Home » बैंगलोर में नाक की सर्जरी की लागत – एक व्यापक गाइड

बैंगलोर में नाक की सर्जरी की लागत – एक व्यापक गाइड

by Dev Pawar

बैंगलोर में नाक की सर्जरी की लागत के बारे में यदि आप जानना चाह रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इस लेख में हम आपको बैंगलोर में नाक की सर्जरी के अलावा भी बहुत सारी बातें बताएंगे जैसे कि सर्जरी को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं या फिर आपको इसके बाद किस तरह की देखभाल की जरूरत होती है।

बैंगलोर में नाक की सर्जरी की लागत कितनी है?

बैंगलोर एक ऐसा शहर है जिसे कोई व्यक्ति अपने इलाज के लिए चुनना चाहता है फिर वह चाहे किसी भी प्रकार का इलाज क्यों ना हो। ऐसे में यदि आप बैंगलोर में नाक की सर्जरी करवाना चाह रहे हैं और उसकी लागत जाना चाहते हैं तो बता दें कि आपको इसके लिए 50000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि कुछ मामले में है 45000 से लेकर 70000 तक भी हो सकती है। कम शब्दों में कहा जाए तो यह हर मामले में अलग होती है। 

Bangalore me naak ki surgery ki lagat kitni hoti hai

आपको नाक की सर्जरी से पहले कुछ टेस्ट करवाने होते हैं इसीलिए आपको अपना टेस्ट करवाने से पहले कुछ तैयारी करने की सलाह दी जाती है जैसे कि आपको धूम्रपान बिल्कुल बंद कर देना चाहिए। आप जितना पहले जाए इसे कर सकते हैं लेकिन आपको सर्जरी से 2 हफ्ते पहले तो बिल्कुल ही बंद कर देना चाहिए। 

आप यह भी पढ़ सकते है : बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च

* आपको ऐसी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए जो आपकी खून को पतला कर देती है।

बैंगलोर में नाक की सर्जरी की लागत को प्रभावित करने वाले कारक

ऐसे बहुत से कारक है जो बैंगलोर में नाक की सर्जरी को प्रभावित करने के लिए जाने जाते हैं।

* सबसे बड़ा कारक यह है कि आप कौन से डॉक्टर का चयन कर रहे हैं बैंगलोर में नाक की सर्जरी को करने के लिए बहुत से बेहतरीन सर्जन है 

naak ki surgery ki lagat ko parbhavit karne vale karak

* यदि आप बैंगलोर में नाक की सर्जरी करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके बाद करने वाली देखभाल का भी खर्च करना पड़ता है और यह एक महत्वपूर्ण कारक है जो आप पर असर डालता है क्योंकि कुछ अस्पतालों का सर्जरी के बाद का खर्चा कम है और कुछ का ज्यादा।

यह भी पढ़े : बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत

* यदि आप बैंगलोर के आसपास से ही आ रहे हैं तो आप बैंगलोर को नाक की सर्जरी करवाने के लिए चुन सकते हैं क्योंकि यदि आप बाहर से आते हैं तो आपको वहां पर रहने का खर्च भी देना होता है।

नाक की सर्जरी दोबारा करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है?

यहां पर किसी भी व्यक्ति के लिए यह जानना जरूरी है कि उसे रिवीजन करने की जरूरत क्यों पड़ती है। दरअसल कुछ कारण है जिनके दौरान आपको नाक की सर्जरी दोबारा करवानी पड़ सकती है। 

* यदि किसी व्यक्ति को अविष्ट कूबड़ निकल आया है तो 

naak ki surgery ko dobra karvana kyu padta hai

* यदि आपको असममित अला या नथुना हो गया है।

* टिप के प्रतिकूल सौंदर्य के लिए भी की जा सकती है।

आप यह भी पढ़ सकते है : एड़ी के दर्द कि समस्या, दर्द के कारण, व् एड़ी में दर्द का रामबाण इलाज

* सेप्टम पुनर्निर्माण की जरूरत के दौरान भी यह करवानी पड़ सकती है।

नाक की सर्जरी के दौरान कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है? 

यदि आप बैंगलोर में नाक की सर्जरी की कीमत जानना चाह रहे हैं तो यह हमने आपके ऊपर बताई है लेकिन नीचे हम आपको इसके साथ दौरान होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताइए।

यह भी पढ़े : बैंगलोर में प्लास्टिक सर्जरी की लागत क्या है?

* आपको हल्की सूजन का सामना करना पड़ सकता है और यह सूजन दो हफ्ते तक रह सकती है। 

* आपके नाक के निचले आधार पर निशान हो सकता है लेकिन यह निशान समय के साथ हट जाता है।

नाक की सर्जरी के बाद कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए? 

ऊपर हमने आपको बैंगलोर में नाक की सर्जरी की लागत के बारे में बताया अब हम आपको यह बताएंगे कि इसकी सर्जरी के बाद आपको किस प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है।

जानिए : जांघ में दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं?: जांघ में दर्द का घरेलू इलाज

* आपको इसे करवाने के बाद सूर्य के प्रकाश में नहीं जाना चाहिए। 

* आपको इसे करवाने के बाद लगभग 7 से 10 दिनों तक छींक को मुंह से लेना चाहिए।

naak ki surgery karvane ke baad kaun se savdhaniya bartni padti hai

* आपको नाक की सर्दी कम करने वाली बूंद का इस्तेमाल करना चाहिए।

* आपको नाक की सर्जरी के बाद अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए लगभग दो हफ्ते तक ऐसा ही किया जाना चाहिए। आपको एक की जगह दो तकियों का इस्तेमाल करना चाहिए।

ध्यान दे : दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है?

* आपको ठंडी सिकाई करनी चाहिए क्योंकि इससे सूजन और दर्द दोनों में ही राहत मिलती है। 

* सर्जरी के बाद लगभग एक हफ्ता तक आपको कोई भी भारी काम नहीं करना चाहिए।

बैंगलोर में नाक की सर्जरी की लागत के बारे में व्यापक रूप से लिखा गया हमारा यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। इसके अलावा भी इससे जुड़ी कुछ भी राय या सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप बैंगलोर में नाक की सर्जरी करवाना चाह रहे हैं तो आपके लिए बेहतर यह होगा कि आप खुद जाकर क्लीनिक पर देखें।

You may also like

Leave a Comment