Home » एंटरोक्विनोल टैबलेट (Enteroquinol Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

एंटरोक्विनोल टैबलेट (Enteroquinol Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का लेख एंटरोक्विनोल टैबलेट के उपयोग, दुष्प्रभाव और संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिखा गया है। इस दवा का सेवन किसी भी सूरत में बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए यही कारण है कि इस दवा को एक प्रिसक्रिप्शन ड्रग कहा जाता है। तो आइए शुरू करते है आज का यह लेख।

एंटरोक्विनोल टैबलेट के उपयोग और फायदे 

जैसा कि सभी जानते हैं की बहुत सी दवाइयां ऐसी होती है जिनका उपयोग या तो किसी दूसरी दवाई के साथ किया जाता है या फिर वह स्वयं ही एक से अधिक बीमारियों को ठीक करने में सक्षम होती है।

इसके अलावा आप यहां पर अधिक रक्त स्राव होने की समस्या को नियंत्रण में लाने के लिए tranexamic acid tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • यह दवा आपको रूसी की समस्या से निजात दिला सकती है।
  • इस दवा के सेवन से आंतों में अमीबिया का इलाज हो जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को एक्जिमा हुआ है तो वह इसके सेवन के द्वारा इससे छुटकारा पा सकता है। 
  • यह दवाई फंगल इन्फेक्शन के वक्त में भी काम आती है।
  • बहुत बार परजीवी कीड़ा संक्रमण हो जाता है यदि इस दवाई का सेवन किया जाए तो इस संक्रमण से निजात पाया जा सकता है।
  • गियाराडायसिस जैसे रोग से छुटकारा पाने के लिए यह दवाई काफी लाभकारी मानी जाती है।
  • दस्त लगने की स्थिति में भी इस दवा का सेवन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Clavam 625 tablet uses in hindi

एंटरोक्विनोल टैबलेट के सेवन से होने वाले नुकसान

यहां पर हम आपको इस टैबलेट के सेवन से होने वाले कुछ दुष्प्रभावों के बारे में बताने वाले हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवाई का सेवन करने के बाद आपके बाल झड़ सकते हैं
  • सिर दर्द भी इस दवाई के आम दुष्प्रभाव में से एक हैं।
  • इस दवाई के सेवन से चक्कर आ सकते हैं।
  • इस दवाई के सेवन के बाद आपका जी मिचला सकता है साथ ही आपको पेट दर्द भी हो सकता है।
  • हो सकता है कि इस दवाई के सेवन के बाद आपको हरे रंग का मल आएं। 
  • मरीज को इस दवाई का सेवन करने के बाद खुजली का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • कुछ मरीजों को इस दवाई को लेने के बाद त्वचा में जलन भी महसूस हुई है।
  • इन सभी दुष्प्रभावों के अलावा आपको कुछ प्रकार की एलर्जी भी झेलनी पड़ सकती है।
  • बहुत बार इस दवा का सेवन करने के बाद शरीर में सूजन भी आ जाती है।
  • यदि आप इस दवा का सेवन गर्भावस्था के दौरान करने की सोच रही है तो ऐसा नहीं करें क्योंकि गर्भावस्था में तब तक कोई दवाई नहीं लेनी चाहिए जब तक इसकी बहुत अधिक आवश्यकता ना हो जाए।

यदि आपको इनमें से कुछ भी अपने शरीर में होता हुआ महसूस दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह करें।

इसी के साथ-साथ आप यहां पर यदि त्वचा संक्रमण या फिर शरीर के किसी भी हिस्से में संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने हेतु azithral 500 uses in hindi हिंदी में विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते हैं और अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं।

एंटरोक्विनोल टैबलेट से संबधित सावधानी 

यहां पर हम कुछ ऐसी सामान्य सावधानियों के बारे में जानकारी भी देंगे जो कि आपको प्रत्येक दवाई के सेवन से पहले बरतनी चाहिए। साथ ही हम आपको मुख्य रूप से इस टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी देंगे।

