Home » Candid Powder 100gm का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Candid Powder 100gm का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

by Dev Pawar

आज के इस लेख में हम आपको एक एंटी फंगल पाउडर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप में से अधिकतर लोग इस पाउडर के बारे में पहले से ही जानते होंगे। Candid Powder 100gm के बारे में लिखा गया यह लेख आपके लिए अवश्य फायदेमंद साबित होगा। और इस लेख के माध्यम से आपको बहुत सी जानकारी भी मिल जाएगी क्योंकि यहां पर हम आपको इसके फायदे और साइड इफेक्ट के अलावा भी बहुत सी बातें बताने जा रहे हैं। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

Candid Powder 100gm के उपयोग

इस पाउडर का प्रयोग त्वचा से संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए किया जाता है। नीचे हम आपको एक-एक कर यह बताएंगे कि आप किस प्रकार की समस्याओं से लड़ने के लिए इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Candid Powder 100gm ke upyog

* त्वचा के इन्फेक्शन में: त्वचा से जुड़े ऐसे बहुत से इन्फेक्शन होते हैं जिनके दौरान इस पाउडर का इस्तेमाल कर फायदा प्राप्त किया जा सकता है।

एथलीट फुट: यदि आपको एथलीट फुट की समस्या हो रही है तो आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर फायदा पा सकते हैं।

रिंगवर्म का इलाज करें: रिंगवर्म के इलाज के लिए भी इस पाउडर को इस्तेमाल कर फायदा पाया जा सकता है। 

ध्यान दे : मैक्सट्रा सिरप (Maxtra Syrup) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

जॉक इच की परेशानी में: यदि आप चाहे तो इस पाउडर का इस्तेमाल जॉक इच की परेशानी में कर सकते हैं और फायदा पा सकते हैं। ऐसी स्थिति में यह विशेष रूप से फायदा पहुंचाने के लिए जाना जाता है। 

* खुजली और जलन में फायदेमंद: कई बार बहुत से कारण की वजह से आपको खुजली और जलन का सामना करना पड़ता है।

–यदि आपको किसी बैक्टीरिया ने काट लिया है या फिर आपको किस चीज से इंफेक्शन हो गया है और आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा खुजली और जलन हो रही है तो आपको इस पाउडर का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए। यह एक एंटीबैक्टीरियल पाउडर होता है और यह काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। 

जानिए : Stemetil MD 5mg tablet 15’s का उपयोग फायदे , साइड इफेक्ट्स और कीमत

* फंगल इन्फेक्शन में फायदेमंद: इस पाउडर को खास तौर से फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए ही तैयार किया गया है। यदि आपको किसी भी प्रकार के फंगल इन्फेक्शन के कारण काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपको इस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

Candid Powder 100gm के मुख्य लाभ

इस पाउडर का इस्तेमाल करने से बहुत से लाभ होते हैं। बस जरूरी यह है कि आपको यह पता हो कि आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर कब लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हम आपको इसके सभी लाभ के बारे में बताएंगे। 

Candid Powder 100gm ke mukhy labh

* फंगल इन्फेक्शन का इलाज करें: इस पाउडर के इस्तेमाल से फंगल का इलाज संभव है। यदि आप फंगल इंफेक्शन के इंफेक्शन से जूझ रहे हो तो आपको इस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

* त्वचा की खुजली और जलन में फायदेमंद: यदि आपको अपनी स्किन में बहुत ज्यादा खुजली का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर फायदा उठा सकते हैं। यह इसका मुख्य लाभ होता है।

यह भी पढ़े : bifilac-capsule का उपयोग फायदे , साइड इफेक्ट्स और कीमत

* स्किन की सुरक्षा करें: यह पाउडर स्किन से संबंधित बहुत समस्याओं में आपकी मदद कर सकता है। कम शब्दों में कहा जाए तो यह स्किन से संबंधित बहुत से परेशानियों में आपकी मदद करने के लिए जाना जाता है। स्किन की सुरक्षा करने के लिए यह फायदेमंद होता है या प्रत्येक प्रकार से आपकी स्किन की रक्षा कर सकता है।

