Home » मेट्रोगिल इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

मेट्रोगिल इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

मेट्रोगिल इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में जानने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए यह लेख फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इस लेख में हम आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

मेट्रोगिल इंजेक्शन के लाभ

आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि इस इंजेक्शन को उपयोग करने से क्या-क्या लाभ होते हैं और यह इंजेक्शन क्या है?

Metrogyl Injection ke labh

यह इंजेक्शन एक प्रकार का एंटीबायोटिक है जो कि आपके शरीर में संक्रमण पैदा करने वाले जीवाणुओं के डीएनए पर अटैक करता है जिससे कि वह मर जाते हैं और आप संक्रमण से दूर रहते हैं। 

मेट्रोगिल इंजेक्शन का उपयोग कब किया जाता है?

नीचे हम आपको यह बता रहे हैं कि आपको मेट्रोगिल इंजेक्शन का इस्तेमाल कब करना चाहिए और आप इसका इस्तेमाल किन स्थितियों में कर सकते हैं।

Metrogyl Injection upyog kab kiya jata hai

* बैक्टीरियल संक्रमण के दौरान इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है। 

* परजीवी संक्रमण के दौरान भी यह इंजेक्शन लाभकारी साबित होते हैं।

* यदि किसी व्यक्ति को दस्त लगे हुए हैं तो इस इंजेक्शन का उपयोग करने से उसे लाभ देखने को मिल सकता है। 

* जिआर्डिएसिस के दौरान भी इंजेक्शन का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होगा।

* यदि किसी व्यक्ति को पेट में इंफेक्शन है तो वह इस इंजेक्शन को लगवा सकता है।

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

* अमिबायसिस के दौरान यह इंजेक्शन इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होगा।

* मस्तिष्क संक्रमण में इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

* पेट में कीड़े होने पर भी यह इंजेक्शन लाभकारी साबित होता है। 

* निमोनिया की स्थिति में भी यह इंजेक्शन दिया जाता है।

* पेरिटोनाइटिस होने पर यह इंजेक्शन फायदेमंद होगा। 

* ट्राइकोमोनिएसिस के दौरान आप इस इंजेक्शन को ले सकते हैं। 

* बैक्टीरियल वेजिनोसिस के दौरान भी इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

* स्किन इन्फेक्शन में यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

* प्रजनन प्रणाली संक्रमण में आपको इसके फायदे देखने को मिलेंगे।

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

* पेट में अल्सर होने पर इसके काफी उपयोग देखे गए हैं। 

* यदि आपका चेहरा अचानक लाल हो गया है तो आप इस इंजेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अन्तर्हृद्शोथ के दौरान मरीजों को इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 

* ल्यूकोरिया जैसी स्थिति से लड़ने में आप इसका उपयोग कर सकते हैं। 

* लैट्रिन में खून आने पर यह इंजेक्शन उपयोगी साबित होगा। 

* पेचिश लगने पर इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मेट्रोगिल इंजेक्शन के साइड इफैक्ट्स 

जहां एक ओर आपको इसकी बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं वहीं दूसरी ओर आपको इस इंजेक्शन के कुछ नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। नीचे हम आपको इससे होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में बता रहे हैं।

Metrogyl Injection ke benefits or side effects

* मिचली की समस्या इस इंजेक्शन के आम साइड इफेक्ट में गिनी जाती है। 

* इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद आपके मुंह में बहुत ज्यादा ड्राइनेस का एहसास हो सकता है 

ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

* हो सकता है कि इस इंजेक्शन को लेने के बाद आपको हर चीज में धातु जैसा स्वाद महसूस होने लगे। 

* इसका इस्तेमाल करने से आपको सिर दर्द की समस्या भी हो सकती हैं।

मेट्रोगिल इंजेक्शन के विकल्प

यदि आप चाहे तो इसका ही बहुत से विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बाजार में इसके बहुत से विकल्प पाए जाते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि विकल्पों का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर से पूछे ना करें।

मेट्रोजिल 400 टैबलेट 

फ्लैगिल 200 टैबलेट 

फ्लैगिल 400 टैबलेट 

मेट्रोजिल 200 टैबलेट 

मेट्रोगिल टैबलेट आईएस 

ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप

मेट्रोनिडाजोल 200 मिलीग्राम टैबलेट 

मेट्रोन 400 एमजी टैबलेट 

मेट्रोन फोर्ट 400 टैबलेट 

मेट्रो 200 टैबलेट 

मेट्रोपेन टैबलेट 

Metrogyl Injection ke vikalp

यूनीमेजिल 400 टैबलेट

एल्डेज़ोल 400 एमजी टैबलेट 

इंड स्विफ्ट मेट 400 टैबलेट 

एम्नैक टैबलेट 

बाल्गिल 400 टैबलेट 

एरिस्टोगिल 200 टैबलेट 

आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन 

मेट्रोज़ी 400 टैबलेट 

मेट्रोन 200 टैबलेट 

मेटगिल 400 टैबलेट

मेटगिल 200 टैबलेट 

मेट्रोगिल इंजेक्शन किन बीमारियों के दौरान नहीं लेना चाहिए? 

कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान इस इंजेक्शन से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह उन बीमारियों में आपको इंटरेक्शन दिखाने का कार्य कर सकता है। नीचे हम आपको उन्हीं बीमारियों की सूची के बारे में बताएंगे। 

* मधुमेह के रोगियों को इस इंजेक्शन को नहीं लेना चाहिए। 

* न्यूरोपैथी वाले व्यक्ति को भी इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* कोरोनरी आर्टरी डिजीज के व्यक्ति को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* यदि किसी व्यक्ति के शरीर में पोटेशियम की कमी है तो वह भी इस इंजेक्शन को ना लें। 

यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट 

* यदि कोई व्यक्ति कैल्शियम की कमी से जूझ रहा है तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

* लीवर के रोगी को भी इस इंजेक्शन को न लेने की सलाह दी जाती है। 

जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन

* किसी भी प्रकार की गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* दिल की बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को इस इंजेक्शन को नहीं लेना चाहिए।

मेट्रोगिल इंजेक्शन की खुराक

यदि आप इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपको इस इंजेक्शन की कितनी मात्रा लेनी चाहिए तो हम आपको यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस बारे में आपको डॉक्टर ही परामर्श कर सकता है और आपके बिना डॉक्टर की सलाह के इस इंजेक्शन की खुराक लेने भी नहीं चाहिए क्योंकि डॉक्टर आपके भीतर बहुत से कारकों को देखकर ही आपको इस इंजेक्शन की खुराक निर्धारित करेगा। 

मेट्रोगिल इंजेक्शन से संबंधित सावधानी

* यदि आप इस इंजेक्शन को लेने जा रहे हैं तो आपको शराब का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 

Metrogyl Injection safety advice

* इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा ही इसके एक्सपायरी डेट की जांच की जानी चाहिए।

मेट्रोगिल इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

विषय पर हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित सभी सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि आपको इस इंजेक्शन का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर से परामर्श किया नहीं करना चाहिए। क्योंकि कुछ स्थिति में यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। हम इस लेख की चिकित्सा पुष्टि नहीं करते हैं।

You may also like

5 comments

ritesh दिसम्बर 30, 2024 - 4:24 अपराह्न

मुझे एक फंगल इन्फेक्शन के नाम से एक बीमारी होती है वह मुझे इंफेक्शन हो गया था मुझे काफी मतलब बहुत बेकार लग रहा था ना ना मैं ढंग से कुछ खा पा रहा था तो मुझे फंगल इंफेक्शन से बहुत प्रॉब्लम हो रही थी फिर मैं इसे मेट्रो बिल इंजेक्शन का नाम सुना मैं यह मेट्रो गिल इंजेक्शन को लगवाया तो मुझे काफी आराम मिला तो यह मेट्रो विल इंजेक्शन बहुत ही फायदेमंद है इसको लगाया जा सकता है शरीर में सुस्ती शरीर में क्या नाम है हर चीज से समाधान मिल सकता है जैसे थकान सर में दर्द से मिट सकता है फंगल इन्फेक्शन बीमारी बहुत खतरनाक बीमारी है तो कृपया करके इस इंजेक्शन को लगे अगर किसी के हो तो

Reply
abhi दिसम्बर 30, 2024 - 4:27 अपराह्न

मैं किसी बारिश में नहा रहा था तो मुझे त्वचा से रिलेटेड प्रॉब्लम हो गई थी तो मेरी त्वचा की निखारता खत्म हो गई थी उसे त्वचा को निखारने के लिए मैं इस मेट्रो के लिए इंजेक्शन का प्रयोग किया क्योंकि मेट्रो के लिए इंजेक्शन से मेरी त्वचा का तो नहीं निखार पाई हां लेकिन अच्छा मेरी त्वचा हो गई मैं कहीं पर बैठता हूं या उठता हूं तो हां मैं अच्छा लगता हूं मेरी त्वचा पर काफी मेरे को लगता है की हद से ज्यादा निखार आ चुका है मेरे को लगता है

Reply
akku दिसम्बर 30, 2024 - 4:28 अपराह्न

मेरे पर कुछ समय पहले मेरे पेट में दर्द हो गया था तो पेट के दर्द के कारण मेरे पर अच्छे से कुछ खाया नहीं जा रहा था गैस बनने लग गई थी और गैस के कारण मेरे मुझे अफरा भी आ रहा था तो फिर मैं इस इंजेक्शन का उसे किया तो मेरे जो भी इन्फेक्शन का पेट में सारा खत्म हो गया इस इंजेक्शन से तो कृपया करके इस इंजेक्शन का प्रयोग करें या चाहे लिमिट से प्रयोग करें डॉक्टर की सलाह से करें

Reply
avinash दिसम्बर 30, 2024 - 4:30 अपराह्न

मेरे बच्चों को कुछ समय पहले फंगल नाम की बीमारी हो गई थी तो फंगल नाम की बीमारी कैसी बीमारी है जो वह शरीर में अच्छे से इन्फेक्शन कर देती तो उससे काफी तकलीफ में झेलनी पड़ती है और फंगल नाम की बीमारी तो बहुत ही बुरी होती है डॉक्टर से पूछ कर मैंने एक से मेट्रोगिल के लिए इंजेक्शन को लगवाया तो यह मेट्रोगिल की इंजेक्शन बहुत ही फायदा करता है

Reply
aniket दिसम्बर 30, 2024 - 4:33 अपराह्न

यह बीमारी बहुत खतरनाक है तो फंगल नाम की तो इस बीमारी से कृपया दूर रहे हैं वैसे फंगल नाम की बीमारी के बारे में आपने अच्छा बता रखा मैंने आपके दूसरे कंटेंट में पढ़ा दूसरे ब्लॉक में पड़ा तो ऐसी जानकारी देते रहिए हर बीमारियों के बारे में ताकि हम खुद ही घर पर परहेज कर सके और अच्छे से रह सके ताकि हमें डॉक्टर के पास जाने से कम पैसा देना पड़े या जाए ना ऐसा आपने अच्छा बताया है बाकी आप अच्छा बताता रहिए

Reply

Leave a Comment