Home » अल्कोफ़ टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

अल्कोफ़ टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

अल्कोफ़ टैबलेट एक प्रभावकारी आयुर्वेदिक दवा है। लोग इसका इस्तेमाल बहुत सी समस्याओं से राहत पाने के लिए करते हैं। बहुत से चिकित्सा विशेषज्ञ भी इस तरह का इस्तेमाल करने की सलाह दिया करते हैं क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसीलिए अधिकतर लोग इस पर विश्वास करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस दवा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयास करेंगे। तो आइए शुरूआत करते हैं आज के इस लेख की।

अल्कोफ़ टैबलेट का उपयोग कैसे करते है?

इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले आपके लिए यह जानना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है कि आखिर इस टैबलेट का उपयोग कैसे करते हैं। जिससे कि आप इसका सही तरीके से उपयोग कर लाभ उठा सके। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको इस टैबलेट का उपयोग किस प्रकार से करना चाहिए। 

how to use of Alkof Tablet

* यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप इस दवा को भोजन के बाद लेना चाहते हैं या फिर भोजन करने से पहले इसमें कोई विशेष नियम नहीं है।

ध्यान दे : अल्केम टैबलेट (Alkem Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* क्योंकि यह दवाई एक गोली के रूप में मौजूद है इसीलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपको इस टैबलेट को पूर्ण गोली के रूप में ही निगल लेना चाहिए इसे पीसकर या तोड़कर नहीं लेना चाहिए।

अल्कोफ़ टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और सुरक्षा

अधिकतर लोग आयुर्वेदिक दवाओं पर इसलिए विश्वास करते हैं क्योंकि इससे उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। लेकिन यहां पर हम यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आपको इस दवा को लेने से कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते है। और इसीलिए इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ सुरक्षा सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम इन दोनों के बारे में आपको एक-एक कर बताएंगे।

safety and side effects Alkof Tablet

  •  आइए पहले जानते हैं इसे लेने से कौन-कौन से साइड इफेक्ट होते हैं:

* पेट से संबंधित विभिन्न समस्याएं: हो सकता है कि इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद आप को पेट से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

–आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। 

–यह भी संभव है कि आपको उल्टियां लग जाए।

–हो सकता है कि व्यक्ति को दस्त भी लग जाए। 

* एलर्जिक प्रतिक्रिया: इस दवा से आपको हमेशा ही कुछ प्रकार की एलर्जी होने की संभावना बनी रह सकती है इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा सोच समझकर और डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए।

जानिए : अल्कामैक्स एमबी6 सिरप (Alkamax MB6 Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* स्किन से संबंधित दिक्कत: यह भी संभव है कि इस दवा को लेने के बाद आपकी स्किन पर दाने हो जाए।

  • आइए अब जानते हैं कि इस दवा के उपयोग के दौरान कौन सी सुरक्षा सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है।

* मेडिकल हिस्ट्री के बारे में डॉक्टर को बताएं: यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में विस्तार से डॉक्टर को बता देना चाहिए। जिससे कि यदि यह दवा किसी प्रकार के रोग में आपको एलर्जिक प्रतिक्रिया दिखाएं तो डॉक्टर आपको यह दवा निर्धारित नहीं करें। 

* गर्भवती महिलाएं डॉक्टरी परामर्श के बाद लें: यदि गर्भवती महिला इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रही है तो पहले उन्हें डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। 

* अति संवेदनशीलता में न लें: यदि किसी व्यक्ति को अतिसंवेदनशीलता की समस्या है तो उसे दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए।

* ज्यादा समय तक न लें: आपको इस दवा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लंबे समय तक नहीं करना चाहिए हो सकता है कि यह आपको परेशानी पहुंचाएं।

