Home » व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने के उद्देश्य के साथ यह लेख लिखा जा रहा है। इस आयुर्वेदिक पाउडर का टेबलेट के बारे में जानकारी आपको अपने शरीर को बहुत से लाभ पहुंचाने के लिए मदद मिलेगी। आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट के लाभ

सबसे पहले हम इस प्रश्न का उत्तर जानेंगे कि इसके लाभ क्या-क्या होते हैं। इसे व्योषादि वटकम या व्योषादि गुटिका के नाम से भी जाना जाता है। यह एक शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवाई होती है जिसका उपयोग पाचन से संबंधित रोगों के लिए किया जाता है। बता दे कि यह पूर्ण रूप से हर्बल और इसमें सभी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां ही मिलाई जाती हैं इसे बनाने का तरीका भी पूरी तरह से आयुर्वेदिक है।

Vyoshadi Vatakam Powder Or Tablet ke labh

बहुत समय पहले से ही व्यक्ति कई प्रकार के लाभ प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करता आया है। सांस से संबंधित विकारों में भी यह दवा लाभ पहुंचाने का कार्य करती है। इसके अलावा भी इसे लेने से और बहुत से लाभ होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे एक-एक कर विस्तार से बताएंगे। 

व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग कब किया जाता हैं?

यदि हम किसी भी पाउडर या टैबलेट के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस क्रम में सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है कि उसका उपयोग क्यों किया जाता है जिससे जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। नीचे हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं।

ध्यान दे : मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

* संक्रमण से लड़े: इसमें जीवाणुरोधी, रोगाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। यही कारण है कि यह आपका सभी प्रकार के संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। यह पूर्ण रूप से हर्बल जड़ी बूटियां द्वारा तैयार किया गया है। इसमें बहुत सी ऐसी सुगंधित जड़ी बूटियां मिलाई जाती हैं जो कि आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करती है और आपके शरीर में हो रहे संक्रमण से लड़ने में भी आपकी सहायता करती है। यह त्वचा पर हो रही संक्रमण में तो आपका इलाज करता ही है इसके अलावा यह बुखार और डेंगू जैसे बैक्टीयल और फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में आपकी मदद करता है। 

Vyoshadi Vatakam Powder ya Tablet ka upyog kab kiya jata hai

* पाचन को अच्छा करें: हम ऊपर आपको इसके लाभ बताते वक्त भी यह बात बता चुके हैं कि यह पाचन से संबंधित सभी प्रकार के विकारों का अंत करता है। यह सीधे पाचन नली में गैस को होने से रोकता है जिससे कि आपकी पेट फूलने की समस्या नहीं होती, आपको कब्ज नहीं होता, आपको अत्यधिक दस्त नहीं लगते और न ही आपको पेट में सूजन का सामना करना पड़ता है। यह आपके पेट और आंत में भोजन के टुकड़ों को तोड़ने का कार्य कर देता है जिससे कि वह अच्छे से पच जाते हैं। पाचन रस के स्राव को आसानी से करने में यह मदद करता है। इस प्रकार से यह आपके आंतों के माध्यम से भोजन को अवशोषण कर आपके शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व देता है।

जानिए : नोवामोक्स 500 कैप्सूल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* गले की खराश: जब व्यक्ति को सर्दी जुकाम होने वाला होता है तो उसे गले में खराश और सूजन का सामना करना पड़ता है। यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके गले की खराश काफी कम हो जाती है आपको सूजन का सामना भी नहीं करना पड़ता इसके अलावा गले में दर्द की समस्या में भी आपको राहत मिलती है। कई बार व्यक्ति के गले और जीभ पर सफेद परत जम जाती है लेकिन व्यक्ति को जलन नहीं हो रही होती ऐसी स्थिति में भी इसके इस्तेमाल से लाभ पाया जा सकता है। 

यह भी पढ़े : सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* एनोरेक्सिया: यह खाने से संबंधित एक समस्या होती है। इस समस्या के तहत व्यक्ति खुद को भूखा रखता है। ऐसी स्थिति में यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको भूख बढ़ सकती है क्योंकि यह भूख बढ़ाने वाले तत्वों के साथ ही आता है। यह यह भी सुनिश्चित करता है कि व्यक्ति स्वस्थ भोजन ही खाए और यह आपका भोजन को अच्छे से अवशोषित करने का कार्य भी करता है।

व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का नुकसान क्या क्या है?

जहां एक ओर आपको इससे बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। वहीं दूसरी ओर आपको इसे इस्तेमाल करने के बाद कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम आपको इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

Vyoshadi Vatakam Powder Or Tablet benefits or side effects

* गैस्ट्रिक जलन: वैसे तो यह पूर्ण रूप से हर्बल तरीके से तैयार किया जाता है इसीलिए इससे ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन यदि जरूरत से ज्यादा मात्रा में इसका उपयोग कर लिया जाए तो आपको यह समस्या हो सकती हैं।

आप यह भी पढ़ सकते है : न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* पेट और सीने में जलन: यह समस्या भी तभी होती है जब आप इस पाउडर या टैबलेट का इस्तेमाल जरूर से ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं इसीलिए आपको इसे डॉक्टर द्वारा निश्चित की गई मात्रा में ही लेना चाहिए। 

व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?

यदि आप चाहते हैं कि यह आपको पूर्ण रूप से फायदे पहुंचाएं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको इसे किस प्रकार से इस्तेमाल करना है। 

बता दे कि यदि आप इसकी टैबलेट बाजार से खरीद कर लाए हैं तो आपको इसका इस्तेमाल गोली के रूप में ही करना चाहिए। इसे तोड़कर इसका चूरा बनाकर या फिर इसे पाउडर के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जिस रूप में आप बाजार से इसे लाते हैं उसी रूप में आपको इसका सेवन करना चाहिए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : लेवोमैक 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

आपको हमारे द्वारा व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत पर लिखा गया यह लेख कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि आपको इस टैबलेट या फिर पाउडर का इस्तेमाल बिना डॉक्टर से परामर्श किया नहीं करना चाहिए। क्योंकि कई मामलों में यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। यहां तक की किसी भी दवा का उपयोग बिना डॉक्टर से परामर्श किए नहीं किया जाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment