Home » कब्ज की एक अचूक दवा के बारे में पूरी जानकारी

कब्ज की एक अचूक दवा के बारे में पूरी जानकारी

by Rajeev Kumar

बहुत बार मनुष्य के साथ ऐसा होता है कि या तो उसे मल त्याग करने में बहुत ज्यादा कठिनाई होती है या फिर वह बहुत अधिक मल त्याग करता है यह दोनों ही समस्या अपच के कारण हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति के तमाम प्रयासों के बाद भी वह मल नहीं त्याग कर पाता और बहुत कठिनाई से गुजरता है।

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको कब्ज की एक ऐसी दवाई बताने जा रहे हैं जो कब्ज की एक अचूक और बहुत ही अच्छी दवा मानी जाती है। इस दवा का नाम डुल्कोलैक्स है। 

डुल्कोलैक्स टैबलेट क्या है?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह लेख मुख्य रूप से कब्ज की अचूक दवा के बारे में होने वाला है। इससे आपको यह अंदाजा तो हो ही गया होगा कि यह टैबलेट कब्ज की एक दवाई है। 

डुल्कोलैक्स टैबलेट क्या हैनोट: प्रेगनेंसी के लक्षण हिंदी में जानने के लिए यहां क्लिक करें

  • यह दवाई कब्ज के इलाज के रूप में इस्तेमाल की जाती है।
  • यह दवाई एक प्रकार का रेचक है क्योंकि यह हमारी आंतों को साफ कर देती है। जिससे की आंतों की गति बढ़ जाती है।
  • पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स को स्तर को आंतों में बढ़ाकर रेचक पैदा कर सकता है।
  • छोटी आंत की दीवार में स्थित मांसपेशियों को उत्तेजित करने का कार्य करती है।

डुल्कोलैक्स टैबलेट के दुष्प्रभाव

प्रत्येक दवाई का कोई ना कोई साइड इफेक्ट होता ही है। लेकिन इस दवा का साइड इफेक्ट इतना भयानक नहीं होता कि आपको डॉक्टर से सलाह लेनी पड़े। इस दवाई का साइड इफेक्ट बहुत ही सामान्य होता है और कुछ समय बाद खुद ही ठीक हो जाता है।

डुल्कोलैक्स टैबलेट के दुष्प्रभावइतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

हां लेकिन यदि यह साइड इफेक्ट आपको काफी लंबे समय तक बना रहता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के उपयोग जानने के लिए यहां पर क्लिक करें

  • इस दवा के सेवन के बाद मिचली जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
  • बहुत बार इस दवा के सेवन से व्यक्ति को पेट में क्रैंप की समस्या भी हो जाती है। 
  • उल्टी लगना इस दवा के सेवन के बाद मुख्य साइड इफेक्ट्स में से एक है।
  • यदि दवा का सेवन कर लिया जाए तो इससे पेट भी फूल सकता है।
  • बहुत बार इससे पेट में ऐंठन भी हो जाती है।
  • जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह दवाई कब्ज की है तो मलाशय में जलन होना इससे होने वाली एक आम सी बात है।

डुल्कोलैक्स टैबलेट की सेवन विधि

वैसे तो किसी भी दवाई का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। क्योंकि प्रत्येक मनुष्य की उम्र के हिसाब से उसे दवा की खुराक दी जाती है। लेकिन फिर भी हम आपको इस दवा के सेवन की कुछ मुख्य विधि बता रहे हैं।

डुल्कोलैक्स टैबलेट की सेवन विधियह भी पढ़ कर देखें: Meftal spas tablet uses in hindi

  • यह दवा गोली के रूप में मिलती है तो प्रयास करें कि आप इसे गोली के रूप में ही पानी के साथ निगल ले।  
  • इस दवाई को तोड़कर या कुचलकर चूर्ण बनाने का प्रयास न करें।

नोट: Plastic surgery cost in India  के लिए यहां क्लिक करें

 डुल्कोलैक्स टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

वैसे तो किसी भी दवाई को लेने से पहले बहुत सी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। लेकिन कुछ सावधानियां ऐसी होती है जिन्हें प्रत्येक दवाई को लेने से पहले बरतनी चाहिए। लेकिन हम आपको डुल्कोलैक्स टैबलेट के सेवन के दौरान भारती जाने वाली सावधानियां के बारे में विस्तार से बताएंगे।

डुल्कोलैक्स टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांइसके अलावा आप यहां पर त्रिफला चूर्ण के फायदे  उपयोग व सेवन विधि के विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

  • यदि आप लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं और इस दवा का सेवन करना चाहते हैं तो कृपया अपने डॉक्टर के परामर्श के बिना ऐसा ना करें। क्योंकि इस दवा को लीवर के मरीजों को इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। 
  • किडनी के मरीजों के बारे में भी लीवर के मरीजों की तरह ही कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसीलिए यदि आप इस दवा का सेवन करने जा रहे हैं और किडनी की समस्या से ग्रसित है तो कृपया अपने डॉक्टर से अवश्य पूछ ले। 
  • इस दवाई से अत्यधिक नींद और चक्कर जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसीलिए बेहतर यह होगा कि आप इसे ड्राइविंग करते वक्त या ड्राइविंग करने से पहले न लें।
  • शोध में यह साबित हो चुका है कि इस दवाई का सेवन करने से नवजात शिशु को कोई नुकसान नहीं होता। क्योंकि बहुत बार बहुत सी दवाइयां का सेवन यदि ऐसी मां कर ले जो नवजात को दूध पिला रही हो तो इससे भी नवजात शिशु को नुकसान होता है।
  • अल्कोहल के साथ इस दवाई का सेवन कितना सुरक्षित है इस बारे में भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
  • लेकिन इस दवाई का उपयोग गर्भवती महिलाओं को बिल्कुल नहीं करना चाहिए यह उन पर हानिकारक प्रभाव दिखा सकती है।

इसके साथ आप यहां पर इन सभी विषयों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां का अध्ययन कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

हमारे इस लेख के माध्यम से आपको कब्ज की इस अचूक दवा के बारे में सभी संभव जानकारी मिल गई होगी। लेकिन हम फिर भी आपको यही सलाह देंगे कि आप इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी ना करें। कब्ज को कई घरेलू उपाय से भी ठीक किया जा सकता है पहले आप वह करने का प्रयास करें।

You may also like

1 comment

Komal मई 22, 2024 - 10:52 पूर्वाह्न

कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यहां पर जिस दवा के बारे में अपने जानकारी दी है हम जानना चाहते हैं कि क्या छोटे बच्चों को एक खुराक दे सकते हैं या फिर आधी खुराक में ही वह कब्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ??

Reply

Leave a Comment