Home » एलेग्रा सिरप (Allegra Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एलेग्रा सिरप (Allegra Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

एलेग्रा सिरप आमतौर पर कुछ खास स्थितियों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर भी आपके लिए इस सिरप के बारे में विस्तार से जानना अति आवश्यक हो जाता है। यही कारण है कि आज के इस लेख में हम आपको इस सिरप के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट, प्रतिदिन खुराक और कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

एलेग्रा सिरप के उपयोग

यदि आप इस सिरप को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है कि आप इस सिरप के उपयोग के बारे में जान लें। 

uses of Allegra Syrup

* एलर्जी के लक्षणों के दौरान फायदेमंद: यदि आप इस सिरप का उपयोग करते हैं तो इससे आपको बहुत से एलर्जी के लक्षणों में राहत मिल सकते हैं जैसे कि आपकी आंखों में जलन हो रही है तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। नाक बहना, बहुत ज्यादा छींक आना यह कुछ ऐसी समस्या है जिनके दौरान आप इस सिरप के उपयोग से काफी ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। 

ध्यान दे : अल्केम टैबलेट (Alkem Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* कीड़े के काटने के लक्षणों पर फायदेमंद: यदि आपको कोई कीड़ा काट लिया है और आपको उस कारण से बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कि आपकी आंखों से पानी आ रहा है या फिर आपको बहुत ज्यादा खुजली हो रही है तो आप इस सिरप के इस्तेमाल से फायदा पा सकते हैं।

* स्किन एलर्जी में उपयोग: आप इस सिरप का उपयोग स्किन एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। स्किन एलर्जी में बहुत सी समस्याएं शामिल है जैसे कि हो सकता है कि आपको स्किन पर लालिमा हो रही हो, खुजली हो रही हो, चक्कते हो रहे हो इन सभी समस्याओं में यह आपको राहत पहुंचा सकता है।

एलेग्रा सिरप के फायदे

क्योंकि इस दवा को लेने से आपको बहुत से फायदे हो सकते हैं। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल करने से पहले आप हमेशा इसके फायदे के बारे में जान लें जिस से की जरूरत पड़ने पर आप इसका उपयोग कर लाभ उठा सके।

benefits of Allegra Syrup

* हे फीवर के लक्षणों को कम करें: यह एक ऐसा सिरप है जिसका इस्तेमाल आप हे फीवर के लक्षणों को कम करने के लिए ही कर सकते हैं। इसके लक्षणों में भी नाक बहना, छींक आना, नाक में खुजली होना और आंख में खुजली होना आदि शामिल है। 

* दिनचर्या को सुधारे: यह सिरप आपकी दिनचर्या को सुधार सकता है तो आपको दिन में बहुत ज्यादा सुस्ती का एहसास होता है तो यह सिर्फ आपको एनर्जेटिक एहसास करवा सकता है। इसके अलावा आपको और भी बहुत से फायदे देखने को मिलते है। 

* नींद बेहतर करें:  इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको बेहतर नींद मिल सकती है। यदि आपको बहुत ज्यादा नींद की समस्या हो रही है जैसे कि आप बीच में ही सोते-सोते घबराकर उठ जाते हैं या फिर आपको अच्छी नींद नहीं आ पाती या फिर आप सो कर उठने के बाद भी थका थका एहसास करते है तो यह सिरप आपको फायदे पहुंचा सकता है।

एलेग्रा सिरप की सही खुराक

किसी भी दवा को इस्तेमाल करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह होता है कि आप इस दवा को सही मात्रा में इस्तेमाल करेगी यही कारण है कि नीचे हम आपको इस दवा को लेने की सही खुराक के बारे में भी कुछ बातें बताएंगे। 

correct dosage of Allegra Syrup

* सबसे पहले हम आपके यहां पर यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि किसी भी दवा की निर्भर करती है जैसे कि मरीज की आयु क्या है, मरीज की स्थिति क्या है आदि  यदि एक ही तरह के सिरप का इस्तेमाल एक से ज्यादा रोगों में उपचार के लिए किया जाता है कि आप किस रोग के दौरान मरीज को वह दवा देना चाह रहे हैं। यह भी बहुत से मामलों में दवा की खुराक का मात्रा तय करता है।

* 12 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस सिरप की एक चम्मच दिन में एक बार लेनी चाहिए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : पुनर्नवासावा सिरप का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* यदि आप इसका इस्तेमाल 6 से 11 वर्ष के बच्चों को करवाना चाह रहे हैं तो आपको इसकी आधा चम्मच उन्हें दिन में एक बार देनी चाहिए। 

* यदि आप इसका इस्तेमाल 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसे एक चौथाई चम्मच दिन में एक बार देनी शुरू करनी चाहिए। 

यह भी पढ़े :  ALL 9 टैबलेट के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

नोट: यह इस दवा की सामान्य खुराक है आपको इसकी सटीक खुराक के बारे में डॉक्टर ही बता सकता है। 

एलेग्रा सिरप के साइड इफेक्ट्स

जहां एक ओर इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको कई फायदे देखने को मिल सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं।

side effects of Allegra Syrup

* दिल से संबंधित परेशानियां: हो सकता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको दिल से संबंधित करें परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि आपकी हार्टबीट बहुत ज्यादा तेज हो सकती है।

* दिमाग से संबंधित समस्याएं: यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं तो आपको दिमाग से संबंधित बहुत ही समस्याएं होने लगती है। जैसे कि आपको आत्महत्या करने का मन करता है, आपको तनाव ,अवसाद और चिंता आदि हो जाती है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : विगोर 100 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* लीवर से संबंधित समस्या: यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना होती है कि आपको लीवर से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़े। इसमें लीवर का फेलियर और लीवर की क्षति आदि शामिल है।

* एलर्जिक प्रतिक्रिया: हम बार-बार यह सलाह देते हैं कि इस सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर ही किया जाना चाहिए क्योंकि कई मामलों में यह आपको एलर्जिक प्रतिक्रिया दिखा सकते हैं। जैसे कि आपकी स्किन पर चक्कते हो सकते हैं, लालिमा आ सकती हैं हालांकि यह साइड इफेक्ट सभी में देखने को नहीं मिलता लेकिन यदि किसी व्यक्ति को इस दवा में मौजूद किसी तत्व से एलर्जी है तो उसे यह साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है।

क्या बच्चे एलेग्रा सिरप ले सकते है?

बहुत सी दवाइयां को लेकर लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि क्या बच्चे इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके मन में भी यह प्रश्न है तो आइए हम आपको बताते हैं कि बच्चे इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं।

can children take Allegra Syrup

* सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि 6 वर्ष से  के बच्चों के द्वारा ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल डॉक्टर से पूछने के बाद ही करना चाहिए। 

* बच्चे इसका इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन बच्चों को इसका इस्तेमाल उनकी उम्र को देखकर करना चाहिए और इनकी उम्र को देखकर ही इसकी खुराक देखकर की जाती है।

यह भी पढ़े :  अल्कोफ डीएक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एलेग्रा सिरप के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह ऐसी देखा आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं  इसके अलावा यदि इस लेख से जुड़ी किसी भी प्रकार की राय आप हमें देना चाहते हैं तो वह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन इस सब के बावजूद हम आपको यह सलाह भी देना चाहते हैं कि आपको इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टर के पूछे तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि लेख एक सामान्य लेख है और हम इसकी चिकित्सा पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment