Home » घाव भरने के लिए सर्वश्रेष्ठ एंटीबायोटिक टैबलेट

घाव भरने के लिए सर्वश्रेष्ठ एंटीबायोटिक टैबलेट

by Dev Pawar

घाव भरने के लिए एंटीबायोटिक टैबलेट की आवश्यकता तो लगभग हर व्यक्ति को जीवन में कभी ना कभी पड़ ही जाती है। जैसे कि यदि वह सब्जी काट रहा होता है तो उसे कभी-कभी चाकू लग जाता है या फिर वह कहीं जा रहा होता है तो उसे किसी चीज में ठोकर लग जाती है। कई बार व्यक्ति के बड़े एक्सीडेंट भी हो जाते हैं।लेकिन इन सभी में घाव भरने के लिए एंटीबायोटिक टेबलेट का इस्तेमाल करना जरूरी है। यही कारण है कि हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि घाव भरने के लिए सर्वश्रेष्ठ एंटीबायोटिक टेबलेट कौन सी है। 

घाव भरने के लिए एंटीबायोटिक टैबलेट

बाजार में घाव भरने के लिए बहुत सी एंटीबायोटिक टेबलेट मिलती है तो दूसरी ओर कई एंटीबायोटिक क्रीम भी मिलती है। लेकिन व्यक्ति अक्सर एंटीबायोटिक टैबलेट्स की तलाश में रहता है। नीचे हम आपको घाव भरने के लिए सर्वश्रेष्ठ एंटीबायोटिक टेबलेट का नाम बताने जा रहे हैं। हम आपको इस टैबलेट से जुड़ी और जानकारी भी देने का प्रयास करेंगे। 

ghav bharne ke liye Antibiotic Tablet

* डिक्लोक्सेसिलिन 500 एमजी टेबलेट: यदि आपको कोई घाव हो गया है या फिर किसी संक्रमण के होने से आपको घाव उत्पन्न हुआ है तो आप इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टैबलेट को लेने से आपके घाव और संक्रमण के कारण हुए घाव दोनों ही भर जाते हैं। लेकिन इस टैबलेट का इस्तेमाल भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए और यदि आपको किसी भी प्रकार की दवा से या फिर किसी भी प्रकार की ड्रग से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको उसके बारे में डॉक्टर को बता देना चाहिए। इसके अलावा एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करते वक्त आपको डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी बताना चाहिए। 

जानिए : नेस्ले लैक्टोजेन स्टेज 1 उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

* ऐल्थ्रोसिन 500 टैबलेट: इस एंटीबायोटिक को घाव भरने के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प माना जाता है और अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते भी हैं और डॉक्टर भी इस टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दिया करते हैं। यह किसी भी प्रकार के घाव को भरने में आपकी मदद कर सकती है इसके अलावा यदि आपको किसी प्रकार का संक्रमण हो गया है और उससे आपके शरीर पर घाव उत्पन्न हो गए हैं तो यह उसे भी दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। इस दवा का उपयोग खास तौर से सब किया जाता है जब आपको किसी जीवाणु के कारण किसी प्रकार का संक्रमण हो जाता है जो कि घाव में बदल जाता है। लेकिन इस टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के कभी भी नहीं करना चाहिए और जरूरी नहीं है कि यह आपके लिए हमेशा फायदेमंद ही साबित हो। हो सकता है कि आपको इसमें मौजूद किसी तत्व से किसी प्रकार की एलर्जी हो। 

एंटीबायोटिक खुले घाव के लिए

बहुत से घाव ऐसे होते हैं जिनसे व्यक्ति लड़ नहीं सकता है या जिन पर वह पट्टी नहीं कर सकता है। नीचे हम आपको ऐसे ही घाव से लड़ने के लिए एंटीबायोटिक दवा का नाम बताने जा रहे हैं। यदि आपको खुले हुए घाव है जिन्हें आप बांध नहीं सकते यह कई बार शरीर कैसे हिस्से पर होते हैं जहां पर पट्टी करवाना संभव नहीं होता है तो आपको नीचे दी गई एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Antibiotic khule ghav ke liye

* एमिनोग्लाइकोसाइड्स: इस दवा का इस्तेमाल खुली हुई घाव पर करने से आपको घाव जल्दी भरते हुए महसूस होते हैं। 

को-ट्रिमेज़ोल: यह दवा भी खुले हुए घावों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है।

यह भी पढ़े : व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* पेनिसिलिन: खुले हुए घावों पर इस एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद साबित होता है।

* क्विनोलोन: यदि आपको भी कोई ऐसा घाव है जिसे आप ढक नहीं सकते हैं तो आप इस एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

*मैक्रोलाइड्स: प्रणालीगत एंटीबायोटिक दवाओं के रूप में यह एंटीबायोटिक भी काफी अच्छी साबित होती है जो खुले हुए घाव को आसानी से भरने का कार्य करती है।

घाव को जल्दी भरने वाली एंटीबायोटिक

यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घाव जल्दी से जल्दी भर जाए और इसी के लिए आप घाव को जल्दी भरने वाली एंटीबायोटिक की तलाश में है तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही एंटीबायोटिक के नाम बता रहे हैं।

ghav ko jaldi bharne vali Antibiotic Tablet

* बीटाडीन: यदि आप इसे एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करते हैं तो यह काफी अच्छा होगा क्योंकि यह आयोडीन पर आधारित होती है और यह आपके टांकों के आसपास आ रही सूजन को कम करने का कार्य करती है। 

* बेपैनथेन प्लस क्रीम: इस दवा को बनाते हुए प्रो विटामिन B5 और एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल किया गया है इसीलिए यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगी। यह आपके संक्रमण को ठीक करने का कार्य करती है साथ ही उसे दोबारा होने से रोकते भी है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : बेटनोवेट जीएम क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* क्लोरैम्फ़ेनिकॉल: यह भी एक मरहम ही होता है जब आपके टांके लग जाते हैं तो वहां पर एक रेखा रह जाती है आप चाहे तो उसे पर इसे लगा सकते हैं और यह उस निशान को ठीक करने का कार्य करेगा। याद रहे आपको इसे लगाने के बाद कुछ देर खुला ही रखना चाहिए मतलब आपको कोई कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। ना ही किसी हुई या फिर पट्टी की मदद से घाव को ढकना चाहिए। टांकों को हमेशा खुला रखना चाहिए अन्यथा यह पक जाते हैं और काफी ज्यादा समस्या उत्पन्न करते हैं। कई मामलों में यह सेप्टिक तक बन जाता है। 

ध्यान दे : जटामांसी के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* हेमोलोक लिक: यह ऐप एंटीसेप्टिक बैक्टीरिया के कारण हुए संक्रमण को दूर करने का कार्य करेगी। बैक्टीरिया के कारण संक्रमण होने से अक्सर व्यक्ति को घाव हो जाते हैं। 

घाव भरने के लिए सर्वश्रेष्ठ एंटीबायोटिक टेबलेट का नाम जानकर आपको यकीनन एक महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई है। आप चाहे तो इस दवा को भविष्य में अपने किसी घाव को भरने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा घाव भर सकती है। लेकिन हम आपको यह सलाह भी देना चाहेंगे कि यदि आपको किसी प्रकार का घाव लगा हुआ है तो किसी भी एंटीबायोटिक टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर करना ही सही होगा। जिससे कि आपको भविष्य में किसी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े।

You may also like

Leave a Comment