रिंग एवल्शन – कारण और इससे संबंधित अन्य बातें सभी के लिए जानना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इसके लिए किसी विशेष कारण की आवश्यकता नहीं है। यह किसी भी व्यक्ति को किसी भी वक्त हो सकता है और यदि आप इसके बारे में जान जाते हैं तो आप इसकी रोकथाम भी कर सकते हैं।
रिंग एवल्शन क्या है?
सबसे पहले हम यह जानेंगे कि आखिर रिंग एवल्शन होता क्या है जिससे कि हम इससे संबंधित और बातें अच्छे से समझ पाए।
बता दे कि यह अत्यंत दुर्लभ प्रकार की चोट होती है जिसमें आपके मांसपेशी, टेंडन और लिगामेंट जैसे नरम ऊतक उसे समय ढीले हो जाते हैं जब आपकी उंगली को अचानक से खींच लिया जाता है। यह डीग्लोविंग के नाम से भी जानी जाती है। इसमें आपको हल्की सी चोट से लेकर स्नायुबंधन, रक्त वाहिका या फिर नसों में रुकावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े : अल्सर रोग क्या है? अल्सर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय
यदि मामला बहुत ज्यादा दुर्लभ हो जाता है तो आपके अंगुली का उखड़ना भी इसमें शामिल है। हालांकि यह दो स्थिति में होता है या तो आपकी उंगली दब जाए या फिर फट कर बिल्कुल अलग हो जाएं।
रिंग एवल्शन के कारण क्या है?
आगे बढ़ने से पहले आपके लिए यह आवश्यक है कि आप इसके कारण जान ले जिससे कि आपको अपना बचाव करने में आसानी हो।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : पैरालिसिस होने का मुख्य कारण क्या है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी
* अंदरूनी हानि: मान लीजिए कि आप बहुत देर तक अपनी एक उंगली के सहारे लटके रहे। हालांकि आपकी उंगली पर ज्यादा चोट ना आए बस उस पर थोड़े बहुत कट लग जाए। और आपको बाद में पता चले कि आपकी तांत्रिक और नसों में भी चोट है ऐसे में आपको रिंग एवल्शन की समस्या हो गई है।
* उंगली खोना: यदि आपकी कोई उंगली किसी मशीन में फंस जाती है या फिर कहीं और फंस जाती है जिस कारण से आपका फ्रैक्चर तो नहीं होता है लेकिन आपका टेंडन आपकी हड्डी से अलग हो जाता है जिस कारण से आपकी रक्त की आपूर्ति भी बंद हो जाती है। ऐसे दुर्लभ मामलों में आपको उंगली कटवानी भी पड़ सकती हैं। कई मामलों में जो घटनाएं आपको छोटी लगती है वह रिंग एवल्शन का कारण बन जाती है।
रिंग एवल्शन के लक्षण क्या है?
नीचे हम आपको इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको समय रहते पता लग सके कि आपको यह हो सकता है और आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श की आवश्यकता है।
* कई बार आपको किसी नेचुरल तरीके से फ्रैक्चर नहीं होता है यानी कि आपको मुड़ा हुआ फ्रैक्चर होता है ऐसी स्थिति में यह रिंग एवल्शन हो सकता है।
आप यह भी पढ़ सकते है : शरीर में बढ़ गई है शुगर की मात्रा? अपनाएं यह घरेलू उपाय
* आपकी चोट लाल या फिर नीले रंग की दिखने लग जाती है।
* आपको बहुत ज्यादा गर्मी का एहसास होने लगता है।
* आपके भीतर कठोरता आती है या फिर कार्य क्षमता की कमी होती है।
* आपके हाथ या पांव की पूरी उंगली में सूजन हो रही होती है।
* आपको अपनी उंगली के नीचे सुन्नपन या फिर झुनझुनी का एहसास होता है।
नोट: आपको यह लक्षण अपने भीतर तब देखते हैं जब आपकी उंगली से बहुत ज्यादा खून ना बह रहा हो और आपका घाव बहुत ज्यादा गहरा ना हो।
रिंग एवल्शन को रोकने का तरीका
आप चाहे तो छोटी-छोटी सावधानियां को बरतकर इन गंभीर चोटों को रोक सकते हैं नीचे हम आपको इसे रोकने का तरीका बताने जा रहे हैं।
* सिलिकॉन से बनी अंगूठी का उपयोग: यह काफी फेमस है क्योंकि उनकी सबसे ज्यादा खास बात यह होती है कि यदि यह कहीं फस जाती है तो यह आपके शरीर में गडती नहीं है बल्कि तुरंत टूट जाती है इसी कारण से यदि आप मशीन पर कार्य कर रहे हैं और अंगूठी पहनना चाहते हैं तो आपको सिलिकॉन से बनी हुई अंगूठी पहननी चाहिए।
जानिए : गलगंड रोग क्या है? इसके कारण और लक्षण व इलाज से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
* अंगूठी ना पहने: यदि आप मशीन पर कार्य कर रहे हैं या फिर ऐसी जगह पर कार्य कर रहे हैं जहां पर फिसलन की परिस्थितियां है तो आपको अपने हाथों की सभी अंगूठियां को निकाल कर ही कार्य करना चाहिए। खासकर यह बात भारी मशीन पर कार्य करते हुए ध्यान रखनी चाहिए या फिर ऐसी जगह पर जहां पर आपके गिरने का खतरा बना रहता है।
ध्यान दे : माइग्रेन क्यों होता है? जानिए माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज
यदि आप घर में काम कर रहे हैं यार्ड में काम कर रहे हैं या फिर किसी प्रकार का व्यायाम कर रहे हैं या फिर कोई खेल खेल रहे हैं तो सावधानी के लिए आपको उंगलियों से अंगूठी हमेशा निकाल देनी चाहिए।
हमें आशा है कि रिंग एवल्शन – कारण और इससे संबंधित अन्य बातें पढ़कर आपको अवश्य अच्छा लगा होगा और अब आपको इसके कारण और लक्षणों के बारे में भी पता चल गया होगा अब आप इस समस्या से अपने बचाव करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। लेकिन यदि आपको कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या ज्यादा हो जाती है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।