Home » एड्रेनालाईन इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एड्रेनालाईन इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

बाजार में बहुत से प्रकार की दवाइयां मौजूद होती है और इन सब को अलग-अलग बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यहां पर आज हम एक इंजेक्शन की बात करने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल खास तौर से हार्मोन से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है। क्योंकि यह हार्मोन का एक सिंथेटिक रूप होता है। जी हां यहां पर हम बात कर रहे हैं एड्रेनालाईन इंजेक्शन के बारे में। तो आइए इस लेख को शुरू करते हैं।

एड्रेनालाईन इंजेक्शन का उपयोग

इस इंजेक्शन का उपयोग कुछ खास प्रकार के रोगों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। नीचे हमे इस इंजेक्शन के उपयोग पर विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि आप किस प्रकार की समस्या होने पर इस इंजेक्शन का उपयोग कर सकते हैं या फिर डॉक्टर कब आपको इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

Adrenaline Injection Uses

  • दिल की गति से संबंधित समस्याओं में: यदि आपको दिल की गति से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से आपको फायदा देखने को मिल सकता है। 

–खासतौर से यह तब इस्तेमाल किया जाता है जब आपके दिल की गति बहुत ज्यादा बढ़ रही होती है या फिर आपके दिल की गति बहुत ज्यादा कम हो जाती है।

ध्यान दे : एज़िथ्रोमाइसिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

–यदि किसी व्यक्ति को दिल की मांसपेशियों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो भी इस इंजेक्शन के माध्यम से लाभ उठाया जा सकता है।

  • सांस से संबंधित समस्या में: यदि किसी व्यक्ति को सांस से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो इस इंजेक्शन का उपयोग करने से वह ठीक हो जाती है।

अस्थमा के रोगियों के लिए यह फायदेमंद साबित होता है। 

क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी की समस्या के दौरान इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से लाभ देखने को मिलता है।

* अनाफ्लेक्सिस की समस्या में: इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से आपको इस समस्या में भी लाभ मिलता है। डॉक्टर ऐसी स्थिति में आपको इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यह एक प्रकार की एलर्जी से संबंधित समस्या होती है।

एड्रेनालाईन इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स

अब तक हम इस इंजेक्शन के बारे में बहुत कुछ जान चुके हैं लेकिन यकीनन आपको दवा से किसी न किसी प्रकार का साइड इफेक्ट होता ही है। क्योंकि सभी दवाइयां सभी प्रकार के मरीज के लिए सही नहीं बैठती है। कई बार ऐसा होता है कि हम उस दवा का उपयोग तो सही रोग के लिए कर रहे होते हैं। लेकिन उस दवा में कुछ ऐसी ड्रग मौजूद होती है जो कि हमारे लिए ठीक नहीं होती है। नीचे हम इस इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स पर ही चर्चा करने जा रहे हैं। 

Adrenaline Injection side effects

* पेट से संबंधित समस्या: हो सकता है कि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद आपको पेट से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़े। जैसे कि पेट दर्द होना इस इंजेक्शन के आम साइड इफेक्ट्स में शामिल है।

* बुखार का आना: इस इंजेक्शन की खुराक लेने के बाद आपको बुखार भी हो सकता है यह भी इसके सामान्य साइड इफेक्ट नहीं गिना जाता है। मतलब कि इसके लिए आपको डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है।

* स्किन पर रैशेज: इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद व्यक्ति की त्वचा पर चक्कते होना भी इसके ज्यादा घातक साइड इफेक्ट्स का हिस्सा नहीं है।

जानिए :   एरोकॉर्ट इनहेलर का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* अत्यधिक नींद आना: यदि आप इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपको बहुत ज्यादा नींद आने की समस्या भी होने लग जाएं।

* चिड़चिड़ापन होना: इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद व्यक्ति को चिड़चिडापन का एहसास भी होने लगता है। वह छोटी-छोटी बातों पर परेशान होने लगता है जिसे चिड़चिड़ापन ही कहा जाता है।

* मानसिक स्थिति पर असर: यदि आप इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपको मानसिक स्थिति पर भी थोड़ा बहुत असर महसूस होने लगे। जैसे कि हो सकता है आपको चिंता सताने लगे, तनाव होने लगे या फिर आप अवसाद के शिकार हो जाए। इसीलिए सोच समझकर इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

* मांसपेशियों में दर्द की समस्या: इस इंजेक्शन को लगवाने से व्यक्ति को मांसपेशियों में दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है। यह इसके घातक साइड इफेक्ट में नहीं आता है। मतलब कि इस स्थिति में आपको डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता नहीं है यह कुछ समय बाद खुद ही ठीक हो जाती है।

एड्रेनालाईन इंजेक्शन क्रिया

यह इंजेक्शन एक ऐसी दवा है जो की सिंथेटिक हार्मोन से रिलेटेड है। यह सिंथेटिक हार्मोन का एक रूप होता है  यह आपके शरीर में कुछ प्रकार की क्रिया दिखाने के लिए जाना जाता है। जिसके बारे में हम नीचे जानने जा रहे हैं। 

Adrenaline Injection action

  •  दिल पर प्रभाव दिखाती है: यह इंजेक्शन आपके दिल पर प्रभाव दिखाने के लिए जाना जाता है। यह आपके दिल की प्रणाली पर दो तरह से प्रभाव डालता है। दोनों के ही बारे में नीचे जानने जा रहे हैं।

–यह आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है जिससे कि आपकी रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती है। और जब रक्त वाहिकाएं संकुचित होती है तो रक्तचाप का स्तर खुद-ब-खुद बढ़ने लग जाता है।

यह भी पढ़े :  एलेक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

–दिल की स्पीड में वृद्धि: यह आपकी हृदय की गति को बढ़ा देता है जिस कारण से आपका हृदय ज्यादा रक्त पंप कर पाता है।

  • सांस प्रणाली पर असर दिखाता है: इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से आपकी श्वास प्रणाली पर भी असर देखने को मिलता है। 

–यह आपकी श्वसन प्रणाली पर असर डालता है और उसे बढ़ा देता है जिससे कि आपका फेफड़ों में अधिक ऑक्सीजन जाने लगती है। 

–यह आपकी ब्रोंकाइल ट्यूब को खोलने का कार्य भी कर देता है जिससे कि सांस लेने में सुधार होता है। इसीलिए यदि आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपको इस इंजेक्शन का इस्तेमाल कदापि नहीं करना चाहिए। 

एड्रेनालाईन इंजेक्शन की खुराक

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको इस इंजेक्शन की कितनी खुराक लेनी चाहिए तो बता दे कि यहां पर हम यह बात बिल्कुल स्पष्ट नहीं कर सकते हैं कि आपको इस इंजेक्शन की कितनी खुराक लेनी चाहिए।

आप यह भी पढ़ सकते है :   एक्सेलोवोक-एसपी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

क्योंकि किसी भी दवा या इंजेक्शन की खुराक बहुत से कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि मरीज की आयु क्या है या फिर मरीज की स्थिति क्या है और जब एक ही दवा का इस्तेमाल एक से ज्यादा लोगों के लिए किया जाता है तो यह भी देखा जाता है कि डॉक्टर आपको किस रोग में वह दवा निर्धारित कर रहा है। इसीलिए यदि आप इस इंजेक्शन की खुराक के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आपको डॉक्टर से पूछ कर ही इस इंजेक्शन की खुराक लेनी चाहिए। 

एड्रेनालाईन इंजेक्शन से संबंधित हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपको इस इंजेक्शन के बारे में काफी ज्यादा जानकारी मिल गई होगी और आशा करते हैं कि आपको इस इंजेक्शन से संबंधित जितने भी प्रश्नों के उत्तर जानने थे वह आपको इस लेख के माध्यम से मिल गए होंगे और यदि अब आपको हार्मोन के सिंथेटिक रूप से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद चाहिए होगी तो आप इस इंजेक्शन के बारे में अवश्य सोचेंगे। लेकिन इस इंजेक्शन का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं है कि यह सभी प्रकार के लोगों के लिए सही ही हो।

You may also like

Leave a Comment