Home » Shelcal 500mg Tablet का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Shelcal 500mg Tablet का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

by Dev Pawar

मानव शरीर के लिए कैल्शियम, विटामिन और अन्य पोषक तत्व बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं। जब व्यक्ति के शरीर में यह पूरी मात्रा में होते हैं तभी जाकर उसका शरीर सुचारू रूप से कार्य कर पाने में सक्षम होता है। यदि इनमें से एक भी मानव शरीर में कम हो जाता है तो उसको कई बीमारियां पकड़ लेती है। यही कारण है कि कैल्शियम और विटामिन आदि की कमी को पूरा करने के लिए कई दवाई दी जाती है। आज के इस लेख में भी हम आपको ऐसे ही एक दवा के बारे में बताने जा रहे हैं। Shelcal 500mg Tablet का प्रयोग मानव शरीर में विटामिन और कैल्शियम की पूर्ति के लिए किया जाता है। नीचे हमें दवा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे। 

Shelcal 500mg Tablet का उपयोग कब किया जाता है?

नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप इस टैबलेट का उपयोग किन किन स्थितियों में कर सकते हैं।

Shelcal 500mg Tablet ka upyog kab kiya jata hai

* रिकेट्स की बीमारी के दौरान: जब व्यक्ति के शरीर में विटामिन डी 3 की कमी हो जाती है तो उसे रिकेट्स की बीमारी का सामना करना पड़ता है यदि आपके साथ भी यह हो रहा है तो आप इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

* कैल्शियम की कमी पूरा करें: यदि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी है तो आप इस टैबलेट को उपयोग कर अपनी कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि कैल्शियम की कमी के कारण आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

* हड्डियां कमजोर होने पर: यदि आपकी हड्डियां बहुत ज्यादा कमजोर हो गई है तो इसका एक कारण कैल्शियम की कमी हो सकता है इसीलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि हड्डियां कमजोर होने पर आपको इस दवा का उपयोग कर लाभ उठाना चाहिए। 

ध्यान दे : लेवोमैक 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* ऑस्टियोमलेसिया की बीमारी में: यदि आपको इस तरह की कोई भी बीमारी है तो आप इस टैबलेट का उपयोग कर फायदा पा सकते हैं। लेकिन ऐसे गंभीर स्थिति में डॉक्टर की सलाह के बाद इस टैबलेट को लें।

* हड्डियों का विकास नहीं हो पाना: यदि आपकी हड्डियों का विकास नहीं हो पा रहा है और आपकी हड्डियां काफी ज्यादा कमजोर है तथा आपकी हड्डियां टूट जाती है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए और फायदा उठाना चाहिए।

* ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी में: यह एक बहुत ज्यादा गंभीर बीमारी होती है जो कि आपके शरीर को अंदर ही अंदर खत्म करना शुरू कर देती है। यदि आपको भी यह बीमारी हो रही है तो आपको इस टैबलेट का उपयोग करना चाहिए यह दवा आपको बहुत ज्यादा फायदे पहुंचा सकती है।

Shelcal 500mg Tablet के साइड इफेक्ट्स क्या है?

नीचे हम इस टैबलेट से होने वाले सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

Shelcal 500mg Tablet ke side effects kya hai

* गुर्दे से संबंधित बीमारियां: इस बात की बहुत ज्यादा संभावना रहती है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको गुर्दे से संबंधित बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गुर्दे की बीमारी कई बार भयानक रूप ले लेती है इसीलिए समय रहते डॉक्टर को दिखा लेना जरूरी होता है।

* पेट दर्द होना: इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको पेट दर्द की समस्या का सामना भी करना पड़ता है इसीलिए आपको इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर से पूछे और उसके तत्वों की जांच किए बिना नहीं करना चाहिए। 

* हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत: इस दवा का उपयोग करने से आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है यदि आपको पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो आपको यह सेवा का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है। 

