Home » नियासिनमाइड सीरम लाभ और भारत में सर्वश्रेष्ठ विकल्प

नियासिनमाइड सीरम लाभ और भारत में सर्वश्रेष्ठ विकल्प

by Dev Pawar

नियासिनमाइड सीरम त्वचा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है हालांकि त्वचा को बेहतर बनाने के लिए बहुत से लोकप्रिय प्रोडक्ट का इस्तेमाल बहुत से लोगों द्वारा किया जाता है। कुछ लोग कई प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग अपनी डेली रूटीन में बहुत ही चीजों को शामिल करते हैं। खैर यहां पर हम आपको इन सब के बारे में ना बताते हुए “नियासिनमाइड सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं जो की त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। 

नियासिनमाइड सीरम त्वचा के लिए लाभ 

आगे के लेख में किसी भी प्रकार के सीरम का नाम जानने से पहले हम यह जानते हैं कि नियासिनमाइड सीरम के त्वचा के लिए कौन-कौन से लाभ होते हैं और किस प्रकार से यह आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करने में या फिर खूबसूरत दिखने में आपकी मदद कर सकता है। 

Niacinamide Serum for skin

* मुंहासे को कम करें: यह इस सीरम की सबसे बड़ी खासियत है और यही इसका सबसे बड़ा लाभ भी है कि यह सीरम आपके चेहरे के मुंहासे को कम करने का कार्य कर सकता है। दरअसल यह आपके चेहरे की रोम छिद्रों को बंद करने का कार्य करता है और यदि आपके चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं तो मुंहासे होने की संभावना काफी हद तक बहुत ज्यादा कम हो जाती है क्योंकि खुले हुए रोम छिद्र ही ब्रेक आउट को जन्म देते हैं।

ध्यान दे : टेनोवेट क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* आपके चेहरे को विटामिन सी और रेटिनोल दे: नियासिनमाइड सीरम में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और रेटिनोल पाया जाता है जो कि किसी भी व्यक्ति की त्वचा के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होता है। इसीलिए यदि आप इसे चेहरे पर लगाते हैं तो आपके चेहरे को इन दोनों की पूर्ति होती है और आपकी त्वचा की रंगत निखरने लगती है और आप काफी खूबसूरत भी दिखने लगते हैं।

भारत में सबसे अच्छा नियासिनमाइड सीरम कौन-सा है?

यदि आप भारत में रहने वाले हैं और नियासिनमाइड सीरम का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप कौन से सीरम का चुनाव करें और आप इस खोज में है कि भारत में सबसे अच्छा नियासिनमाइड सीरम कौन सा है तो नीचे हम आपको इसी का नाम बताने जा रहे हैं। 

Niacinamide Serum india is  best

* मिनिमलिस्ट नियासिनमाइड 10% फेस सीरम, 30 मिली: इस सीरम को भारत में मिलने वाला सबसे अच्छा सीरम कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा क्योंकि यह सीरम अपने आप में बहुत सी खासियत लिए हुए हैं। क्योंकि इस सीरम में आपको 

लिंक से जानकारी हासिल करे :  bifilac-capsule का उपयोग फायदे , साइड इफेक्ट्स और कीमत

नियासिनमाइड के साथ ही मैटमरीन भी मिल जाता है और यह दोनों मिलकर एक बहुत ज्यादा पावरफुल मिश्रण तैयार करते हैं जो की चेहरे के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है। इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि आपकी त्वचा के विटामिन बी को कम कर देती है जिससे कि आपका चेहरा और ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगता है। यह आपके चेहरे पर आने वाली सूजन और लालिमा को भी कम कर सकता है क्योंकि इसमें जिंक भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

* L’Oreal Paris ग्लाइकोलिक ब्राइट 8% [मेलासिल + नियासिनमाइड]: यह भी एक ऐसा सीरम है जो कि दो चीजों के मिश्रण से बना होता है और यह काफी ताकतवर होता है। यह आपके चेहरे के दाग धब्बों को हटा सकते हैं। डार्क स्पॉट को हटाने का कार्य भी इस सीरम से संभव है। यदि आप चाहते हैं कि आपके चेहरे के डार्क स्पॉट है जाए और आपकी त्वचा काफी क्लीन नजर आए तो आप इस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिर्फ आपको ऑनलाइन भी मिल जाता है और ऑफलाइन भी।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट नियासिनमाइड सीरम   

सभी लोगों की स्किन का टाइप अलग-अलग होता है और सभी लोग अपने स्किन टाइप को देखकर देखकर ही एक बेहतरीन सीरम का चुनाव करते हैं या फिर अन्य किसी प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं यहां पर हम आपको ऑयली स्किन के लिए बेस्ट नियासिनमाइड सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर हम आपको उसका नाम और उसकी खासियत के बारे में बताएंगे। 

Niacinamide Serum best for oil skin

* द डर्मा कंपनी ऑयल कंट्रोल 10% नियासिनमाइड: ऑयली स्किन के लिए सीरम तलाश में जाते हैं तो आपको इससे बेहतर ऑप्शन नहीं मिल सकता है यह ऑइली स्किन के लिए सबसे अच्छा सीरम होता है। क्योंकि इसमें जिंक भी मौजूद होता है इसके अलावा यह आपके चेहरे के दाग धब्बे और मुंहासों को कम करने का कार्य भी करता है यह खास तौर से ऑयली स्किन वालों के लिए ही तैयार किया जाता है।

जानिए : एमोलेन क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

यह आपके चेहरे से ऐसे तेल को हटाने का कार्य करता है जो की पिंपल्स को जन्म देते हैं जब वह तेल हट जाता है तो आपके पिंपल्स नहीं होते हैं। इसमें विटामिन बी3 भी पाया जाता है जो ऑइली स्किन के लिए फायदेमंद होता है। ऑयली स्किन वाले इस सीरम का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।

नियासिनमाइड सीरम की कीमत

यदि आप चाहते हैं कि हम आपको इसी रंग की कीमत के बारे में बताएं तो यहां पर हम आपको यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अलग-अलग ब्रांड के सीरम अलग-अलग कीमत पर मिलते हैं। हालांकि आप इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं।

Niacinamide Serum coast

लेकिन इसकी कीमत के बारे में हम अंदाजा नहीं लगा सकते हैं क्योंकि यह आपको महंगे से महंगा में मिल जाता है और सस्ते से सस्ता भी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से सीरम का चुनाव कर रहे हैं। इसीलिए आपको पहले एक सीरम का चुनाव करना होगा और फिर आप उसकी कीमत के बारे में ऑनलाइन जांच सकते हैं। 

यह भी पढ़े : कांचनार गुग्गुल के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

नियासिनमाइड सीरम के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इसके अलावा यदि आप सीरम से संबंधित कोई और प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं तो वह भी आप हम से कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह भी देना चाहेंगे कि यदि आप इस सीरम का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करना चाह रहे हैं तो पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें।

You may also like

Leave a Comment