Home » प्रेगनेंसी में इकोस्प्रिन 75 (Ecosprin 75) के उपयोग, फ़ायदे, नुक़सान से जुडी जानकारी

प्रेगनेंसी में इकोस्प्रिन 75 (Ecosprin 75) के उपयोग, फ़ायदे, नुक़सान से जुडी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको इकोस्प्रिन 75 एमजी टेबलेट के फायदे बताने जा रहे हैं। हम आपको इस टैबलेट के फायदे और नुकसान मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए बताएंगे।

हम आपको इसके फायदे और नुकसान अन्य रोगों के लिए भी बताएंगे। लेकिन यह लेख खास तौर से गर्भवती महिलाओं के लिए इस दवा के इस्तेमाल करने पर प्रकाश डालेगा।  तो आइए शुरूआत करते हैं इस लेख की।

इकोस्प्रिन 75 एमजी टेबलेट के प्रेगनेंसी में फ़ायदे – (Benefits of Ecosprin 75 Mg Tablet During Pregnancy In Hindi)

यदि आप प्रेग्नेंट है और इकोस्प्रिन 75 एमजी टेबलेट का सेवन करना चाह रही है तो आपके लिए सबसे जरूरी सलाह यह है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसा ना करें क्योंकि यह हानिकारक साबित हो सकता है।

इसके आलावा आप यहाँ पर 1 month pregnancy symptoms in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते है

Ecosprin-75-Mg-ka-labh

ध्यान दें: 4 month pregnancy in hindi

इस बात को तो लगभग हर गर्भवती महिला जानती है कि गर्भावस्था के दौरान उसे प्रीएक्लैंप्सिया की स्थिति पैदा हो सकती है जिसमें कि उसके ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाएगा साथ ही उसके पेशाब में प्रोटीन की मात्रा भी बढ़ जाएगी जिस कारण से उसके होने वाले बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है।

इन्हीं सब कारणों से छुटकारा पाने के लिए प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर प्रेग्नेंट महिलाओं को इकोस्प्रिन 75 एमजी टेबलेट को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। डॉक्टर इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह प्रेग्नेंट महिलाओं को तब भी देते हैं जब की उनके गर्भ में एक से अधिक शिशु पल रहा होता है। 

यह दवा जब भी काम आती है जब किसी महिला का प्रसव समय से पहले होने की संभावनाएं बन रही होती है क्योंकि यह समय से पहले होने वाले गर्भ को रोक देता है।

क्योंकि जो गर्भवती महिला प्रीएक्लैंप्सिया की समस्या से जूझ रही होती है वह बच्चों को समय से पहले जन्म दे सकती है। जिससे कि उन दोनों की ही जान को खतरा बन सकता है। ऐसे में यदि इस दवा का सेवन किया जाए तो यह इस खतरे को 14 से 15% तक कम कर देती है।

नोट – क्या आप जानते है दूसरे महीने में गर्भावस्था के संकेत के बारे में यदि नहीं तो आप यहाँ पर 2 month pregnancy symptoms in hindi में सभी प्रकार की रहस्यमई जानकारी हासिल कर सकते है।

प्रेगनेंसी में ईकोस्प्रिन 75 एमजी के उपयोग – (Uses of Ecosprin 75 Mg During Pregnancy In Hindi)

आइए प्रेगनेंसी के अलावा भी जान लेते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल कब-कब किया जाता है और इस दवा के उपयोग किन बीमारियों से राहत पाने के लिए किया जा सकता है दवा के उपयोग से जुडी जानकारी आप यहाँ पर प्राप्त कर सकते है। 

Ecosprin-75-Mg-ka-upyog-pregnancy-me

यह भी पढ़ें: 3 month pregnancy symptoms in hindi

  • एनजाइना की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह दवाई इस्तेमाल की जाती है।
  • दिल का दौरा पड़ने पर भी आप इस दवा को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्ट्रोक के लिए भी यह दवा दी जाती है।
  • बुखार के लिए भी यह दवाई दी जाती है।
  • सिरदर्द होने पर भी यह दवाई दी जाती है।
  • दर्द से राहत पाने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इन सबके अलावा भी इस दवा को और बहुत सी समस्याओं से निजात पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आइए इन सभी के बारे में जानते है।
  • जोड़ों में दर्द की समस्या के लिए भी इस दवा को दिया जाता है।
  • प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया के लिए इस दवा को डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • मांसपेशियों में दर्द के लिए भी यह दवाई इस्तेमाल की जाती है।
  • हार्ट फेल होने पर भी यह दवाई दी जाती है।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस के लिए भी यह दवाई लाभकारी साबित होती है।
  • खून का थक्का जमने से संबंधित विकार होने पर इस दवा को इस्तेमाल किया जाता हैं।
  • टांगों में दर्द होने पर यह दवा दी जाती है।
  • कावासाकी रोग के लिए भी यह दवाई दी जाती है।
  • माइग्रेन के लिए भी यह दवाई दी जाती है।

आप यहाँ पर 5 month pregnancy in hindi में उपयुक्त जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

प्रेगनेंसी में ईकोस्प्रिन 75 एमजी के साइड इफेक्ट्स – (Side effects of Ecosprin 75 Mg During Pregnancy In Hindi)

इस दवा के बारे में संपूर्ण रूप से जानने के क्रम में हमारे लिए इस दवा के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानना भी बहुत जरूरी हो जाता है। तो आइए नीचे हम आपको इस दवा के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ecosprin-75-Mg-ka-nuksan-pregnancy-me

इसके आलावा आप यहाँ पर प्रेगनेंसी से जुड़े इस तथ्य के बारे में बेहतर किस्म की जानकारियां हासिल कर सकते है जैसे की प्रेगनेंसी में बेबी बॉय किस साइड होता है

  • कुछ मरीजों का कहना है कि इस दवा को खाने से उन्हें मिचली जैसा अनुभव होता है। 
  • इस दवा का सेवन करने से ब्लीडिंग का खतरा भी बढ़ जाता है।
  • इस दवा का उपयोग करने से अपच की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • कुछ मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद दस्त की दिक्कत भी देखी गई है।
  • इस दवा को इस्तेमाल करने से पेट दर्द भी शुरू हो जाता है।

आप यहाँ पर प्रेगनेंसी से जुडी सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपको इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। साथ ही आप यह भी जान गए होंगे कि इकोस्प्रिन 75 के गर्भवती महिलाओं के लिए लाभ और हानि क्या है।

लेकिन साथ ही हम आपको यह सलाह भी देना चाहते हैं कि इस लेख को चिकित्सा सलाह न मानते हुए किसी भी प्रकार की समस्या की दवा के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

You may also like

1 comment

Vinita मई 2, 2024 - 6:04 अपराह्न

क्या प्रेगनेंसी की अवस्था में भी Ecosprin 75 का उपयोग कर सकते हैं क्या यह गर्भावस्था में पूरी तरह सुरक्षित है ??

Reply

Leave a Comment