Home » न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज का यह लेख न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में होगा। आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन का उपयोग

जब हम किसी भी दवा, सिरप या इंजेक्शन के बारे में जानने का प्रयास करते हैं तो उसके बारे में जानते वक्त हमारा पहला कदम यह होता है कि हम यह जाने कि उसका उपयोग क्यों किया जाता है  इसी क्रम में हम आपको इस इंजेक्शन के उपयोग के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं। 

nurokind gold injection ke upyog

* शरीर में हो रही पोषक तत्वों की कमी की इलाज के लिए इस इंजेक्शन के फायदे देखे जाते हैं 

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन के साइड इफैक्ट्स 

आप यह जान चुके हैं कि इस इंजेक्शन का उपयोग क्यों किया जाता है तो आपको यह भी जानना चाहिए कि इसका उपयोग करने से आपको कौन-कौन सी हानि हो सकती है।

Nurokind Gold Injection Benefits and Side-effects

बता दें कि अब तक इसके कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं और ऐसा कहा जाता है कि इसका उपयोग करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन यदि फिर भी इसके उपयोग करने के बाद आपको अपने शरीर में कुछ सामान्य से भी बदलाव महसूस होते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन का काम करने का तरीका

आपको यह भी जानना चाहिए कि यह आपके शरीर को किस तरह से फायदा पहुंचाते हैं अर्थात इसका काम करने का तरीका क्या है? नीचे हम आपको इस इंजेक्शन के काम करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

Nurokind Gold Injection estmaal karne ka tarike

नायसिनामाइड, मिथाइलकोबालामिन और विटामिन B6 (पायरीडॉक्सिन) तीन न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स को मिलाकर तैयार किया गया है। जब यह आपके शरीर के भीतर जाता है तो यह आपके शरीर में विभिन्न पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है 

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन के विकल्प

आप चाहे तो इमरजेंसी के दौरान इस इंजेक्शन की विकल्पों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बाजार में इसके बहुत से विकल्प मौजूद है। लेकिन विकल्पों का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि कुछ स्थितियों में यह हानिकारक साबित हो सकता है। 

* रेजुनुरोन प्लस इंजेक्शन

यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट

फोर्ट्स इंडिया लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एक्सबीसी प्लस इंजेक्शन

एक्सिस लैब्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

Nurokind Gold Injection ki Cost kya hai

* न्यूरोचेक-प्लस इंजेक्शन

जेंट्रोनिक्स लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* वुरोलैम-प्लस इंजेक्शन

विंसन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

* नेरबोट इंजेक्शन

क्रियोजेनिक फार्मा द्वारा

* अस्मेकोब प्लस इंजेक्शन

एस्पो हेल्थकेयर द्वारा

* नर्विनेज़ प्लस इंजेक्शन

ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

अकुनेज़ बायोटेक द्वारा

* मिथाइलक्योर फोर्ट इंजेक्शन

ज़ेनिक्योर लैब्स द्वारा

* न्यूरोकाइंड-प्लस एनएफ इंजेक्शन

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : डिकोरेट ईआर 750 एमजी टैबलेट

* बाल्मेको 1500 प्लस इंजेक्शन

सी एवर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन का इस्तेमाल किन बीमारियों में नहीं करना चाहिए?

बहुत सी बीमारी ऐसी है जिनके दौरान यदि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ता है। नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों की सूची देने जा रहे हैं जिससे कि आपको किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट ना हो।

* यदि किसी व्यक्ति को दौरे पड़ते हैं तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

आप यह भी पढ़ सकते है : नैक्सडॉम 500 टैबलेट

* किसी भी प्रकार की ड्रग एलर्जी वाले व्यक्ति को भी इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* यदि किसी व्यक्ति को आयरन की कमी के कारण एनीमिया हो गया है तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

Nurokind Gold Injection kon see bimariyon me estmaal nahi karne chahiye

* गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति को भी यह इंजेक्शन नहीं लेना चाहिए। 

* यदि किसी व्यक्ति का यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* गाउट की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

* लीवर के रोगियों को इस इंजेक्शन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। 

यह भी पढ़े : इवेर्मेक्टोल 6 एमजी टैबलेट

* लो ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति को भी इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* यदि किसी व्यक्ति के पेट में अल्सर की समस्या है तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* पॉलीसिथिमिया वेरा वाले मरीज को यह नहीं लेना चाहिए।

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन की खुराक

यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि आपको इस इंजेक्शन की कितनी खुराक लेनी चाहिए या फिर इस इंजेक्शन के कितने डोज दिन में लेनी चाहिए तो बता दे कि बच्चे, बूढ़े और वयस्क सभी को इसकी दो एम एल खुराक रोजाना लेनी चाहिए।

जानिए : सेप्टिलिन सिरप 

हालांकि इसकी अवधि कब तक है और यह कब तक लेना है इसके बारे में आपको डॉक्टर ही सही तरीके से बता सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो खुराक के बारे में हमेशा विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन को इस्तेमाल करने का तरीका 

इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बारे में तो सभी जानते हैं। इसे सिरिंज के माध्यम से आपकी बॉडी में लगाया जाता है। कुछ मामलों में यह आपको ग्लूकोज के साथ भी दिया जाता है यह तब होता है जब आप बेहोशी की हालत में होते हैं या फिर आप बेड पर होते हैं। 

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन को इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां 

यदि आप इस इंजेक्शन का उपयोग करना चाह रहे हैं तो आपको हमेशा ही कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है जिससे कि आपको किसी भी प्रकार का खतरा न हो। 

Safety Advice

* सबसे पहले आपको इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच करनी चाहिए। 

* यदि आपको इसमें मौजूद किसी भी तत्व से किसी भी प्रकार की एलर्जी होती है या फिर एलर्जी होने का खतरा है तो आपको डॉक्टर को पहले ही बता देना चाहिए। 

ध्यान दे : इबुजेसिक प्लस सिरप 

* यदि आप इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक में ही करना चाहिए। ज्यादा या कम मात्रा में खुराक लेने से आपको नुकसान हो सकता है।

आप यह भी पढ़ सकते है : मेड्रोल 4 एमजी टैबलेट 

न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में इस लेख के माध्यम से आपको काफी जानकारी मिल गई होगी। लेकिन इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि इस लेख को हमने विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसलिए यदि आप इस इंजेक्शन का उपयोग करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।

You may also like

Leave a Comment