Home » Placida Tablet 10’s का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Placida Tablet 10’s का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

by Dev Pawar

तनाव और चिंता जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत ही बेहतरीन दवा है जिसका नाम Placida Tablet 10’s हैं। लेकिन यह टैबलेट बिना डॉक्टर के पर्चे के बिल्कुल भी नहीं मिलती है डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के फायदे, उपयोग, लाभ, कीमत, खुराक और साइड इफेक्ट सभी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।

Placida Tablet 10’s के इस्तेमाल और औषधीय लाभ

जैसा कि हम आपके ऊपर बता चुके हैं कि कुछ मुख्य बीमारियों के अलावा और बहुत सी बीमारियों में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है। नीचे हम आपको इसके सभी इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको इसके औषधीय लाभ के बारे में भी बताएंगे।

  • Placida Tablet 10’s के इस्तेमाल

आइए पहले इसके सभी इस्तेमाल के बारे में जानते हैं।

Placida Tablet 10's ke estmaal

* तनाव के दौरान: 12 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं और तनाव को मात दे सकता है। लेकिन इसकी कितनी मात्रा लेनी है यह आपको विशेषज्ञ से पूछ कर पता चलता है।

* अवसाद की समस्या में: यदि किसी भी किशोर या फिर वयस्क को अवसाद की समस्या हो रही है और वह डिप्रेशन से बहुत बुरी तरह जूझ रहा है तो ऐसे में हो सकता है कि उसे इस दवा को लेने की आवश्यकता हो। इस दवा को लेने से अवसाद की समस्या को दूर किया जा सकता है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल ना करें। 

ध्यान दे : एजीथ्रोमाइसिन 250 टैबलेट (Azithromycin 250 mg Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

* चिंता की स्थिति में: अक्सर व्यक्ति को इतनी ज्यादा चिंता हो जाती है कि इससे बुरा असर शरीर पर पड़ने लगता है। यहां तक की उसका मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता। यदि आपको भी इसी प्रकार की समस्या हो रही है क्योंकि यह चिंता सामान्य से थोड़ी ज्यादा होती है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। 

  • Placida Tablet 10’s के औषधीय लाभ

नीचे इस दवा के औषधीय लाभ के बारे में चर्चा करेंगे।

Placida Tablet 10's ke ayudhiy labh

* अनिद्रा को दूर करें: इस टैबलेट में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो की अनिद्रा की समस्या को दूर कर सकते हैं और आपको एक अच्छी और स्वस्थ नींद लाने में मदद कर सकते हैं। 

* मांसपेशियों का तनाव कम करें: इस दवा को इस्तेमाल करने से आपकी मांसपेशियों का तनाव काफी हद तक कम हो जाता है और आपको काफी ज्यादा शांति और रिलैक्स फील होती है।

* मानसिक स्थिति सुधारें: यह दवा मानसिक स्थिति को सुधारने में भी आपकी मदद कर सकती है। कई बार व्यक्ति चिंता और तनाव से जूझ रहा होता है जिस कारण से उसकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ने लगता है। ऐसे में इस दवा का इस्तेमाल कर यह स्थिति ठीक की जा सकती है।

यह भी पढ़े : मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

* तनाव और चिंता से मुक्ति: इस दवा को इस्तेमाल करने से आपको तनाव और चिंता से मुक्ति मिल सकती है। इस दवा में ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते है जो तनाव और चिंता को मात देने का कार्य कर सकते हैं।

Placida Tablet 10’s से होने वाले नुकसान

इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको कुछ प्रकार के नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। हालांकि यह सभी मामले में देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन कुछ मामले में यदि आपको यह देखने को मिल रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ज्यादा आवश्यक है कि आप इस दवा का इस्तेमाल तुरंत बंद कर डॉक्टर से परामर्श करें।

Placida Tablet 10's se hone vale nukshan

* लीवर से संबंधित परेशानी: इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद आपको लीवर से संबंधित परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है जैसे कि यह लीवर से संबंधित गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकती है लीवर की क्षति और लीवर की विफलता इसके उदाहरण है।

* मुंह का सूख जाना: इस दवा का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट यही है कि इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने मुंह में बहुत ज्यादा सूखेपन का एहसास होता रहता हैं। इसीलिए यदि इसको इस्तेमाल करने के बाद आपका मुंह सूखा सूखा रहता है तो आपको विशेषज्ञ से परामर्श करने की आवश्यकता हो सकती है।

नोट : उर्सोकोल 300 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* सिर दर्द की परेशानी: हो सकता है कि इस दवा को इस्तेमाल कर आपको सिर दर्द की परेशानी का सामना करना पड़े और यह इसके हल्के से साइड इफेक्ट में गिना जाता है जो थोड़ी देर बाद खुद ही ठीक हो जाता है। 

Placida Tablet 10’s का उपयोग कौन कर सकता है?

अक्सर लोग यही प्रश्न पूछा करते हैं कि क्या महिलाएं इस दवा का उपयोग कर सकती हैं या फिर पुरुष इस दवा का उपयोग कर सकते हैं। कुल मिलाकर उनका प्रश्न है कि इस दवा का उपयोग कौन कर सकता है। नीचे हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि इस दवा का उपयोग कौन कर सकता है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : नेक्सिटो 10 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* बता दे कि इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों द्वारा ही किया जा सकता है लेकिन बच्चों के मामले में इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना बहुत ज्यादा आवश्यक है। किसी भी लिंग के वयस्क तो इसका इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं। 

Placida Tablet 10’s की खुराक

किसी भी दवा की खुराक बहुत ज्यादा अहम भूमिका अदा करती है यदि आप किसी भी दवा को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको उसकी सही खुराक के बारे में पता होना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है। नीचे हम आपको खुराक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Placida Tablet 10's ki khurakh

वैसे किसी भी दवा की खुराक बहुत से कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि मरीज की आयु क्या है, मरीज की स्थिति कैसी है, इसके अलावा मरीज का वजन भी बहुत ज्यादा अहम भूमिका अदा करता है।

जानिए : नोवामोक्स 500 कैप्सूल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* यदि कोई व्यस्त तनाव चिंता से मुक्ति पाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाह रहा है तो उसे दिन में 1 से 2 टैबलेट सुबह और शाम के वक्त इस्तेमाल करनी चाहिए। 

Placida Tablet 10’s की कीमत

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह भी आवश्यक है कि आपको उसकी कीमत के बारे में पता हो। नीचे हम आपको इसकी कीमत से जुड़ी सभी संभव जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

Placida Tablet 10's  ki keemat

बता दे कि आप इस दवा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं और दोनों ही जगह आपको इसकी कीमत में सामान्य अंतर देखने को मिल सकता है और इसकी कीमत समय के साथ बदलती रहती है। इसीलिए इसकी सटीक कीमत के बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं है। 

लेकिन आपको इसकी 10 टैबलेट खरीदने के लिए लगभग 115 रुपए से लेकर 120 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Placida Tablet 10’s का उपयोग कर आप अपनी तनाव और चिंता को मात देने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। इस लेख में हमने आपको इस टैबलेट से जुड़ी सभी संभव जानकारी देने का प्रयास किया है। लेकिन फिर भी हम आपको यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस लेख को एक चिकित्सीय लेख की तरह ना देखें और यदि आप किसी भी प्रकार की टेबलेट या दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। क्योंकि इस लेख को हमने बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है इसीलिए इसकी चिकित्सा पुष्टि कर पाना हमारे लिए संभव नहीं है।

You may also like

Leave a Comment