Home » टेटमोसोल साबुन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

टेटमोसोल साबुन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

बाजार में बहुत से ऐसे साबुन पाए जाते हैं जो आपको बहुत से फायदे पहुंचाने का दावा करते हैं। लेकिन आज का यह लेख आपको एक ऐसे साबुन के बारे में बताने जा रहा है जो आपको कई प्रकार की बीमारियों से भी दूर रख सकता है। जी हां यहां पर हम बात कर रहे हैं टेटमोसोल साबुन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में। आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

टेटमोसोल साबुन क्या है?

आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि यह साबुन क्या है? यहां पर हम आपको यह तो बताएंगे कि यह साबुन क्या है हम आपको यह भी बताएंगे कि इसे किस प्रकार से तैयार किया गया है।

Tetmosol Soap kya hai

यह एक बहुत ही बेहतरीन एंटीफंगल साबुन है। इसका इस्तेमाल वजह से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के दौरान किया जाता है। 

यह मोनोसुलफिरम से तैयार किया जाता हैं। 

टेटमोसोल साबुन का इस्तेमाल कब किया जाता है?

आइए अब यह जानने का प्रयास करते हैं कि इस साबुन का इस्तेमाल कब-कब किया जाता है और यह आपको किन-किन समस्याओं के दौरान राहत दिला सकता है। नीचे हम आपको यह सब उनके जो इस्तेमाल बता रहे हैं उन्हें पढ़कर इस साबुन का इस्तेमाल करना ठीक नहीं होगा। पहले डॉक्टर से परामर्श करें फिर इस साबुन का इस्तेमाल करें। 

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

* यदि किसी व्यक्ति को एथलीट फुट होने की समस्या है तो वह इस साबुन का इस्तेमाल कर इससे लाभ पा सकता है। 

ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप

* त्वचा से संबंधित संक्रमण के दौरान भी साबुन के खासतौर इलाज देखे गए हैं। 

Tetmosol Soap ka estmaal kab kiya jata hai

* यदि किसी व्यक्ति को शरीर के किसी भी हिस्से पर दाद हो गया है तो वह इसका इस्तेमाल कर लाभ उठा सकता है।

जानिए : सेप्टिलिन सिरप 

* यदि किसी व्यक्ति को खुजली की समस्या है तो वह इस साबुन का इस्तेमाल कर फायदा उठा सकता है और खुजली को दूर भगा सकता है।

* यह एक अच्छा कीटनाशक साबुन है। 

* इसे एक कवकनाशी के रूप में भी जाना जाता है।

यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट

* यदि किसी व्यक्ति के शरीर से बहुत ज्यादा बदबू आती है तो उसके लिए यह बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा यह ऐसे व्यक्तियों के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है जिन्हें बहुत ज्यादा पसीना आता है। 

* यदि आप इस साबुन का इस्तेमाल बालों पर करते हैं तो यह आपके सिर से जुए निकालने का कार्य भी कर सकता है।

टेटमोसोल साबुन के साइड इफेक्ट 

यदि आप इस साबुन से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अब तक इस साबुन के कोई भी दुष्प्रभाव नहीं देखे गए हैं। इसीलिए हम यह कह सकते हैं की साबुन से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन कुछ स्रोतों का कहना है कि इससे थोड़े सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं जिनकी हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन हम वह आपको नीचे बताएंगे।

Tetmosol Soap ke benefits and side effects  

* इसका इस्तेमाल करने से छाती में जलन की समस्या हो सकती है। 

ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

* इस साबुन को लगाने से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है। 

* इस साबुन का इस्तेमाल करने से आपका पेट खराब हो सकता है 

टेटमोसोल साबुन को इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?

किसी भी दवा या किसी भी दवा से संबंधित पदार्थ को इस्तेमाल करते वक्त आपको हमेशा यह ध्यान देना चाहिए कि आप इसे सही तरीके से उपयोग करें। यही कारण है कि नीचे हम आपको यह भी बताएंगे कि इस साबुन का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाना चाहिए। 

Tetmosol Soap estmaal karne ka tarika kya hai

* आप शरीर के जिस भी हिस्से पर इस साबुन का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं उस पानी से गिला कर दीजिए। अब आपको सीधा साबुन लेकर अपने शरीर के गीले किए गए हिस्से पर लगा देना है। अब आपको अपने हाथों की मदद से आप चाहे तो स्पंज की मदद भी ले सकते हैं खूब झाग बनने हैं और इसे बाद में पानी से धो देना है।

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

* याद रहे जब आप इस्तेमाल कर चुके होते हैं तो आपको अपनी स्किन को किसी अच्छी मॉइश्चराइजर से मॉइश्चराइज करने की आवश्यकता होती है आप चाहे तो नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

टेटमोसोल साबुन से संबंधित सुरक्षा सलाह 

नीचे हम आपको कुछ ऐसे सावधानियां के बारे में बताएंगे या फिर आप यह कह सकते हैं कुछ सुरक्षा संबंधित सलाह के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना बहुत ज्यादा आवश्यक है और जिनका आपके द्वारा पालन किया ही जाना चाहिए अन्यथा आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।

Safety Advice Tetmosol Soap

* यदि आप इस साबुन का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच करनी चाहिए। 

* यदि आप इस साबुन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही ऐसा करना चाहिए।

जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन 

* यदि आप बच्चों को इस साबुन का इस्तेमाल करवाना चाहते हैं तो पहले आपको बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। क्योंकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह बच्चे इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं।

* इसे इस्तेमाल करने के बाद यह जरूरी है कि आप खूब अच्छे से इसे अपने शरीर से हटा दें आप इसके लिए पानी की मदद ले। 

आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन 

* इस साबुन को शरीर के बाहरी हिस्से पर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए आप इसे आंखों के भीतर ना लगाएं।

* इस साबुन का इस्तेमाल खुले हुए भागों पर बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए ऐसे में यह आपको जलन पैदा कर सकता है। 

* यदि आप इसे प्राइवेट पार्ट पर लगाना चाह रहे हैं तो पहले डॉक्टर से पता करें तभी ऐसा करें।

यह भी पढ़े : आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल 

टेटमोसोल साबुन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा आप यह हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। इसके अलावा यदि आप इस लेख से जुड़े कोई भी सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। हम आपको यह सलाह देंगे कि मात्र इस लेख को पढ़कर इस साबुन का इस्तेमाल न करें। आपको पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment