Home » ओरनिड़ाजोल टैबलेट (Ornidazole Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

ओरनिड़ाजोल टैबलेट (Ornidazole Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

मौसम चाहे कोई भी हो इन्फेक्शन का खतरा हर मौसम में बराबर बना रहता है। वह इन्फेक्शन किसी भी चीज कीटाणु या बैक्टीरिया से हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर आपको विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन के लिए विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन के लिए विभिन्न प्रकार की दवाएं लिखते हैं।

आइए आज के इस लेख में हम आपको इसी से संबंधित एक दवाई के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं। यह बहुत ही आसानी से मिल जाने वाली दवा है और इसका नाम ओरनिडाज़ोल हैं।

ओरनिड़ाजोल टैबलेट के उपयोग व लाभ

इस दवाई का उपयोग एक से ज्यादा रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। आइए इसके कुछ मुख्य उपयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी लेते है। tablet benefits in hindi - फायदे

  • इस दवा का उपयोग दस्त के इलाज के लिए भी किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के मसूड़े से खून आ रहा हो तो वह भी इस दवा को ले सकता है।
  • बहुत बार व्यक्ति के मल में खून आता है ऐसे में वह व्यक्ति भी इस दवा का सेवन कर इसका लाभ उठा सकता है।
  • यदि किसी की योनि में सूजन आ गई हो तो ऐसे में भी यह दवा लाभकारी साबित हो सकती है।
  • यदि किसी रोगी को पेचिश लगी हुई है तो भी वह इस दवाई को खा सकता है। 
  • दांत में दर्द के लिए भी इस दवा का उपयोग लाभकारी माना जाता है।
  • यदि किसी को बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है तो भी इस दवाई के इस्तेमाल से ऐसे व्यक्ति को राहत प्रदान की जाती हैं।
  • ऑपरेशन के बाद हुए घावों को भरने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • प्रोटोजोआ के कारण हुए इन्फेक्शन के इलाज के लिए भी यह दवा लाभकारी है।
  • सामान्य इन्फेक्शन में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

नोट: इसके अलावा आप यहां पर बैक्टीरियल संक्रमण की समस्याओं से पूरी तरह निजात पाने के लिए azithromycin 500 uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

ओरनिडाजोल टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

जहां इस दवा के बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर इसके कुछ सामान्य दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। आइए इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानते हैं।tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • बहुत बार मरीज को इस दवा के सेवन के बाद सिर दर्द की समस्या हो जाती हैं।
  • इसके सेवन से किडनी डैमेज होने का खतरा भी बना रहता है।
  • इसके सेवन से चक्कर भी आते हैं।
  • इस दवा के सेवन से कई मामले में मरीज स्तब्ध सा हो जाता है। 
  • बहुत मामलों में इस दवा के सेवन से मरीज का जी भी मचलता है।
  • उनींदापन इस दवा के सामान्य साइड इफेक्ट्स में से एक है।
  • इस दवा के सेवन के बाद मरीज को उल्टियां भी हो सकती हैं
  • कुछ मरीजों को इसके सेवन के बाद दौरे पड़ने भी शुरू हो जाते हैं।

हालांकि यह साइड इफेक्ट बहुत ही सामान्य से होते हैं और बहुत कम समय के लिए देखने को मिलते हैं। लेकिन यदि यह आपको काफी लंबे समय से बने हुए हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखा दे।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में उपयोगी तथा उच्चतम स्तर की जानकारी हासिल करके दवाइयां के प्रति अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

ओरनिडाजोल टैबलेट की खुराक

यदि आप इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से करते हैं तो वह आपकी स्थिति का जायजा लेते हुए आपको इसकी निश्चित खुराक के बारे में खुद ही बता देगा। लेकिन इसके अलावा भी हम आपको इसकी खुराक से संबंधित कुछ सामान्य जानकारी दें रहे हैं। tablet dose in hindi

  • बहुत बार हम किसी काम में लग जाते हैं या फिर अन्य किसी कारण से दवा की किसी वक्त की कोई खुराक लेना भूल जाते हैं। यदि आपके साथ भी इस दवा का सेवन करते ऐसा हो तो उसे पूरा को छोड़ दें और अगली खुराक से फिर से शुरुआत करें। अपनी स्थिति के हिसाब से इस बारे में डॉक्टर से भी सलाह कर लें।
  • यदि आप इस दवा का सेवन दो या तीन वक्त कर रहे हैं और यह आपको बहुत अधिक लग रहा है तो कृपया अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर बताएं। 
  • मान लीजिए आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं और इसके सेवन से आपको बीच में ही अपनी समस्या से राहत मिल जाए तो भी आप इस दवा को छोड़े नहीं और इसका कोर्स पूरा करें।

इसके अलावा आप यहां पर आंख नाक कान जैसे संक्रमण की समस्याओं से निजात पाने के लिए azithromycin oral suspension ip uses in hindi में उपयोगी जानकारियां के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

आर्निडाजोल टैबलेट के साथ लेने पर इंटरेक्शन कर सकती हैं।

यदि नीचे दी गई सूची के साथ आप गलती से भी इस दवा का सेवन कर लेते हैं तो आपको बहुत ज्यादा गंभीर दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें

  • अताज़ानवीर
  • सिंथिवन टैबलेट
  • अटाविर कैप्सूल
  • एटेज़ोर 200 कैप्सूल
  • एटेज़ोर 300 कैप्सूल
  •  केटोकोनाजोल 
  • केन्ज़ लोशन
  • केटोस्टार एंटी डैंड्रफ लोशन
  • के2 ज़ोल साबुन
  • केटोस्टार क्रीम

नीचे जिन दवा की सूची हम देने जा रहे हैं उनके साथ इस टैबलेट का सेवन करने से यह मध्यम दुष्प्रभाव दिखा सकती है।

  • फेनोबार्बिटल
  • गार्डनल सिरप 100 मि.ली
  • गार्डेनल 30 टैबलेट (20)
  • गार्डेनल 60 टैबलेट (30)
  • गार्डेनल 30 टैबलेट (30)
  • वारफरिन
  • वार्फ 5 टैबलेट (30)
  • वार्फ 1 टैबलेट (10)
  • यूनीवार्फिन 1 टैबलेट
  • वार्फ 2 टैबलेट (15)
  • सिमेटिडाइन
  • एसिटैक 300 टैबलेट
  • सिमेटिडाइन टैबलेट

हम चाहते हैं कि आप यहां पर बैक्टीरियल इनफेक्शन से बचने के लिए ofloxacin tablet uses in hindi में प्रमुख जानकारियां के बारे में ज्ञान प्राप्त करें।

आर्निडाजोल टैबलेट के विकल्प क्या है?

बाजार में आपको इस टैबलेट की कुछ विकल्प भी मिल जाएंगे जो उस वक्त इस्तेमाल किए जा सकते हैं जब आपको बाजार में इस दवा की मौजूदगी न होने प्राप्त हो सकते है।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

लेकिन यहां पर हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि नीचे हम आपको इस टैबलेट की जिन भी विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं उनका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अतः डॉक्टर की सलाह के बाद ही सदैव विकल्पों की ओर जाना चाहिए। 

  • आर्निडाजोल 500 एमजी टैबलेट

इसी के साथ आप यहां पर सूजन से जुड़ी समस्या जैसे की जोड़ों में सूजन हाथ पैरों में सूजन या फिर शरीर के किसी भी अंग में सूजन की समस्याओं से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए dexamethasone tablet uses in hindi में उपयोगी तथा महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

आर्निडाजॉल टैबलेट के विपरीत संकेत 

इस टैबलेट के इस्तेमाल से आपको इसके कुछ विपरीत संकेत का सामना भी करना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि आप इसके विपरीत संकेतों के बारे में पहले से ही जान लें।

हो सकता है कि इस दवा को लेने के बाद आपको हाइपरसेंसटिविटी की समस्या का सामना करना पड़े। यहां पर हम यह बात बहुत स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह बात हमने साल्ट यानी कि इसकी सामग्री पर आधारित जानकारी के हिसाब से दी है।

हो सकता है कि इसके विपरीत संकेत विभिन्न व्यक्तियों पर अलग-अलग हो इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए।

इसके अलावा आप यहां पर गुप्तांग से संबंधित किसी भी तरह का संक्रमण से छुटकारा पाने हेतु metronidazole tablet uses in hindi में जरूरी तथा महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

ओरनिडाजोल टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

इस दवा को लेते वक्त निम्न सावधानियां बरतने की आवश्यकता पड़ती है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग डॉक्टर से पूछ कर लें।
  • हृदय रोग और गुर्दे की समस्या वाले लोग डॉक्टर से पूछकर इसका सेवन करें।
  • यदि किसी को जिगर से संबंधित समस्या है तो वह भी डॉक्टर से पूछ कर ही इसका सेवन करें।
  • गर्भवती महिला में डॉक्टर से पूछ कर ही इस्तेमाल करें।
  • नवजात शिशु को दूध पिलाने वाली माताएं भी डॉक्टर से पूछ कर ही लें।
  • यदि आप विटामिन की कोई टेबलेट ले रहें हैं और इसका सेवन करना चाहते हैं तो डॉक्टर से पूछ लें।

आप यहां पर हमारे द्वारा दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उपयोगिता अति महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आप इस लेख में बताई गई दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें। क्योंकि हम इस लेख में बताई गई दवा के बारे में किसी भी बात की पुष्टि नहीं करते हैं। यह लेख सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। यदि आप इस लेख के बारे में कुछ भी जानकारी हमारे साथ सांझा करना चाहते हैं तो कृपया कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं।

You may also like

5 comments

Mahesh Verma नवम्बर 7, 2023 - 3:43 अपराह्न

इस दवा के फायदे के साथ-साथ हमने नुकसान के बारे में भी बहुत ही गौर से जाना है और ध्यान पूर्वक जानकारी प्राप्त की है यदि किसी व्यक्ति को इस दवा के अत्यधिक डोसे की वजह से दुष्प्रभाव होते हैं तो ऐसे में उसे व्यक्ति को क्या करना चाहिए ???

Reply
Piyush kumar दिसम्बर 27, 2023 - 5:14 अपराह्न

क्या इस दवा के उपयोग से मसूड़े में से खून आने की चिंताजनक समस्या से निवारण पाया जा सकता है वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के ?

Reply
Yash मई 23, 2024 - 4:12 अपराह्न

Ornidazole Tablet के बारे में यहां पर विभिन्न प्रकार की जरूरी जानकारी प्रदान की गई है हमने यहां पर इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है आशा करते हैं भविष्य में इसी प्रकार की आवश्यक जानकारी आप हमें प्रदान करते रहेंगे धन्यवाद।

Reply
Aditya मई 23, 2024 - 4:12 अपराह्न

क्या इस दवा के उपयोग से दस्त की समस्या से भी छुटकारा पाना संभव है या नहीं ?

Reply
Mayank मई 23, 2024 - 4:13 अपराह्न

Ornidazole Tablet के बारे में हमने जाना है कि इस दवा के उपयोग से मसूड़े में होने वाले संक्रमण की समस्या से निजात पाई जा सकती है काफी समय से मेरे मसूड़े में से सुबह ब्रश करते समय खून आता है क्या मैं इस दवा का उपयोग कर सकता हूं अपनी समस्या से छुटकारा पाने हेतु ??

Reply

Leave a Comment