Home » एलेक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एलेक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

एलेक्स सिरप बहुत अच्छा सिरप माना जाता है। अक्सर डॉक्टर इस सिरप का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। हालांकि इस सिरप को बिना डॉक्टर के पर्चे के ले पाना तो संभव नहीं हो पाता लेकिन यह बहुत प्रभावित है। आज का यह लेख आपको इस सिरप के उपयोग, साइड इफेक्ट, प्रतिदिन खुराक और कीमत आदि के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ ही लिखा जा रहा है। तो आइए सबसे पहले इस लेख के भीतर इस सिरप के उपयोग और लाभ के बारे में जानते हैं।

एलेक्स सिरप के उपयोग और लाभ

नीचे हम आपको इस सिरप के उपयोग और लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। पहले हम यह जानेंगे कि इस सिरप के उपयोग कब-कब किया जाता है। इसके बाद हम यहां जानेंगे कि इसका लाभ क्या-क्या होता है।

Alex Syrup Uses and benefits

  1. पहले इस सिरप के उपयोग के बारे में जानते हैं।

* जुकाम के दौरान: इस सिरप का इस्तेमाल जुकाम होने के दौरान किया जा सकता है। जुकाम किसी भी कारण से हो सकता है। खासतौर से आपको ठंड लग जाने के कारण होता है कई बार आपको धूल मिट्टी के कारण जुकाम हो जाता है किसी भी प्रकार की जुकाम में यह सिरप फायदेमंद साबित होता है।

ध्यान दे : भारत में पेट दर्द की गोलियों / दवाओं के नाम की सूची, शीघ्र राहत के लिए

* सूखी खांसी के दौरान: सूखी खांसी के दौरान जिसे लोग धड़का भी कहते है। यह सिरप फायदेमंद साबित होता हैं। बलगम वाली खांसी के समय यह आपको फायदा नहीं पहुंचाता हैं।

  1. नीचे हम इस सिरप से होने वाले लाभ के बारे में जानने जा रहे हैं।

* क्लोरफेनिरामाइन हिस्टामाइन को रोके: इस दवा का इस्तेमाल करने से क्लोरफेनिरामाइन हिस्टामाइन किसी भी प्रकार की गतिविधियां अवरुद्ध हो जाती है जिसके कारण से आपके शरीर में एलर्जी के लक्षण उत्पन्न नहीं हो पाते।

* नाक की रक्त वाहिकाओं को रोकें: यह आपकी नाक के सभी रक्त वाहिकाओं को सिकुड़ने वाले गुण अपने भीतर लिए रहता है। जिससे कि आपकी नाक भरी हुई नहीं रहती। 

एलेक्स सिरप की साइड इफेक्ट्स

खासतौर से ठंड के लक्षण या फिर सर्दी खांसी आदि के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह सिरप आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट भी दिखा सकता है। जिनके बारे में यदि आप जान लेते हैं तो आप समय रहते सुरक्षा बरत सकते हैं। आइए नीचे हम आपको इसके साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी देते हैं।

Alex Syrup side effects

* पेट से संबंधित समस्याएं: यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेट से संबंधित कुछ प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो बहुत ही आम सी समस्याएं हैं जो किसी को भी हो सकती हैं।

–इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको उल्टी लगने की समस्या हो सकती है।

–सीने में जलन की समस्या भी इस सिरप से होने वाले आम साइड इफेक्ट्स में शामिल है। 

जानिए : एक्सेलोवोक-एसपी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

–इस सिरप का सेवन करने से डायरिया की समस्या भी हो जाती है। 

–जी मिचलाना भी इसके साइड इफेक्ट्स में शामिल है। 

* नींद से संबंधित परेशानी: इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको नींद से संबंधित कुछ प्रकार की समस्याएं हो सकती है या फिर आप यह कह सकते हैं कि उन समस्याओं में नींद जैसी समस्याएं होती हैं। 

दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त करे : bifilac-capsule का उपयोग फायदे , साइड इफेक्ट्स और कीमत

–इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको चक्कर आने की समस्या हो जाती है. 

–दवा खाने के बाद अक्सर जो नींद आती है वैसे ही नींद इस सिरप को लेने के बाद भी आती है इसीलिए इस साइड इफेक्ट नहीं कहा जा सकता। लेकिन यदि आपको कोई जरूरी कार्य है तो इस सिरप को थोड़ी देर के लिए ना ले।

–इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको अनिद्रा की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

–अक्सर लोग यह शिकायत करते है कि यदि वह इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें चीज दो-दो दिखने लगती है मतलब उन्हें दृष्टि भ्रम हो जाता है।

यह भी पढ़े : एसाइक्लोविर 400 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* कमजोरी भी आ जाती है: इस सिरप का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को कमजोरी का सामना करना पड़ता है क्योंकि वैसे भी सर्दी खांसी में हमारा इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो चुका होता है। 

* शरीर में ऐंठन: यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो इस की बहुत ज्यादा संभावना है कि आपके शरीर में ऐंठन का सामना करना पड़ेगा। 

* शुष्क मुंह की समस्या: सिरप का इस्तेमाल करने से आपका मुंह सूखा सूखा होता है जिसे कुछ लोग ड्राईनेस इन माउथ के नाम से भी जानते हैं। 

एलेक्स सिरप की खुराक और कीमत

यदि डॉक्टर ने आपको इस सिरप का इस्तेमाल करने की सलाह दी है तो ऐसे में आप अवश्य इस सिरप की खुराक और कीमत के बारे में जानने की इच्छा रखते होंगे। नीचे हम आपको इन दोनों के ही बारे में बताने जा रहे हैं।

Alex Syrup dosage and cost

  1. एलेक्स सिरप की खुराक: यदि आप इस सिरप की खुराक के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आपको यकीनन किसी विशेषज्ञ से परामर्श करनी चाहिए। क्योंकि किसी भी दवा की खुराक बहुत से कारक पर निर्भर करती है और यह कारक सभी मरीजों में अलग-अलग तरीके से नापे जाते हैं। इसीलिए हम आपको इस दवा की बिल्कुल सटीक खुराक के बारे में नहीं बता सकते हैं और बिना डॉक्टर से परामर्श किया इसका सेवन शुरू करें।
  2. एलेक्स सिरप की कीमत: इस सिरप को खरीदने से पहले आपको इसके बारे में दो तथ्य जान लेने चाहिए। यह सिर्फ आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाता है ऑनलाइन में आपको डिलीवरी चार्ज भी देने पड़ते हैं। आप इसे किसी ऑफलाइन फार्मेसी स्टोर से भी से खरीद सकते हैं। यदि आप इसकी 100 मिलीग्राम की बोतल खरीदना चाहते हैं तो आपको 150 से लेकर 160 रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

आप यह भी पढ़ सकते है :  नियासिनमाइड सीरम लाभ और भारत में सर्वश्रेष्ठ विकल्प

खांसी के लिए एलेक्स सिरप कितना असरदार है?

जैसा कि यह पता चल चुका है कि इस सिरप का इस्तेमाल खास तरह से खांसी के लिए ही किया जाता है ऐसे में यह पता करना ज्यादा आवश्यक है कि यह सिरप खांसी के लिए कितना असरदार है।

* यह सिर्फ सूखी खांसी के लिए तो बहुत ज्यादा असरदार साबित होता है। डॉक्टर इसके इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं और इसके साइड इफेक्ट भी कोई बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है। इसीलिए खांसी के लिए यह खूब ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : टेनोवेट क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

खांसी होने का कारण यही होता है कि व्यक्ति के शरीर के वायुमार्ग में दिक्कत आने लगती है यह सिरप उन सभी दिक्कतों को दूर कर देता है और आपको खांसी से राहत मिलती है। लेकिन यह ध्यान रखें कि आप इसका सिरप का इस्तेमाल सिर्फ सूखी खांसी के दौरान ही कर सकते हैं। 

एलेक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ हमने जो यह लेख लिखा है वह आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। यदि आप इस दवा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना हमें देना चाहते हैं तो वह भी कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। इसके बावजूद हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि आपको इस दवा का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए क्योंकि बहुत से मामलों में यह साइड इफेक्ट्स दिखाने के लिए भी जानी जाती है और जरूरी नहीं है कि सभी दवाई आपके लिए बनी हो आपको किसी दवा से ड्रग एलर्जी भी हो सकती है। इसीलिए सावधानियां का ध्यान रखें।

You may also like

Leave a Comment