Home » एज़िथ्रोमाइसिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप एक एंटीबायोटिक सिरप है और आपको इस सिरप के बारे में जानना चाहिए। क्योंकि यह बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होता है और डॉक्टर इसे कई प्रकार के रोगों में लेने की सलाह दिया करते हैं। यह बहुत सी छोटी-मोटी बीमारियों में भी काम आता है। आज के इस लेख में हम आपको इस सिरप के उपयोग, लाभ साइड इफेक्ट और खुराक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आएगा। तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप कैसे काम करता है और कब लेना चाहिए?

यकीनन आप यह जानना चाह रहे होंगे कि यह सिरप किस प्रकार से कार्य करता है। तो नीचे हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि यह सिरप किस तरीके से काम करता है और कैसे यह आपके शरीर को फायदा पहुंचाता है।

how Azithromycin Syrup works and when to take it

जैसा कि हम आपके ऊपर ही बता चुके हैं कि यह एक एंटीबायोटिक है इससे आपको पता लग जाना चाहिए कि अवश्य ही यह आपके शरीर में कुछ रोक कर ही कार्य करता है तो बता दे कि आपके शरीर में मौजूद बैक्टीरिया आपके शरीर के जरूरी प्रोटीन को संश्लेषण कर लेते हैं। यह इसे रोकने का कार्य करता है। दरअसल यह बैक्टीरिया को आपके शरीर की जरूरी प्रोटीन को संश्लेषित नहीं करने देता। जब ऐसा होता है तो आपके शरीर में इंफेक्शन के कारण जो बैक्टीरिया जन्म लिए हैं वह ज्यादा नहीं हो पाते और आपको काफी आराम मिलता है।

* एज़िथ्रोमाइसिन सिरप को कब लेना चाहिए?

नीचे हम आपको यह भी विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आपको इस सिरप को कर लेना चाहिए जिससे कि यह आपको फायदा पहुंचाएं।

ध्यान दे : एरोकॉर्ट इनहेलर का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

–बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण के दौरान: कई बार बैक्टीरिया हमारे शरीर में संक्रमण पैदा करने का कार्य कर देता है जो की बहुत ज्यादा घातक साबित होता है। ऐसे में आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिरप आपको बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण के दौरान लेना चाहिए। 

सर्दी और खांसी व् बुखार के लिए एंटीबायोटिक 

कोई भी एंटीबायोटिक प्रत्येक दवा के साथ लगाकर खाने की सलाह दी जाती है। इसी प्रकार सर्दी और खांसी व बुखार के लिए भी बहुत सी एंटीबायोटिक लेने की सलाह दी जाती है और यकीन मानिए इन समस्याओं में एंटीबायोटिक बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।

antibiotic for cold and cough , fever

क्योंकि यह कई बार हमें बैक्टीरिया के कारण ही हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फायदा देखने को मिलेगा।

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप के उपयोग और खुराक

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप के उपयोग कई प्रकार के संक्रमण के दौरान देखने को मिलते हैं लेकिन जरूरी है कि आप को इसकी सही खुराक लेनी चाहिए। हम आपको सबसे पहले यह बताएंगे कि इसका उपयोग कब-कब किया जाता है। इसके बाद हम आपको इसकी सही खुराक भी बताएंगे। 

* दिमाग के इंफेक्शन में: यदि किसी व्यक्ति के दिमाग में संक्रमण है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

* फेफड़ों और रक्त के संक्रमण में: यदि किसी व्यक्ति को फेफड़े या फिर रक्त का संक्रमण है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। यह ऐसे में भी फायदा पहुंचाने के लिए जाना जाता है। 

आप यह भी पढ़ सकते है :  नियासिनमाइड सीरम लाभ और भारत में सर्वश्रेष्ठ विकल्प

* हड्डियों और जोड़ों में संक्रमण में: हड्डी और जोड़ों के संक्रमण के दौरान भी यह सिरप लेने से फायदा देखने को मिलता है। 

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप की खुराक

यदि आप इस सिरप की खुराक लेना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपको यह पता होना चाहिए कि आपको इस की कितनी मात्रा लेनी है। यहां पर हम आपको यह बात बताना चाहते हैं कि किसी भी दवा की खुराक बहुत से कारकों पर निर्भर करते हैं और वह प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग हो सकती है, क्योंकि किसी भी दवा की खुराक निर्धारित करने वाले कारक प्रत्येक व्यक्ति के लिए भिन्न हो सकते हैं। इसीलिए हमारे लिए आपको इस दवा की सटीक खुराक के बारे में बता पाना संभव नहीं होगा।

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप के साइड इफेक्ट्स

हालांकि यह सिरप आपको बहुत से फायदे दिखाने के लिए जाना जाता है। लेकिन कुछ मामलों में इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। जिनके बारे में यदि आप जान लेते हैं तो आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

Azithromycin Syrup side effects

* पेट से संबंधित समस्याएं: जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि इस सिरप को लेने से आपको कुछ प्रकार की साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में पेट से संबंधित समस्याएं भी शामिल है इस दवा को लेने से आपको पेट से संबंधित कुछ रोगों का सामना करना पड़ता है। जिनके बारे में नीचे हम आपको एक-एक कर बता रहे हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी समस्या इस सिरप का इस्तेमाल करने के बाद महसूस होती है तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना बंद करें और डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। 

ध्यान दे : एलेक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

–इस सिरप का इस्तेमाल करने के बाद बहुत ज्यादा पेट में दर्द का सामना करना पड़ सकता है। 

–कुछ मरीजों ने इस सिरप को लेने के बाद डायरिया होने की समस्या का सामना भी किया है इसलिए यह भी इसके साइड इफेक्ट में शामिल है।

–हो सकता है कि इस सिरप को लेने के बाद आपको जी मिचलाने की समस्या होने लग जाए।

एज़िथ्रोमाइसिन सिरप के फायदे

इस सिरप को आप बहुत ज्यादा फायदे प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे हम आपको इसके सभी उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको इन उपयोगों के बारे में पता होना जरूरी है जिससे की जरूरत पड़ने पर आप इस सिरप को इस्तेमाल कर सके और लाभ उठा सके। इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं। बस जरूरत है कि आपको इनके बारे में सही तरीके से पता हो जिससे कि आप इसका इस्तेमाल उचित समय पर कर सकें। 

Azithromycin Syrup benefits

* विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमण के दौरान: आप चाहे तो इसका इस्तेमाल ऐसे संक्रमण के दौरान कर सकते हैं जो कि आपको किसी बैक्टीरिया के कारण हुए हैं। यहां पर हम मस्तिष्क, रक्त, जोड़ो, पांव,  हाथ और शरीर के विभिन्न हिस्सों से संबंधित संक्रमण के दौरान बात कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े : एसाइक्लोविर 400 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* बहुत से प्रकार के संक्रमण के लिए: यदि आपके संक्रमण हो रहा है जैसे कि कान में नाक में गले में तो भी इस सिरप का उपयोग करने से लाभ प्राप्त होता है। और भी विभिन्न प्रकार के संक्रमण के दौरान इस सिरप को इस्तेमाल करने से लाभ देखने को मिलेगा। लेकिन किसी भी प्रकार के संक्रमण के दौरान आपको इसका उपयोग डॉक्टर से पूछ कर ही करना चाहिए। 

“एज़िथ्रोमाइसिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत” के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख यदि आपको पसंद आता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। इस लेख से जुड़े हुए सुझाव भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद हम आपको यह सलाह भी देना चाहेंगे कि आपको भी सिरप का इस्तेमाल बिना डॉक्टर से परामर्श के बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि कुछ स्थितियों में यह आपको साइड इफेक्ट दिखाने के लिए भी जाना जाता है। 

You may also like

Leave a Comment