* दवाओं के साथ इंटरेक्शन: हो सकता है कि यह दवा आपको कुछ दवाओं के साथ इंटरेक्शन दिखाएं। यदि आपकी कोई दवा पहले से ही चल रही है तो आपको डॉक्टर को इस बारे में अच्छे से बता देना चाहिए।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : पुनर्नवासावा सिरप का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* शराब के साथ इंटरेक्शन: यह भी काफी हद तक संभव है कि यह टैबलेट आपको शराब के साथ इंटरेक्शन दिखाएं इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल कर आपके साथ कदापि नहीं करना चाहिए। 

अल्कोफ़ टैबलेट के सेवन करने के तरीके

यदि आप चाहते है कि आपको यह दवा सही तरीके से फायदा पहुंचाएं और आपको इसका कोई नुकसान ना देखना पड़े तो आपके लिए यह काफी ज्यादा आवश्यक है कि आपको इस टैबलेट के सेवन करने के तरीके के बारे में पता हो।

ways to take of Alkof Tablet

* रेगुलर लें: आपको इस दवा को नियमित रूप से सही समय पर लेना चाहिए। आपको इसका कोर्स बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको बीमारी दोबारा से उभर कर आ सकती है।

आप यह भी पढ़ सकते है : विगोर 100 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* सही खुराक लें: आपको इस दवा की उतनी ही खुराक लेनी चाहिए जितनी की डॉक्टर आपको निर्धारित करता है। इसकी खुराक जरूरत से ज्यादा मात्रा में नहीं लेनी चाहिए। 

* पानी के साथ में: इस दवा को हमेशा पानी के साथ लिया जाना चाहिए।

अल्कोफ़ टैबलेट बच्चों और बड़ों के लिए लेना फायदेमंद है या नहीं?

लोगों द्वारा अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि क्या यह दवा बच्चों और बड़े के लिए लेना फायदेमंद है तो आइए इस प्रश्न का उत्तर विस्तार से जानते हैं।

ध्यान दे : न्यूरोकाइंड-प्लस आरएफ टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* यह दवा बच्चों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह हमें पेट, गैस आदि की समस्या से राहत दिला सकती है। लेकिन यह मायने रखता है कि आप इसकी खुराक में सही मात्रा में दे रहे हैं।

* बड़ों के लिए भी यह दवा काफी ज्यादा फायदेमंद होती है बस आपको यह पता होना चाहिए कि जब बड़े इस दवा पर इस्तेमाल कर रहे हो तो उन्हें किसी प्रकार की एलर्जी ना हो और इसमें मौजूद सभी तत्व उनके लिए सही हो।

अल्कोफ़ टैबलेट की कीमत

नीचे हम आपको इस टैबलेट की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि आपके लिए इसकी कीमत जानना बहुत ज्यादा आवश्यक है। 

Alkof Tablet cost

* हालांकि सबसे पहले हम आपको बता दें कि आप इस टैबलेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। लेकिन दोनों जगह आपको इसकी कीमत में हल्का फर्क देखने को मिल सकता है। 

* हमारे लिए इस दवा की ऑफलाइन कीमत पता करना संभव नहीं है। लेकिन यदि आप इस टैबलेट को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको इसकी 10 टैबलेट खरीदने के लिए लगभग 28 से ₹30 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपको इसकी ऑफलाइन कीमत के बारे में भी पता चले तो आप निकट के किसी फार्मेसी स्टोर पर जाकर इसकी कीमत के बारे में पता लगा सकते हैं। हमने आपको जो ऑनलाइन कीमत जो बताई है वह समय के साथ बदलती रहती है तभी आपको इसकी सही कीमत का अंदाजा हो पाएगा।

यहां पर हमने आपको अल्कोफ़ टैबलेट के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। हमने आपको इस टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट, लाभ, खुराक और कीमत सभी के बारे में बताया है। लेकिन यदि फिर भी इस टैबलेट से संबंधित किसी प्रकार का प्रश्न आपके मन में है तो वह आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। यहां पर हम यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस लेख को हमने बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए इस लेख की चिकित्सा पुष्टि कर पाना हमारे लिए संभव नहीं है। यही कारण है कि आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद करना चाहिए। 

You may also like

Leave a Comment