दिल्ली में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च उन लोगों के लिए जानना बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है जो कि इस करवाने के लिए दिल्ली चुनने जा रहे हैं। हालांकि इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देंगे हम आपको यह बताएंगे कि दिल्ली में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च कितना है और इसे प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं।
दिल्ली में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च कितना है?
जब बाद दिल्ली में किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने की आती है या किसी भी प्रकार की सर्जरी करवाने की आती है तो लोगों के मन में सबसे पहले यही आता है कि दिल्ली बहुत महंगा शहर है और वहां पर हर प्रकार की बीमारी का इलाज महंगा ही होता है।
* यदि आप दिल्ली में दिल्ली में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च जाना चाह रहे हैं तो बता दे कि दिल्ली में आपको इसके लिए 55000 से 80000 तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि यदि आपकी स्थिति गंभीर है या फिर आप प्रीमियम सेवाएं लेना चाह रहे हैं तो 160000 रुपए तक का खर्चा आ सकता है। इस सर्जरी के तीन प्रकार हैं और तीनों प्रकार के सर्जरी में अलग-अलग खर्चा आता है नीचे हम आपके तीनों प्रकार की सर्जरी के खर्च बताएंगे।
ध्यान दे : दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है?
*लिपोसक्शन: यदि आप यह प्रकार चुनते हैं तो आपको औसत खर्चा 80000 आ सकता है और न्यूनतम खर्च ₹40000 आता है।
* मेल ब्रेस्ट रिडक्शन: यदि आप सर्जरी का यह प्रकार सुनते हैं तो आपको न्यूनतम खर्च 45,000 रुपए आता है और औसत खर्च 94,000 तक आ सकता है।
जानिए : जांघ में दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं?: जांघ में दर्द का घरेलू इलाज
* ग्लैंड एक्सिसन: सर्जरी का यह प्रकार सुनने पर आपको न्यूनतम खर्च ₹30000 और अधिकतम खर्चा ₹50000 तक आ सकता है।
दिल्ली में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी को कौन से कारक प्रभावित करते है?
ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण कारण है जो कहीं भी किसी भी प्रकार की सर्जरी की कीमत को घटा बढ़ा सकते हैं नीचे हम इन्हीं कारकों पर प्रकाश डालने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : बैंगलोर में प्लास्टिक सर्जरी की लागत क्या है?
* सर्जरी की कीमत पता करते वक्त सर्जरी का स्थान बहुत ज्यादा महत्व रखता है आपको यह देखना चाहिए कि आप कौन से अस्पताल में यह सर्जरी करवाने जा रहे हैं क्योंकि कुछ हॉस्पिटल कम पैसे लेते हैं तो कुछ ज्यादा लेते हैं।
* डॉक्टर का अनुभव भी सर्जरी की कीमत बताते वक्त काम आता है जितना ज्यादा अनुभव भी डॉक्टर होता है उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है।
* यह भी निर्भर करता है कि आप कौन सा सर्जरी का प्रकार चुन रहे हैं ऊपर हमने आपको तीनों प्रकार की सर्जरी बताई है इन तीनों की कीमत अलग-अलग है अब यह आपका निर्भर करता है कि आप सर्जरी का कौन सा प्रकार चुने।
आप यह भी पढ़ सकते है : एड़ी के दर्द कि समस्या, दर्द के कारण, व् एड़ी में दर्द का रामबाण इलाज
* अस्पताल में अलग-अलग प्रकार की सुविधा दी जाती है जैसे की प्रीमियम सुविधा यदि आप प्रीमियम सुविधा लेते हैं तो यह किरण आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा अब यह आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्रकार की सुविधा लेना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़े : बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत
* इसके अलावा सर्जरी के बाद दवाइयां और सर्जरी के दौरान दवाइयां लगती है जो कि इस सर्जरी के अतिरिक्त खर्च में गिनी जाती हैं इन्हें भी ध्यान में रखकर अपना बजट तैयार करना चाहिए। दरअसल दवाइयां कितनी महंगी आएगी यह मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है कई मामलों में मरीज की स्थिति अच्छी होती है और वह बड़े-बड़े ऑपरेशन झेल जाता है कई मामलों में व्यक्ति ऑपरेशन नहीं झेल पाता है।
दिल्ली में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी के लिए डॉक्टर
आपको यह पता होना चाहिए कि इस सर्जरी के लिए कौन सा डॉक्टर सबसे अच्छा है हालांकि इन डॉक्टर की कीमत अलग-अलग हो सकती है लेकिन आपको सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर का चयन ही करना चाहिए।
* डॉ रितेश बजाज एक बहुत अच्छे डॉक्टर है इनके पास 14 वर्षों का अनुभव है और यह आपको गुड़गांव में मिलते है। हालांकि यहां दिल्ली में नहीं है लेकिन यह दिल्ली से थोड़ी दूर है और आपको एक अच्छा अनुभवी डॉक्टर मिल रहा है तो आपको वहां जाना चाहिए।
* डॉ प्रतीक ठाकुर भी इस क्षेत्र में एक बहुत अच्छे डॉक्टर हैं और उनके पास भी 14 वर्षों का अनुभव है यह आपको ग्रेटर कैलाश दिल्ली में देखते हैं उनसे पहले आपको अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है। यह प्रिंसटन केयर क्लीनिक में बैठते हैं।
आप यह भी पढ़ सकते है : बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च
* डॉक्टर तपेश्वर सहगल के पास 27 वर्षों का अनुभव है वह इसी क्षेत्र में कार्य करते आए हैं आप चाहे तो उनसे अपॉइंटमेंट लेकर अपनी स्थिति पर सलाह ले सकते हैं।
दिल्ली में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च पर हमारे द्वारा विस्तार से लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यदि आप इसी प्रकार के उल्लेख भविष्य में चाह रहे हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। साथ ही इस लेख से जुड़ा सुझाव भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप किसी भी प्रकार की सर्जरी करवाने जा रहे हैं तो आपको खुद क्लीनिक पर जाकर डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।