Home » रात को स्वाभाविक रूप से नींद कैसे लें?

रात को स्वाभाविक रूप से नींद कैसे लें?

by Dev Pawar

कुछ लोगों को रात को ठीक से नींद नहीं आती है या फिर यह कहिए कि वह रात को स्वाभाविक रूप से नींद नहीं ले पाते हैं और उन्हें विभिन्न दवाओं का सहारा लेना पड़ता है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि वह दिन में कितना ही कठोर कार्य करें फिर भी रात को थकान के कारण भी नींद नहीं आती है। आज के इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि रात को स्वाभाविक रूप से नींद कैसे लें।

रात को स्वाभाविक नींद लेने के लिए अपनाएं यह उपाय 

कुछ लोगों को रात को जागने की आदत होती है तो वहीं कुछ लोगों को रात को स्वाभाविक रूप से नींद न आने की बीमारी भी हो जाती है। नीचे हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप रात को स्वाभाविक रूप से नींद ले सकते हैं।

raat me kase sona chahiye

* यदि आप वास्तव में चाहते हैं कि रात को आपको बेड पर जाते ही नींद आ जाए और इस नींद के लिए आपको कोई कठोर प्रयत्न न करना पड़े तो ऐसे में आपको रात का आहार बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

आप यह भी पढ़ सकते है : चिया बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या क्या हैं?

हमेशा यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति को रात को बहुत ज्यादा हल्का खाना लेना चाहिए। यदि व्यक्ति रात को हल्का खाना खाता है तो उसे बेड पर जाते ही नींद आ जाती है।

* स्वाभाविक रूप से अच्छी नींद लेने के लिए यह भी जरूरी है कि आप कहां सो रहे हैं । कुछ लोगों को तो कहीं पर भी नींद आ जाती है लेकिन कुछ लोग बहुत ज्यादा आरामदायक स्थान पर ही सो पाते हैं। ऐसे में आपको हमेशा इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आपका गद्दा और तकिया आरामदायक हो।

यह भी पढ़े : मानसून के दौरान यह खाद्य पदार्थ बढ़ा सकते हैं आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता

आपका कंबल आरामदायक हो और यदि ठंड का मौसम है तो आपको कहीं से भी ठंड लग रही हो तो आप नहीं सो पाएंगे  आप चाहे तो कमरे में हीटर लगा सकते हैं। क्योंकि कई बार वातावरण या तापमान की वजह से भी हमें नींद नहीं आ पाती।

रात को स्वाभाविक रूप से नींद लेने के लिए क्या आवश्यक है?

क्या आपको या फिर आपके किसी जानकार को रात को स्वाभाविक रूप से नींद न आने की बीमारी हो गई है और आप अक्सर इस समस्या से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए तरीके आपके लिए अवश्य फायदेमंद साबित होंगे।

raat me neend kitni leni chahiye

* कोई व्यक्ति यदि रात को सोने से पहले बहुत ज्यादा शराब का सेवन करता है या फिर बहुत ज्यादा भारी खाना खा लेता है तो ऐसे में बहुत ज्यादा मुश्किल है कि उसे नींद आएं। इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि रात को सोने से पहले न तो शराब पीनी चाहिए और ना ही बहुत ज्यादा भारी खाना-खाना चाहिए। 

जानिए : विटामिन डी के मुख्य स्रोत: किन चीजों का करें सेवन किनका करें बहिष्कार

* स्वाभाविक रूप से नींद लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप बिस्तर पर जल्दी जाएं और बिस्तर से जल्दी उठ जाएं। साथ ही आपको एक नियमित दिनचर्या भी बना लेनी चाहिए। आपको रोज लगभग एक ही टाइम पर सो जाना चाहिए। इससे आपके शरीर को उस टाइम पर सोने की आदत हो जाएगी और आपके बिस्तर पर जाते ही अच्छी नींद आ जाएगी। 

रात को स्वाभाविक रूप से नींद लेने के लिए क्या करें?

ऊपर हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनके माध्यम से आप स्वाभाविक रूप से नींद ले सकते हैं। वास्तव में रात को स्वाभाविक रूप से नींद लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : ग्रीन टी (Green Tea) के फायदे और नुकसान

* ऐसा कहा जाता है कि यदि व्यक्ति दिन में लगभग रोज यदि 30 मिनट की प्राकृतिक धूप लेता है तो उसे रात को सोने में ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति को हमेशा ही सलाह दी जाती है कि उसी दिन में कुछ देर सूरज की रोशनी में जरूर बैठना चाहिए।

raat me sote smy kya karna chahiye

सर्दी के मौसम में तो आपको रोजाना धूप में बैठना ही चाहिए। इसके अलावा गर्मी के मौसम में भी आपको थोड़ा बहुत सूरज में अवश्य जाना चाहिए। आप भले ही बैठे ना लेकिन यदि आप कही जा रहे हैं तो आपको धूप से होते हुए चले जाना चाहिए गर्मी जरूर लगती है लेकिन यह फायदेमंद होता है। 

ध्यान दे : शरीर में विटामिन की कमी होने पर क्या करें?

* आप चाहे तो बिस्तर से पर जाने से पहले हर्बल टी या फिर लैवेंडर टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह दोनों ही प्रकार की चाय आपको स्वाभाविक रूप से नींद लाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और उन्हें बहुत ज्यादा अच्छे फायदे देखे गए हैं। 

लिंक से जानकारी हासिल करे : भोजन के बाद टहलना: स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा या ऊर्जा को नष्ट करेगा

इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह बताया कि रात को स्वाभाविक रूप से नींद कैसे लें। रात को स्वाभाविक रूप से नींद लेना व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है अन्यथा वह सुबह बहुत ज्यादा रेस्टलेस महसूस करता है और किसी भी कार्य में उसका मन ठीक से नहीं लगता है। नींद न आने की समस्या एक बीमारी का रूप भी ले लेती है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment