Home » सैंटलम एल्बम–औषधीय उपयोग और अधिक

सैंटलम एल्बम–औषधीय उपयोग और अधिक

by Dev Pawar

सैंटलम एल्बम–औषधीय उपयोग और अधिक पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा विषय में से एक है। इसे हिंदी में चंदन का पौधा कहा जाता है अब आपसे इसके सभी उपयोगों के बारे में पता चल गया होगा। इसके कई तरह से प्रयोग किए जाते हैं। नीचे हम आपको इसके औषधीय उपयोग के बारे में बताएंगे हालांकि इससे अलावा भी हम आपको बहुत सी बातें बताएंगे।

सैंटलम एल्बम के औषधीय उपयोग

आईए जानते हैं चंदन के पौधे के औषधीय गुण क्या-क्या होते हैं या फिर इसे किस प्रकार की दवा को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप एक बार इसके औषधीय गुणों के बारे में जान जाते हैं तो आपको काफी फायदे हो सकते हैं।

Santalum Album aosdhiy ke upyog

* कई औषधीय प्रणाली में इस्तेमाल: सैंटलम एल्बम यानी कि चंदन का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे की यूनानी, आयुर्वेद और कई प्रकार की सिद्ध प्राप्त दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है। प्राचीन काल से ही बहुत सी औषधीय को बनाने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता रहा है इस पौधे में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिनके बारे में हम नीचे एक-एक कर चर्चा करेंगे। 

यह जानकारी भी प्रयास करे : सफेद पेठा खाने के फायदे और नुकसान

* एंटीऑक्सीडेंट: सैंटलम एल्बम नामक पौधे में बहुत से एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इसीलिए आपको यदि कभी भी अपने शरीर में एंटीऑक्सीडेंट के लिए किसी चीज का इस्तेमाल करना हो तो आप इस पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह कई ऐसी दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है जिनमें की एंटीऑक्सीडेंट की जरूरत होती है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : अनार: आयुर्वेद में दाड़िमा के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ

* हेपेटोप्रोटेक्टिव: यह औषधीय गुण बहुत ही आवश्यक होते हैं और कई तरह की दवाइयां में जरूरी होते हैं चंदन से आपको यह मिल सकते हैं।

सैंटलम एल्बम में कौन-कौन से औषधीय गुण पाए जाते हैं?

प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल अधिकतर औषधि बनाने के लिए किया जाता है और यह औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। बस जरूरत है हमें इन्हें पहचानने की और इनका सही इस्तेमाल करने की। 

Santalum Album me kaun kaun se guun paye jate hai

* जीवाणुरोधी: इसमें बहुत से जीवाणुरोधी पाए जाते हैं किसी प्रकार के जीवाणु से हुए संक्रमण या समस्या में यह आपका इलाज कर सकते हैं। यही कारण है कि चंदन को कई प्रकार के दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : मूंग की दाल खाने के फायदे और नुकसान

* कैंसर रोधी गुण: विशेषज्ञ और आयुर्वेदाचार्य का कहना है कि चंदन में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो की कैंसर को मात दे सकते हैं। यह कैंसर वाली कोशिकाओं को खत्म करने का कार्य करते हैं हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। सैंटलम एल्बम मैं कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं या नहीं इस बात पर आपको खुद से शोध करनी चाहिए।

लिंक से जानकारी हासिल करे : भल्लातक पौधे की खोज: आयुर्वेदिक चमत्कार और चेतावनी भरी कहानियाँ

* ज्वरनाशक: इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस पौधे के भीतर ऐसे गुण पाए जाते हैं जो की एक बेहतर ज्वरनाशक के रूप में कार्य करते हैं यानी कि यह आपका पुराना से पुराना बुखार भी ठीक कर सकता है।

सैंटलम एल्बम मैं मौजूद औषधीय गुण 

यह एक ऐसा पौधा है जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे कि आप कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। लेकिन आपके लिए यह बहुत आवश्यक है कि आपको इन गुणों के बारे में पता हो। जिससे कि आप जरूरत पड़ने पर इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें।

Santalum Album me mojud aosdhiy guun

* एंटीफंगल: क्योंकि इसमें एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं यही कारण है कि यह कई प्रकार के फंगल इंफेक्शन से लड़ने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा यह ऐसी बीमारियों से आपकी रक्षा करेगा जो की फंगल के कारण होती है। कई बार फंगल के कारण हमें इंफेक्शन हो जाता है या फिर हमें दाद, खाज, खुजली की समस्या हो जाती है ऐसी सभी समस्याओं से यह आपके लिए लड़ सकता है। 

ध्यान दे : बटर फ्रूट कैसे खाया जाता है और इसे खाने के अविश्वसनीय फायदे

* रोगाणुरोधी: यदि आप चंदन के पत्ते का इस्तेमाल करते हैं तो आपको रोगाणुरोधी गुण मिलते हैं। यदि आप इसके तने के जलीय अर्क का सेवन करते हैं तो भी आपको रोगाणुरोधी गुण मिलते हैं। इसीलिए यदि आपको रोगाणु रोधी गुणों की आवश्यकता है तो आपको तुरंत ही इस पौधे का इस्तेमाल डॉक्टर के बताए गए तरीके से करना चाहिए।

जानिए : अपने ग्रीष्मकालीन मेनू को रिफ्रेश करे? नारियल पानी को शामिल करने के 5 रचनात्मक तरीके

* पीलिया: इसके भीतर पीलिया को मात देने वाले औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं यदि कोई व्यक्ति पीलिया से जूझ रहा है तो उसे चंदन की लकड़ी गले में पहनाई जाती है। इसके अलावा यदि आप डॉक्टर के बताएं अनुसार पीलिया में चंदन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पीलिया से भी राहत मिलती है।

सैंटलम एल्बम- के औषधीय गुणों के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल आज से ही नहीं पहले से किया जाता रहा है। इसके अलावा भी है कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन में भी इस्तेमाल किया जाता है। शुरुआत से ही यह कई प्रकार के इत्र बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसकी खुशबू लोगों को मोह लेने वाली होती है लेकिन यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करें।

 

You may also like

Leave a Comment