यह भी पढ़े: न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* गंभीर शुष्क मुंह: वैसे दवाइयां को लेने के बाद मुंह में सूखापन होने की समस्या तो बहुत ज्यादा आम है लेकिन यदि आप इस टैबलेट का उपयोग करते हैं तो यह काफी ज्यादा भयानक रूप धारण कर सकती हैं। 

* पेट से संबंधित परेशानियां: इस बात की काफी ज्यादा संभावना रहती है कि इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद आपको पेट से संबंधित बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है  जैसे कि आपको कब्ज हो सकता है दस्त लग सकते हैं इसके अलावा पेट से संबंधित और समस्याएं भी आपको हो सकती है। 

Shelcal 500mg Tablet की प्रतिदिन खुराक क्या है?

इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले यह जाना आवश्यक है कि इसकी कितनी खुराक ली जानी चाहिए।

Shelcal 500mg Tablet ki partidini  khurak kya hai

किसी भी दवा की खुराक बहुत से कारक पर निर्भर करती है जैसे कि व्यक्ति की आयु क्या है, व्यक्ति का वजन क्या है, इसके अलावा एक ही दवा का उपयोग कहीं रोगों के लिए किया जाता है तो सब बीमारी में उसकी खुराक सभी के लिए अलग-अलग हो सकती है। इसीलिए इस दवा की सटीक खुराक हमें कोई अंदाजा नहीं है लेकिन यहां पर हम आपको इसकी सामान्य खुराक के बारे में जरूर बता सकते हैं। 

 * यदि कोई वयस्क इसे लेना चाह रहा है तो उसे नियमित रूप से रोजाना इसकी एक से दो गोलियों का सेवन करना चाहिए।

नोट : डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप (Disodium Hydrogen Citrate Syrup) के उपयोग, फायदे, नुकसान व् पूरी जानकारी

* यदि आप चाहते हैं कि आप बच्चों को इसका सेवन करें तो उन्हें आधे से एक गोली रोज दी जानी चाहिए।

Shelcal 500mg Tablet की सावधानी

इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम इन सब के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

Shelcal 500mg Tablet safety

* कैल्शियम ज्यादा हो जाना: इस दवा का उपयोग करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है कि आप इसकी जरूरत से ज्यादा खुराक न लें।क्योंकि इससे ज्यादा लेने से आपके शरीर में कैल्शियम बढ़ भी सकता है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : न्यूरोकाइंड एलसी टैबलेट (Nurokind LC Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

* डॉक्टर की सलाह के बाद: इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि आप इस दवा की खुराक को लेना चाहते हैं तो आपको पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का उपयोग बिलकुल भी ना करें। इसके अलावा आपको डॉक्टर से इसकी खुराक निर्धारित करवा लेनी चाहिए और उतनी ही खुराक में इस टैबलेट का सेवन करना चाहिए।

Shelcal 500mg Tablet की कीमत

इस दवा को खरीदने से पहले आपके लिए इसकी कीमत के बारे में जान लेना भी जरूरी होता हैं।

Shelcal 500mg Tablet ki keemat

* क्योंकि इस दवा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते है तो यहां पर यह स्पष्ट हो जाता है कि दोनों जगह इस दवा की कीमत में आपको सामान्य से अंतर देखने को मिल सकता है। वैसे आपको इस दवा की खरीदारी के लिए लगभग 105 रुपए से लेकर 120 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन समय के साथ कीमत बदलती रहती है इसीलिए इसकी सटीक कीमत के बारे में आपको किसी निकट के फार्मेसी स्टोर पर जाकर पता करना चाहिए। 

जानिए : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

Shelcal 500mg Tablet के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव आपने कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। इस दवा का उपयोग करना आपके लिए बहुत ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है। लेकिन इस सबके बावजूद हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप अपने शरीर के विटामिन और मिनरल आदि की कमी को पूरा करना चाह रहे हैं तो आपको दवाओं पर निर्भर न रहकर खान-पान पर ध्यान देना चाहिए  इसके अलावा यदि आप इस टैबलेट का उपयोग करना भी चाहते हैं तो आपको पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। उसके बाद टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment