Home » मेट्रोगिल सस्पेंशन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

मेट्रोगिल सस्पेंशन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज के इस लेख में हम आपको मेट्रोगिल सस्पेंशन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताएगा। आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

मेट्रोगिल सस्पेंशन के इस्तेमाल

नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप इस सस्पेंशन का उपयोग कब-कब कर सकते हैं और किन-किन परिस्थितियों में इसके इस्तेमाल से लाभ पहुंचता है। 

* किसी भी प्रकार के जीवाणु संक्रमण के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

* पेट में इंफेक्शन के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

* जिआर्डिएसिस के दौरान इस के बहुत ज्यादा लाभ देखें गए हैं।

Metrogyl Suspension ke estmaal

* अमिबायसिस के दौरान भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

* दस्त लगने पर आप इस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान दे : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

* परजीवी संक्रमण होने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

* पेट के कीड़ों में भी इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है।

* एच पाइलोरी के दौरान इसका उपयोग फायदेमंद होता है।

* मस्तिष्क संक्रमण में भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।

* स्किन इन्फेक्शन में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

* यदि किसी व्यक्ति को निमोनिया हुआ है तो वह इसका उपयोग का लाभ उठा सकता है। 

* पेरिटोनाइटिस में यह फायदेमंद होता है।

जानिए : मेड्रोल 4 एमजी टैबलेट

* ट्राइकोमोनिएसिस में इसका इस्तेमाल करना अच्छा होता है।

* बैक्टीरियल वेजिनोसिस के इलाज के लिए यह अच्छा होता है।

* पेचिश लगने पर इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 

* मसूड़ों से खून आने पर इसका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट

* इससे दांत दर्द का इलाज संभव है। 

* लैट्रिन में खून आने पर इससे इलाज संभव है।

* ल्यूकोरिया का इलाज करता है।

* अन्तर्हृद्शोथ में यह फायदेमंद है।

यह भी पढ़े : इबुजेसिक प्लस सिरप 

* चेहरा लाल होने पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

* प्रजनन प्रणाली संक्रमण के दौरान फायदेमंद है।

* पेट में अल्सर होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

मेट्रोगिल सस्पेंशन के साइड इफेक्ट 

इस सस्पेंशन को लेने के बाद आपको अपने शरीर में कुछ तरह के साइड इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं। यदि आपको कोई भी साइड इफेक्ट महसूस होता है तो आपको इस सस्पेंशन का इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। नीचे हम आपको इसके सभी साइड इफेक्ट्स की सूची देने जा रहे हैं।

* आपको अपने मुंह में धातु जैसे स्वाद का एहसास हो सकता है। 

Metrogyl Suspension benefits or side effects

* शुष्क मुंह की समस्या भी इस सस्पेंशन के एक साइड इफेक्ट में गिना जाता है।

* हो सकता है कि इस सस्पेंशन का सेवन करने के बाद आपको सिर दर्द भी होने लगे।

* इसका इस्तेमाल करने से मिचली आने की संभावना होती है।

मेट्रोगिल सस्पेंशन का विकल्प

आपको मार्केट में इस सस्पेंशन के बहुत से विकल्प मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल उस समय किया जा सकता है जब आपको यह सस्पेंशन बाजार में मौजूद न मिल रहा हो। लेकिन विकल्पों को लेकर हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए और विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा ही डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाना चाहिए। 

Metrogyl Suspension tablet ke vikalp

* फ्लैगील सस्पेंशन

एबॉट द्वारा

जानिए : झंडू बाम

* ग्रामोगिल एनएफ 200एमजी ओरल सस्पेंशन

सॉफ्टडील फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एसोमेट 200mg ओरल सस्पेंशन

आप यह भी पढ़ सकते है : सेप्टिलिन सिरप

असोज सॉफ्ट कैप्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* फ्लैगील सस्पेंशन

एबॉट द्वारा

मेट्रोगिल सस्पेंशन का कार्य करने का तरीका 

आपके लिए यह जानना भी अति आवश्यक है कि यह सस्पेंशन किस प्रकार से कार्य करता है। कम शब्दों में कहा जाए तो यह आपके शरीर को किस प्रकार से राहत पहुंचाता है। 

Metrogyl Suspension kamm kase karti hai

* दरअसल यह सस्पेंशन एक प्रकार का एंटीबायोटिक होता है। यह आपके शरीर में उन सभी बैक्टीरियों का अंत कर देता है जो की संक्रमण पैदा करने के लिए जाने जाते हैं और इस प्रकार से यह आपके शरीर की रक्षा करता है। यह उन बैक्टीरिया के डीएनए को नष्ट करने का कार्य करता है

मेट्रोगिल सस्पेंशन को इस्तेमाल करने का तरीका

यहां पर आपके लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि यह सस्पेंशन किस प्रकार से कार्य करता है और इसे इस्तेमाल करने का तरीका क्या है। 

यह भी पढ़े : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

* सबसे पहले तो यदि आप इस सस्पेंशन का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो इसे लेने से पहले इसकी बोतल को अच्छी तरह से हिला लें। 

* इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक में ही करना चाहिए।

* डॉक्टर आपको इसकी जितनी भी खुराक बताता है उसे आपको इसे मापने वाले कप के साथ ही मापना चाहिए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : इवेर्मेक्टोल 6 एमजी टैबलेट 

* आपको इसका इस्तेमाल हमेशा ही भोजन के साथ करना चाहिए खाली पेट इसका इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

मेट्रोगिल सस्पेंशन से सम्बन्धित सुरक्षा सलाह 

यदि आप इस सस्पेंशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यकीनन आपको कोई सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। इसी क्रम में हम आपको इस सस्पेंशन से संबंधित सभी प्रकार की सुरक्षा सलाह नीचे देने जा रहे है। 

safety advice

* इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा इसकी लेवल की जांच करनी चाहिए और इसकी एक्सपायरी डेट देखनी चाहिए।

* हमेशा डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इस सस्पेंशन का इस्तेमाल करना चाहिए। 

लिंक से जानकारी हासिल करे : नैक्सडॉम 500 टैबलेट

* इसके साथ कभी भी शराब का सेवन नहीं किया जाना चाहिए ऐसी स्थिति में यह आपको बहुत से नुकसान पहुंचा सकता है। 

* बच्चों को दूध पिला रही माता डॉक्टर से पूछने के बाद इसका इस्तेमाल करें यह कुछ स्थितियों में उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। 

ध्यान दे : डिकोरेट ईआर 750 एमजी टैबलेट

* इसके इस्तेमाल से आपको सुस्ती का एहसास हो सकता है चक्कर आ सकते हैं नींद आती हैं इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप इस सस्पेंशन का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। ना ही मशीन पर कार्य करना चाहिए आपको गाड़ी चलाने से पहले या फिर मशीन पर कार्य करने से पहले भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

मेट्रोगिल सस्पेंशन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखे गए इस लेख से संबंधित यदि आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह चेतावनी देना चाहते हैं कि यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है यदि आप इस सस्पेंशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले विशेषज्ञ से परामर्श करें।

You may also like

Leave a Comment