्यम से आप इस सिरप के सभी लाभ, उपयोग, हानि के साथ ही और भी जानकारी जान पाने में सक्षम होंगे। 

केलिव स्ट्रांग सिरप के लाभ

यह सिरप बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलना संभव नहीं है। इस सिरप को एक आयुर्वेदिक सिरप के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया है।

Keyliv Strong Syrup ke fayde

इस सिरप में पुदीना, तुलसी, काल मेघ, भृंगराज, अर्जुन और गिलोय जैसी बहुत सी जड़ी बूटियां पाई जाती हैं इस सिरप का मुख्य उपयोग लीवर के रोग के लिए किया जाता है नीचे हम आपको इसके सभी उपयोगों के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

इसके अलावा आप यहाँ पर alkasol syrup uses in hindi में विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते है

केलिव स्ट्रांग सिरप उपयोग – Keyliv Strong Syrup Uses in Hindi

नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप इस सिरप का इस्तेमाल कब कर सकते हैं या फिर डॉक्टर आपको इस सिरप का इस्तेमाल करने की सलाह किस स्थिति में दे सकते हैं हालांकि इसे बहुत ज्यादा रोगों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Keyliv Strong Syrup ke upyog

  • फैटी लीवर से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए सिरप का उपयोग किया जाता है।
  • इस सिरप को खास तौर से लीवर से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए तैयार किया गया है।
  • बहुत से मामले में इसका सेवन बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी किया जाता है।
  • यह एक रक्त शोधक के रूप में भी कार्य करता है।
  • खांसी होने पर भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
  • यह आपके लीवर को संक्रमित होने से भी बचाता है। इसके अलावा यह मानव की बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने का कार्य करता है जिससे कि सभी खराब पदार्थ निकल जाते हैं और उसे किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होता हालांकि यह इसका प्राथमिक उपयोग नहीं है। 
  • इस सिरप का उपयोग करने से आपको सूजन में भी राहत मिलेगी यह सूजन लीवर की भी हो सकती है।
  • हेपेटाइटिस के इलाज के लिए भी इस सिरप का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • सिरोसिस का इलाज भी सिरप के द्वारा संभव है।

ध्यान दें: Dexorange syrup uses in hindi

केलिव स्ट्रांग सिरप के साइड इफेक्ट्स

आइए अब हम आपको यह बताते हैं कि इस सिरप को पीने से व्यक्ति को कौन-कौन से साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है। 

Keyliv Strong Syrup ke side effects

  • हालांकि अब तक इस सिरप से संबंधित किसी भी प्रकार के खास साइड इफेक्ट होने का मामला सामने नहीं आया है ना ही इसके कोई साइड इफेक्ट्स बताए गए हैं क्योंकि यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है। यदि आपको इसमें मौजूद किसी भी पदार्थ से एलर्जी है तो हो सकता है कि आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट का सामना करना पड़े लेकिन फिर भी हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि बिना डॉक्टर से पूछे इस सिरप का सेवन न करें। 
  • हो सकता है कि इसे लेने के बाद आपके मुंह में हल्का सूखापन महसूस हो।
  • इस सिरप का सेवन करने के बाद आलस का एहसास भी होता है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर cypon syrup uses in hindi में अध्यन करके दवाइयों के बारे में उचित जानकारी हासिल कर सकते है

केलिव स्ट्रांग सिरप को इस्तेमाल करने का तरीका – How to use Keyliv Strong Syrup

इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि किसी भी दवा या फिर सिरप का फायदा तभी होता है जब उसे सही तरीके से लिया जाए इसीलिए हम आपको बता रहे हैं कि आपको इस सिरप का इस्तेमाल किस प्रकार करना चाहिए। 

Keyliv Strong Syrup ka istemaal ka tarika

  • आपको इस सिरप की एक से दो चम्मच एक गिलास पानी में मिलाकर नियमित रूप से खाना खाने से आधे घंटे पहले पीना है।
  • लीवर के अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस सिरप को दिन में दो तीन बार पीने की सलाह दी जाती है। 
  • यदि आप इस सिरप के माध्यम से अपनी समस्या का पूरी तरह से खात्मा करना चाह रहे हैं तो आपको इसका सेवन कम से कम तीन माह तक करना होगा। 

यह भी पढ़ें: Neeri syrup uses in hindi

केलिव स्ट्रॉन्ग सिरप के संबंधित सावधानी 

इस सिरप का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है नीचे हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।

Keyliv Strong Syrup se saavdhani

  • यदि कोई व्यक्ति किडनी की बीमारी से जूझ रहा है तो उसे इस सिरप का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि हो सकता है यह उस पर उल्टा दुष्प्रभाव दिखाएं।
  • जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस सिरप का इस्तेमाल करने से थोड़ी सुस्ती का एहसास हो सकता है इसीलिए वाहन चलाते समय या फिर मशीन पर कार्य करते वक्त इस सिरप को अवॉइड करें कभी यह आपको दुष्प्रभाव दिखाएं। 

आप यहाँ पर दी इन् सभी दवाइयों से जुडी आवशयक जानकारी हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं इसके अलावा हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि केलिव स्ट्रांग सिरप का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करें।

हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य मात्र सामान्य जानकारी को आप तक पहुंचाना है हम इस लेख की किसी भी प्रकार से डॉक्टरी सलाह की पुष्टि नहीं करते हैं।

You may also like

1 comment

Raman Singh जून 17, 2024 - 6:14 अपराह्न

Keyliv Strong Syrup क्या पूरी तरह से आयुर्वेदिक है इसकी किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान तो नहीं होंगे ??

Reply

Leave a Comment