Home » इबुप्रोफेन टैबलेट (Ibuprofen Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

इबुप्रोफेन टैबलेट (Ibuprofen Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख एक दर्द निवारक के रूप में जानी जाने वाली दवा के बारे में होने वाला है। इस दवा का नाम इबुप्रोफेन टैबलेट है जो बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाती है। हम इस लेख में आपको इस टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट, लाभ और सावधानियां के साथ संपूर्ण जानकारी देंगे। 

इबुप्रोफेन टैबलेट के उपयोग – (Uses of Ibuprofen Tablets In Hindi)

आइए सबसे पहले इस दवा के इस्तेमाल जानने से शुरुआत करते हैं। इस दवा के उपयोग को लेकर आप यहाँ पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते है जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • जोड़ों में दर्द में भी इसका बहुत फायदा होता है।
  • कलाई में दर्द के लिए उपयोग की जाती है।
  • गठिया से राहत दिलाता है।
  • टांगों के दर्द के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज करती है।
  • सिर दर्द के समय में भी उपयोगी साबित होती है।
  • मांसपेशियों में दर्द के लिए भी ली जा सकती है।
  • कमर दर्द के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
  • सामान्य दर्द में भी ली जा सकती है क्योंकि यह एक दर्द निवारक है। 
  • मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में भी आप इस दवा का उपयोग कर सकते है।

इसके आलावा आप यहाँ पर Intagesic mr tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिलकर सकते है

इबुप्रोफेन टैबलेट के लाभ – (Benefits of Ibuprofen Tablets In Hindi)

इस दवा के लाभ बताने से पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि यह एक दर्द निवारक है। इस दवा के सेवन से होने वाले फायदे को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है जिनके बारे में जानकारी लेना आवश्यक है।

tablet benefits in hindi - फायदे

इसमें अनालजेसिक, सूजनरोधी और बुखार को मारने वाले गुण पाए जाते हैं। जो कि साइक्लोऑक्सीजीनेज–1 और 2 को रोकने का कार्य करता है। जिस कारण से प्रोस्टाग्लैंडिन अग्रदूतों का उत्पादन कम होने लग जाता हैं।

इसके साथ-साथ आप यहाँ पर Spasmonil tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवशयक जानकारी हासिल कर सकते है और दवाइयों के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है

इबुप्रोफेन टैबलेट के नुकसान – (Disadvantages of Ibuprofen Tablets In Hindi)

इस दवा को लेने से बहुत से फायदों के साथ बहुत से नुकसान भी होते है। जिसके बारे में दवा के सेवन से पहले जनकारी प्राप्त करना अनिवार्य है इस दवा से जुड़े नुकसान की जानकारी इस प्रकार दी गई है। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • उनींदापन की समस्या होती है।
  • चक्कर भी आते है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद धुंधला दिखने लगता है या फिर दृष्टि कमजोर हो जाती है। 
  • इस दवा का सेवन करने के बाद रंग दृष्टि में भी परिवर्तन आता है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद कुछ समय के लिए प्रकाश संवेदनशीलता अनुभव होने लगती है।
  • इस दवाई का सेवन करने से संक्रमण के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
  • महिला की प्रजनन क्षमता में कमी आने की आशंका भी बनी रहती है।
  • एडिमा की समस्या भी हो जाती है।
  • हाइपरकलेमिया की समस्या भी बनी रहती है।
  • स्कोटोमा की समस्या होना इस दवा का आम दुष्प्रभाव है।
  • इस दवाई का सेवन करने के बाद मरीज को खट्टी डकार आती है।
  • इस दवा का सेवन करने से उबकाई भी आती है।
  • पेट में दर्द की समस्या भी हो जाती है।
  • सीने में जलन की परेशानी भी होती है।

नोट: यह सब दुष्प्रभाव समय के साथ ही समाप्त हो जाते हैं लेकिन यदि आपके मामले में ऐसा नहीं हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

यह भी पढ़ें: Aspirin tablet uses in hindi

इबुप्रोफेन टैबलेट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए – (Who Should Not Take Ibuprofen Tablets In Hindi)

कुछ बीमारी ऐसी भी होती है जिससे ग्रसित लोगों को इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दवा का सेवन किसे करना है किसे नहीं करना है इसके बारे में विस्तारपूर्वक तरीके से बताया गया है। 

Ibuprofen-Tablets-ka-sevan-kise-nahi-karna-chahiye

  • एनीमिया वाले मरीज को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • दमा के रोगियों को भी इस दवा से खास दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • पेट में अल्सर वाले लोग भी इस दवा को न लें।
  • रक्तरिसाव वाले व्यक्ति भी यह दवा न लें।
  • कंजेस्टिव हार्ट फेलियर के मरीज इस दवाई का सेवन न करें।
  • गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति को भी इस दवाई को नहीं लेना चाहिए।
  • पेट में इन्फेक्शन के दौरान इस दवाई को लेना हानिकारक साबित हो सकता है।
  • हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे व्यक्ति को भी यह दवा नही लेनी चाहिए।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर Ondansetron tablet uses in hindi में आवशयक तथा अति महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है

इबुप्रोफेन टैबलेट से सावधानियां – (Precautions with Ibuprofen Tablets In Hindi)

इस दवा से संबंधित कुछ चेतावनी हम आपको देना चाहते है। इन स्थितियों में इस दवा को बिलकुल भी ना लें। यहाँ पर जो भी सावधानियां बताई गई है दवा के सेवन को लेकर उन सभी का पालन करना आवशयक है। जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • हृदय बाईपास सर्जरी के बाद या इससे पहले इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
  • इस दवा का सेवन करने से दिल का दौरा भी पड़ सकता हैं।
  • स्ट्रोक का खतरा भी इस दवा के सेवन से हमेशा बना रहता है।
  • कभी कभी इसके सेवन से आंतों या पेट से खून आने की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं।
  • इस दवा को लेने से पहले इस दवा की स्टोर करने की विधि के बारे में जान लेना चाहिए।
  • यदि आप इस दवा को लेने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले इसकी एक्सपायरी डेट देखें

आप यहाँ पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमें पूर्ण आशा है कि आपको इस लेख से काफी जानकारी मिली होगी। हम किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करते हैं। क्योंकि यह लेख विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा गया है तो इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के करना हानिकारक साबित हो सकता है।

You may also like

2 comments

Deepak मार्च 4, 2024 - 6:57 अपराह्न

Ibuprofen Tablet 45 से 50 साल के व्यक्ति को भी क्या इस दवा का उपयोग कर लेना चाहिए अपनी गठिया बीमारी से छुटकारा पाने के लिए हम जानना चाहते हैं कि इस उम्र के व्यक्ति को किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं होगा इस दवा के सेवन करने से ???

Reply
Neha अप्रैल 30, 2024 - 3:42 अपराह्न

शरीर में होने वाली दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या इस दवा को हम बिना किसी चिकित्सक से सलाह किए भी ले सकते हैं या फिर इस दवा को हम सिर्फ चिकित्सा सलाह के बाद ही ले सकते हैं ??

Reply

Leave a Comment