Candid Powder 100gm के साइड इफेक्ट्स 

यकीनन इस पाउडर का इस्तेमाल करने से आपको कुछ प्रकार की साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है। नीचे हम आपको इस पाउडर से होने वाले सभी साइड इफेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Candid Powder 100gm ke side effects

* स्किन पर घाव होना: यदि आप इस पाउडर का इस्तेमाल करते हैं वह जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं तो इसके बहुत ज्यादा गंभीर इफेक्ट साइड इफेक्ट में स्किन पर घाव होना शामिल है।

* स्किन पर खुजली का सामना: इस बात की भी बहुत ज्यादा संभावना होती है कि इस पाउडर को इस्तेमाल करने से आपको स्किन पर खुजली होने लग जाए। हालांकि यह सभी मामलों में देखने को नहीं मिलती है। लेकिन बहुत से दुर्लभ मामले ऐसे होते हैं जिनमें यह देखने को मिल सकती हैं। 

नोट : Asthakind Syrup 100 ml का उपयोग फायदे , साइड इफेक्ट्स और कीमत

* स्किन पर सूजन की दिक्कत: यदि बात इस के बहुत ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स की जाए तो यह आपकी स्किन पर सूजन आने के लिए जाना जाता है। स्किन की सूजन की दिक्कत को खत्म कर यह आपको फायदा पहुंचा सकता हैं।

* एलर्जी की संभावना: इस बात की बहुत ज्यादा संभावना होती है कि इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको एलर्जी हो जाए। लेकिन यह सभी मामलों में नहीं होती है यह आपको तब होती है जब आप इस का इस्तेमाल जरूर से ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं। 

Candid Powder 100gm को इस्तेमाल करने का तरीका

यदि आप किसी भी प्रकार की समस्या से लड़ने के लिए इस पाउडर का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको यह पता होना भी आवश्यक है कि इस पाउडर का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है। नीचे हम आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Candid Powder 100gm ko estmaal karne ka tarika

* इस्तेमाल करने वाले हिस्से को पानी से धुले: इस पाउडर को इस्तेमाल करने से पहले यह बात ध्यान रखें कि आप जिस हिस्से पर इसका उपयोग करना चाह रहे हैं आपको उस हिस्से को पानी से अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। 

* जब धुलने के बाद आपका इस्तेमाल करने वाला हिस्सा अच्छे से सूख जाए तो आपको इस पाउडर को उस पर छिड़क देना है।

* छिड़कने के बाद आपको अपने हाथ की मदद से इस पाउडर को अच्छे से फैला देना है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : Taxim–O 200mg tablet का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

* जब यह पाउडर अच्छे से फैल जाए तो आपको दो से तीन घंटे तक इस पाउडर को लगा हुआ छोड़ देना चाहिए।

* दो से तीन घंटे बाद आपको प्रभावित हिस्से को पानी से धो देना चाहिए।

Candid Powder 100gm कैसे कार्य करता है?

आइए पहले यह जानते हैं कि इस पाउडर का कार्य करने का तरीका क्या है और यह किस प्रकार से आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओं से लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करता है।

Candid Powder 100gm kase kary karta hai

* फंगल के सेल को खत्म करें: इस पाउडर में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो कि आपके फंगल सेल को खत्म करने का कार्य करते हैं। यह आपके फंगल सेल की दीवार को नष्ट कर देती है। जिससे कि आपको फंगल इन्फेक्शन नहीं होता है। 

Candid Powder 100gm के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन के माध्यम से दे सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हमने आपको इस पाउडर से जुड़ी लगभग सभी बातें बताई है। हमने आपको यह बताया कि इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए और कब नहीं। इसके अलावा हमने आपको इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बता दिया है। लेकिन यहां पर हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आप इस पाउडर का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको किसी विशेषज्ञ से पूछ कर ऐसा करना चाहिए क्योंकि हम इस लेख की चिकित्सीय पुष्टि नहीं कर रहे हैं। क्योंकि यह लेख हमने बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है।

You may also like

Leave a Comment