इसके अलावा आप यहां पर tramadol tablet uses in hindi हिंदी में जानकारी प्राप्त करके दवाइयां के प्रति अपनी नॉलेज को और भी अधिक उन्नति की ओर अग्रसर कर सकते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • किसी भी दवाई को लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जांच लेना बहुत ही आवश्यक कदम होता है।
  • यदि गर्भवती महिला इस टैबलेट का सेवन करना चाह रही है तो वह ऐसा बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी ना करें।
  • इस दवा के सेवन से बच्चों और शिशुओं को दूर ही रखना चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो अपने बच्चों को स्तनपान करा रही है इस दवा का सेवन न करें।
  • ऐसा व्यक्ति जिसे की आयोडीन से एलर्जी है इस दवाई का सेवन न करें।
  • यदि किसी व्यक्ति को सक्रिय रूप से थायराइड है तो वह भी इस दवा के सेवन से दूरी बनाकर रखें।
  • किसी भी दवाई को लेने से पहले उसकी खुराक के बा रे में डॉक्टर से आवश्यक सलाह करनी चाहिए।

ध्यान दें: Amlokind at tablet uses in hindi

एंटरोक्विनोल टैबलेट की खुराक कैसे लें 

सबसे पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि किसी भी दवा की खुराक आपको डॉक्टर द्वारा बताई जा सकती है। क्योंकि डॉक्टर मरीज की स्थिति को देखते हुए खुराक निर्धारित करते हैं।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर आप यहां पर बैक्टीरियल इनफेक्शन जैसी समस्याओं से पूरी तरह बचने के लिए ornidazole tablet uses in hindi में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

tablet dose in hindi

  • यह दवा मार्केट में गोली के रूप में मौजूद होती है इसीलिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस दवाई को बिना तोड़े या फिर चबाएं पानी के साथ सीधा निगल लें।
  • इस दवाई का सेवन भरपूर मात्रा में पानी के साथ भोजन करने के तुरंत बाद किया जाना चाहिए।
  • इस दवाई की उतनी ही खुराक लें जितना कि आपको डॉक्टर ने बताया है इसे अपनी मर्जी से घटाएं या बढ़ाएं नहीं अन्यथा आपको भारी दुष्परिणाम का सामना करना पड़ सकता है। 
  • इस दवा का सेवन करने से पहले आप इसके लेवल पर दिए गए दिशा निर्देशों को भी अवश्य पढ़ लें।
  • यहां पर हम आपको इसकी खुराक के बारे में जानकारी इसलिए नहीं दे रहे है। क्योंकि इसकी खुराक की मात्रा प्रत्येक मरीज की आयु, लिंग, स्थिति एवं अन्य कारकों को देखते हुए अलग-अलग हो सकती है। 

हम चाहते हैं कि आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उपयोगी तथा महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सके।

निष्कर्ष

हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य मात्र सामान्य जानकारी आप सभी तक पहुंचाना है। इसीलिए हम आपसे यह अनुरोध करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को चिकित्सीय सलाह की तरह ना देखते हुए मात्र सामान्य जानकारी के उद्देश्य से ही देखा जाए।

You may also like

4 comments

Vinayak दिसम्बर 30, 2023 - 6:44 अपराह्न

यहां पर इस दवा के फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल की है जो कि हमारे जीवन में बहुत काम आने वाली है इस दवा के फायदे के बारे में जानकर सचमुच हमें हैरानी है कि इस दवा से एक नहीं कई प्रकार की बीमारियों का खात्मा किया जा सकता है यदि सावधानी पूर्वक इस दवा का इस्तेमाल किया जाए तो आपके द्वारा इस दवा के प्रति जो भी ज्ञान की बातें बताई गई है उन सभी के लिए हम आपके आभारी हैं और उम्मीद करते हैं भविष्य में हमें दवाइयां के प्रति ऐसी उपयोगी जानकारियां देते रहे।

Reply
Neeraj जून 6, 2024 - 5:36 अपराह्न

Enteroquinol Tablet से जुड़ी हुई जानकारी हमने यहां पर हासिल की है और इस जानकारी से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं आपने दवा के बारे में छोटी से छोटी जानकारी हमें प्रदान की है इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं।

Reply
Anuj kumar जून 6, 2024 - 5:36 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को इस दवा का किसी तरह से कोई साइड इफेक्ट हो जाता है तो ऐसे में उसे इस दवा को बेअसर करने के लिए क्या कोई और दवा का उपयोग करना चाहिए या फिर सिद्ध चिकित्सा के पास जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए ???

Reply
Vinay जून 6, 2024 - 5:36 अपराह्न

Enteroquinol Tablet के बारे में अपने विभिन्न प्रकार की आवश्यक बातें यहां पर जाहिर की है हमने जाना है कि इस दवा के उपयोग से दस्त की समस्या को भी ठीक किया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा का उपयोग 8 से 10 साल के बच्चे भी कर सकते हैं या नहीं ??

Reply

Leave a Comment