Home » Ciplox D eye drops का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Ciplox D eye drops का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

by Dev Pawar

आंखें किसी भी मनुष्य के शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होती है। आंखों में संक्रमण होना भी बहुत ही आम सी बात है किसी भी व्यक्ति को आंखों का संक्रमण हो सकता है। क्योंकि आंखों का संक्रमण होने के लिए किसी बड़े कारण की आवश्यकता नहीं होती है। आज के इस लेख में हम आपके आंखों की संक्रमण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। Ciplox D eye drops के बारे में आप इस लेख के माध्यम से काफी अच्छी तरह की जानकारी में सक्षम होंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

Ciplox D eye drops के उपयोग क्या है?

इस दवा के बारे में पूर्ण रूप से जाने से पहले आपके लिए यह आवश्यक है कि आप यह जाने कि आंखों की इस दवा का उपयोग क्यों किया जाता है और किन-किन प्रकार की आँखों की समस्या से लड़ने में आप इस दवा को उपयोग कर सकते हैं। तो आइए नीचे इसके उपयोगों के बारे में विस्तार से जानते है।

Ciplox D eye drops ke upyog kya hai

  •  आंखों की सर्जरी के बाद उपयोगी: इस दवा को आपको की सर्जरी के बाद बहुत ज्यादा उपयोगी माना जाता है। आंखों की सर्जरी करवाने के बाद व्यक्ति को अक्सर आंखों में सूजन और जलन का सामना करना पड़ता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको डॉक्टर से पूछ कर ऐसा करना चाहिए। 
  •  आंख में लगी चोट के कारण: यदि आपको आंख में किसी कारण से चोट लग गई है तो भी आपको इस दवा का उपयोग करने से फायदा मिल सकता है क्योंकि कई बार व्यक्ति की आंख में चोट लग जाती है जिससे कि उसे आंखों का संक्रमण हो जाता है यदि आपके साथ भी यही स्थिति है तो आप इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर फायदा उठा सकते हैं। 
  • यूवाइटस के दौरान: इस आई ड्रॉप के इस्तेमाल यूवाइटस के दौरान भी किया जाता है। यह आंखों से जुड़ी हुए एक समस्या होती है जिसमें आपको आंखों की सूजन का सामना करना पड़ता है  यदि आपको आंखों की सूजन का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंखों से जुड़ी हुई और समस्याओं के इलाज के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  •  आंखों के संक्रमण के लिए: यदि आपको आंखों के किसी भी प्रकार के संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं और फायदा पा सकते हैं। केराटाइटीस, कंजक्टिवाइटिस जैसे आंखों के संक्रमण के दौरान इस दवा का उपयोग किया जा सकता है और खूब फायदा प्राप्त किया जा सकता है। 
  •  आंखों में घाव हो जाना: इस दवा का उपयोग करने से आपकी आंखों में घाव भी हो सकता है। यदि इस दवा का उपयोग करने के बाद आपकी आंखों में घाव हो रहा है तो आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं और फायदा पा सकते हैं।

नोट : भारत में सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस कौन से हैं?

Ciplox D eye drops के साइड इफेक्ट्स

इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है। नीचे हम आपको इसके सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं और इनमें से कोई भी आपको अपने शरीर में महसूस होता है तो आपको इस आई ड्रॉप को इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए और नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। 

Ciplox D eye drops ke side effects

  • दृष्टि से संबंधित परेशानियां: वैसे तो यह इस दवा से होने वाले बहुत ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है। यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दृष्टि से संबंधित समस्याएं हो सकती है। हो सकता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से आपकी दृष्टि धुंधला जाए या फिर आपकी दृष्टि हानि हो जाए। 
  •  आंखों में खुजली की समस्या: अक्सर यह देखा जाता है कि इस दवा का उपयोग करने से व्यक्ति की आंखों में खुजली की समस्या हो जाती है। हालांकि यह बहुत ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होता है और समय के साथ खुद ही ठीक हो जाता है  लेकिन आपको इस दवा के कारण हो रही आंखों की खुजली को कभी भी खुजलाना नहीं चाहिए। 
  • आंखों का लाल होना: इस दवा का उपयोग करने से आपकी आंखें काफी ज्यादा लाल हो सकती है और आई – फ्लू होने का खतरा पैदा हो सकता है। आंखों की लालिमा होना इस दवा के आम साइड इफेक्ट में गिना जाता है  यदि आपकी आंखें लाल हो रही है तो आप इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं और फायदा पा सकते हैं। 

ध्यान दे : सर्वश्रेष्ठ अंडरआई क्रीम

Ciplox D eye drops की कीमत क्या है?

यदि आप इस आई ड्रॉप को खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको इसकी कीमत के बारे में पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है। नीचे हम आपको इस आई ड्रॉप की कीमत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

Ciplox D eye drops kee keemat

  •  सबसे पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि आप इस आई ड्रॉप को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं। लेकिन दोनों जगह आपको इसकी कीमत में थोड़ा अंतर देखने को अवश्य मिलेगा। और समय के साथ इसकी कीमत बदलती भी रहती है इसलिए जब आप इसे खरीदना चाहे तभी आपको इसकी कीमत के बारे में पता करना चाहिए। यहां पर हम आपको इसकी सामान्य कीमत के बारे में बता सकते हैं। यदि आप इसकी 10 एमएल की बोतल खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹25 से लेकर ₹30 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह अवश्य देंगे कि जब आप इस दवा को खरीदना चाहे तभी इसकी कीमत के बारे में पता करें। क्योंकि निकट के फार्मेसी स्टोर पर आपको कुछ छूट भी मिलती है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इसकी कीमत अलग हो सकती है बाकी किसी दवा की कीमत उसकी ब्रांड पर भी निर्भर करती है। 

क्या बच्चे Ciplox D eye drops का इस्तेमाल कर सकते है?

अक्सर लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि क्या बच्चे आंखों के संक्रमण के दौरान Ciplox D eye drops का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि बच्चों द्वारा इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना उचित है या नहीं। 

kya bache Ciplox D eye drops ka estmaal kar sakte hai

  •  तो यहां पर हम आपको यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि बच्चे भी इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन बच्चों को भी इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल नेत्र विशेषज्ञ को दिखाकर भी करना चाहिए। यदि नेत्र विशेषज्ञ उनकी स्थिति को देखते हुए इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने की सलाह दे तो ही बच्चों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए। 

Ciplox D eye drops के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह नहीं है। और यदि आप इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल अपनी आंखों में करना चाहते हैं तो आपको पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए क्योंकि इस लेख को हमने बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। 

You may also like

Leave a Comment