Home » मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

“मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत के बारे में लिखे गए इस लेख से आपको इस दवा से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट के लाभ

यह एक प्रकार की एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल दवा होती है। एंटी-प्रोटोजोअल दवा का उपयोग पेट दर्द या फिर जननांगों के इंफेक्शन के दौरान किया जाता है। 

Metrogyl ER 600 mg Tablet ke labh

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग

इस दवा का उपयोग कुछ प्रकार की बीमारी और समस्याओं से लड़ने के लिए किया जाता है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

* यदि किसी प्रकार के बैक्टीरिया इन्फेक्शन के कारण आपके दांत में दर्द हो रहा है तो इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।

* बैक्टीरिया स्किन इन्फेक्शन के दौरान भी यह दवा फायदेमंद साबित होती है।

* बैक्टीरिया मसूड़े में दर्द के दौरान और इन्फेक्शन के दौरान भी इस दवा का उपयोग करना लाभकारी साबित होता है। 

* यूरोजेनिटल ट्राइकोमोनियासिस जैसे यौन रोग के दौरान इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 

Metrogyl ER 600 mg Tablet ka upyog kase kiya jata hai

* गार्डियासिस जैसे यौन संबंधित रोग में भी यह दवा लेना फायदेमंद होता है।

* पैरासिटिक इन्फेक्शन के दौरान या फिर से उत्पन्न समस्याओं के दौरान इस टैबलेट का उपयोग करना फायदेमंद साबित होगा।

* पेप्टिक अल्सर मे इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

* ट्राइकोमोनिएसिस के दौरान आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते है।

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट के साइड इफेक्ट 

इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को कुछ प्रकार की साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है। जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। इनमें से यदि कोई भी समस्या आपको अपने शरीर में इस दवा का सेवन करने के बाद महसूस हो रही है तो आपको तुरंत इस दवा का उपयोग कर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

* पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है।

* खाने से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि आपको खाने में मेटल जैसा स्वाद आ सकता है।

* पेट में दर्द का एहसास हो सकता है या फिर इनडाइजेशन संबंधित समस्या हो सकती है।

* व्यक्ति को सिर दर्द भी हो सकता है।

Metrogyl ER 600 mg Tablet ke benefits or side effects kya kya hai

* उल्टियां भी लग सकती है।

* इस दवा को लेने से दौरे पड़ सकते हैं।

* इस दवा को लेने से शुष्क मुंह की समस्या हो सकती है।

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट के विकल्प

इस दवा के कुछ विकल्प है जिन पर विचार किया जा सकता है  लेकिन विकल्पों का इस्तेमाल कभी भी डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि कुछ स्थिति में विकल्प आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं 

Metrogyl ER 600 mg Tablet ke vikalp

* डीज़ल ईएलआर टैबलेट

एबोट द्वारा

* बेट्रोगिल-ईआर टैबलेट

एस.बी. लाइफ साइंसेज द्वारा

ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

* मेटगिल ईआर 600 टैबलेट

मैक-रिस फार्मा द्वारा

* लैट्रोगिल-ईआर 600 टैबलेट

एलएचडी ह्यूमन केयर द्वारा

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट को किन दवाओं के साथ नहीं लिया जाना चाहिए?

कुछ दवाई ऐसी है जिनके साथ इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए ऐसी स्थिति में यह आपको इंटरेक्शन दिखा सकती है नीचे हम आपको उन्हीं दवाओं की सूची दे रहे हैं। 

Metrogyl ER 600 mg Tablet kin dvao ke sath nahi leni chahiye

* वार्फरिन

* एथिनिल एस्ट्राडियोल

* एटोरवास्टेटिन 

* डिसुलफिरम

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट के इंटरेक्शन

कुछ स्थिति में यह दवा आपको इंटरेक्शन उत्पन्न कर सकती है ऐसी स्थिति में उस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

* जो व्यक्ति शराब पीता है उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए या फिर इस दवा को लेने के बाद उसे व्यक्ति को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके साइड इफेक्ट दिखा सकती है।  

ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप

* गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

* ऐसी महिलाएं जो अपने बच्चों को दूध पिला रही हैं इस टैबलेट का सेवन न करें। क्योंकि उनके द्वारा किए जाने वाले खान-पान का सीधा असर उनके बच्चे पर पड़ता है और यह उनके लिए सुरक्षित नहीं है।

* क्योंकि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस दवा को लेने से किसी व्यक्ति को चक्कर भी आ सकते हैं ऐसे में यदि आप ड्राइविंग करने से पहले या फिर ड्राइविंग करने के दौरान इस दवा का सेवन करते हैं तो आपको चक्कर आ सकते हैं इसीलिए ड्राइविंग के दौरान इस दवा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट से संबंधित सावधानी

यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यकीनन आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है जिससे कि आप किसी प्रकार की समस्या से दूर बने रहेंगे।

Safety Advice for Metrogyl ER 600 mg Tablet

* इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा इसकी एक्सपायरी डेट की जांच की जानी चाहिए। 

आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन 

* इस टैबलेट की उतनी ही खुराक लेनी चाहिए जितनी डॉक्टर आपको निर्धारित करता है उससे ज्यादा मात्रा में नहीं लेनी चाहिए यह आपको साइड इफेक्ट दिखा सकती है उससे कम मात्रा में भी नहीं लेनी चाहिए हो सकता है यह आपको असर नहीं दिखाएगी।

* इस दवा का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर से पूछ कर ही करना चाहिए।

मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट की खुराक

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और चाहते हैं कि आपको इस दवा की खुराक के बारे में पता चले तो आपको डॉक्टर ही सही तरीके से बता सकता है। क्योंकि किसी भी दवा की खुराक निर्धारित करते वक्त डॉक्टर विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हैं जैसे कि वह देखते हैं कि मरीज की स्थिति कितनी बिगड़ गई है और जैसे की इसके कई प्रयोग है कि मरीज को किस बीमारी के दौरान वह दे रहा है।

यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट 

वह मरीज की आयु को भी देखते हैं, लिंग को भी देखा जाता है इसके अलावा वह यह देखता है कि मरीज की सहनशक्ति कितनी है। क्योंकि यह दवा एमजी के हिसाब से दी जाती है।

जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन

“मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत के बारे में लिखे गए हमारे इस लेख से संबंधित अपने सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आपको किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। बिना विशेषज्ञ से सलाह लिए किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment