Home » पोषण संबंधी रणनीतियाँ: प्रभावी वजन घटाने की कुंजी

पोषण संबंधी रणनीतियाँ: प्रभावी वजन घटाने की कुंजी

by Dev Pawar

पोषण संबंधी रणनीतियाँ: प्रभावी वजन घटाने की कुंजी के बारे में बताने के लिए यह लेख लिखा जा रहा है। वास्तव में वजन घटाना कोई आसान काम नहीं है। वजन घटाने के लिए मनुष्य को बहुत से प्रयत्न करने पड़ते हैं। वजन घटाने के लिए उसे एक प्रभावी कुंजी की जरूरत होती है जो हम आपको इस लेख में देने जा रहे हैं।

वजन घटाने के लिए पोषण संबंधी रणनीति

कुछ लोगों का मानना है कि वजन घटाने के लिए उन्हें खाना छोड़ना पड़ता है लेकिन हम आपको बता दें कि वजन घटाने के लिए खाना कभी भी नहीं छोड़ना पड़ता है बल्कि आपको इसे खाने को प्रभावी ढंग से खाना पड़ता है इसे ही पोषण संबंधी रणनीतियों के नाम से जाना जाता है।

vajan ghathaane ke liye poshan sambandhi runnitiyan

* आहार में प्रोटीन को शामिल करें: अपने दैनिक आहार में प्रोटीन को शामिल करना वजन घटाने के लिए हमेशा ही एक प्रभावी तरीका साबित होता है क्योंकि प्रोटीन खाने से आपको भूख नहीं लगती है बल्कि आपको ऐसा एहसास होता है कि आप खाना खाने के बाद तृप्त हो गए हैं।

यह भी पढ़े : मानसून के दौरान यह खाद्य पदार्थ बढ़ा सकते हैं आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता

यदि आप प्रोटीन वाले आहार खोज रहे हैं तो बता दे कि यदि आप मांस खाते हैं तो यह काफी अच्छा हो सकता है। इसके अलावा डेरी वाले पदार्थ में भी काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। बींस और अलसी के बीज में भी प्रोटीन की मात्रा अच्छी होती है। 

ध्यान दे : शरीर में विटामिन की कमी होने पर क्या करें?

* खाने में फाइबर लेना शुरू करें: फाइबर के बारे में यह बात तो सभी जानते हैं कि यह आपकी भूख को कम करने का कार्य करता है। दरअसल फाइबर का इस्तेमाल करने के बाद आपको काफी देर तक पेट भरे होने का एहसास होता है। इसीलिए यदि आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो आपको ऐसे खाद्य पदार्थ खाने चाहिए जिनमें फाइबर की मात्रा अच्छी पाई जाती है। जिससे कि आपको काफी देर तक पेट के भरे होने का एहसास होता रहे और आप कुछ भी ना खाएं। यदि आप फाइबर वाले खाने की तलाश में है तो आप चने का सेवन, चुकंदर और सेब जैसी आदि कई चीजों का सेवन कर सकते हैं।

वजन घटाने के लिए प्रभावी तरीके 

अक्सर लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और बढ़ते वजन का कारण है हमारा बदलता हुआ लाइफस्टाइल। हम बाहर के खाने पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं और हम बहुत ज्यादा तेलीय पदार्थ भी खाने लगे हैं। इसके अलावा हम फास्ट फूड पर भी काफी निर्भर है। नीचे हम आपको वजन घटाने के लिए प्रभावी तरीका बता रहे हैं। 

vajan ghathaane ke parbhavi tarike

* तेल खाना बंद करें: तले भुने खाने से वजन बढ़ता है। यही कारण है कि जो व्यक्ति वजन घटाने का इच्छुक होता है उसे यह सलाह दी जाती है कि उसे तले भुने खाने से परहेज करना चाहिए। यदि आप आज ही तला हुआ खाना बंद कर देते हैं तो आप  कुछ ही दिनों में अपने वजन को कम होता हुआ पाएंगे। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : ग्रीन टी (Green Tea) के फायदे और नुकसान

* खूब पानी पिए: वजन घटाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि वह पर्याप्त मात्रा में पानी पिए। कई लोग पानी नहीं पीते हैं जिससे कि उनका वजन बढ़ने लगता है। दरअसल पानी का वजन बढ़ने से सीधा कोई संबंध नहीं होता है लेकिन पानी को पीने से आपकी किडनी अच्छी तरह से कार्य करती हैं। 

वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए? 

क्या आप भी अपना वजन कम करने के लिए बेताब है और इसके लिए बहुत से उपाय कर भी रहे हैं। लेकिन उनसे कोई फायदा नहीं हो रहा है। तो यहां पर हम आपको व्यापक मार्गदर्शिका प्रदान करने जा रहे हैं।

vajan km karne ke liye kya karna chahiye

* कम कैलोरी वाले भोजन ले: कई बार व्यक्ति वजन कम करना चाह रहा होता है और बहुत ज्यादा मात्रा में कैलोरी का सेवन करना शुरू कर देता है। ऐसे में उसका वजन घटने की बजाय और ज्यादा बढ़ने लगता है। दरअसल जितनी ज्यादा कैलोरी व्यक्ति खाता है उतना ही ज्यादा उसका वजन बढ़ता है। यही कारण है कि वजन कम करने के लिए कम कैलोरी वाले भोजन करने की सलाह दी जाती है।

जानिए : विटामिन डी के मुख्य स्रोत: किन चीजों का करें सेवन किनका करें बहिष्कार

* कई बार व्यक्ति को बहुत ज्यादा तनाव रहता है तो उसका वजन बहुत ज्यादा बढ़ने लग जाता है।यही कारण है कि आपको ऐसी गतिविधियां ऐसे व्यायाम, एक्सरसाइज और योगासन करना चाहिए जो आपको तनाव से दूर रखने में मदद कर सके। मेडिटेशन तनाव को दूर करने के लिए काफी अच्छा साबित होता है क्योंकि यदि व्यक्ति को तनाव नहीं होता तो उसका वजन खुद से कम होने लग जाता है

यह भी पढ़े : भोजन के बाद टहलना: स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा या ऊर्जा को नष्ट करेगा

पोषण संबंधी रणनीतियाँ: प्रभावी वजन घटाने की कुंजी बारे में लिखा गया यह लेख आपकी वजन घटाने में काफी मदद कर सकते हैं। लेकिन आपको कभी भी वजन घटाने के लिए खाना नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि आपको प्रभावी रूप से खाना चाहिए। हम यह मानते हैं कि वजन घटाना आज के समय में काफी मुश्किल काम है लेकिन आप कुछ आदतों को बदलकर आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं। 

You may also like

Leave a Comment