Home » ग्लेवो 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

ग्लेवो 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

इस लेख में हम ग्लेवो 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो शुरू करते है आज का यह लेख।

ग्लेवो 750 टैबलेट के उपयोग

ग्लेवो 750 टैबलेट का उपयोग जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। किसी भी दवा के बारे में जानते वक्त सबसे पहले उसके उपयोग के बारे में ही जानना चाहिए। 

* निमोनिया में इस दवा का मुख्य लाभ होता है। 

gelvo 750 tablet ke upyog

* यूरिन इन्फेक्शन मे भी इस दवा के बहुत ज्यादा बेहतरीन लाभ देखे गए हैं।

* प्रोस्टेटाइटिस के दौरान इस दवा के लाभ देखे जाते हैं। 

लिंक से जानकारी हासिल करे : न्यूरोकाइंड फोर्ट टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* किडनी में सूजन के दौरान आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

* लाल बुखार के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 

* साइनोसाइटिस ने भी इस दवा के फायदे होते है।

* त्वचा के इन्फेक्शन में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 

* ब्रोंकाइटिस के दौरान भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

* आंख आने की स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

* कॉर्नियल अल्सर मे भी इस दवा से लाभ होता है।

* प्लेग में भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर लाभ उठा सकते हैं।

ग्लेवो 750 टैबलेट के साइड इफैक्ट्स 

हालांकि इस दवा का सेवन करने के बाद आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं आपके लिए उनके बारे में जान लेना आवश्यक है। 

* एरिथमिया/एरिद्मिया की समस्या हो सकती है। 

* मरीज को चक्कर आ सकते हैं।

दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त करे : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

* सिर दर्द की समस्या हो सकती है।

* अनिद्रा की समस्या हो सकती है।

gelvo 750 tablet benefits and side efects

*  मतली जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

* कई मामले में मरीज को कब्ज हो जाता है 

* तो कई मामले में मरीज को दस्त की समस्या भी होती है।

* बहुत से मामले में मरीज को उल्टियां लग जाते हैं।

* व्यक्ति को दौरे भी पड़ सकते हैं।

जानिए : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* अर्थ्राल्जिया की समस्या हो जाती है।

* हाइपरटेंशन की समस्या आम साइड इफेक्ट है।

* मंदनाड़ी(ब्रैडकार्डीआ) की समस्या भी इस दवा का इस्तेमाल करने से हो सकती हैं।

* टेककार्डिया की परेशानी भी हो सकती है।

* जल्दी से किडनी फेलियर हो जाता है। 

* पीलिया भी हो सकता है।

ग्लेवो 750 टैबलेट किन बीमारियों में नहीं लेना चाहिए?

कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान यदि इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है तो यह गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखा सकती है। 

* लीवर के रोगी को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* आंतों में सूजन वाले व्यक्ति को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।

safety

* मायस्थेनिया ग्रेविस से जूझित व्यक्ति इस दवा का इस्तेमाल ना करें।

* मधुमेह के रोगी इस दवा को न लें।

* दिल की बीमारी वाले व्यक्ति इस दवा को न लें।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* कोरोनरी आर्टरी डिजीज वाले व्यक्ति की दवा का इस्तेमाल न करें। 

* कैल्शियम की कमी वाले मरीज को यह नहीं लेना चाहिए। 

* पोटेशियम की कमी वाले व्यक्ति को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ग्लेवो 750 टैबलेट के विकल्प क्या है?

बाजार में इस दवा के कुछ विकल्प में मौजूद है इन विकल्पों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपको बाजार में यह दवा मौजूद में मिल रही हो। लेकिन विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा ही डॉक्टर की सलाह से बाद किया जाना चाहिए। 

एल सिन 750 टैबलेट 

लेवोफ़्लॉक्स 750 टैबलेट 

लेवोफ़्लॉक्स 500 टैबलेट 

लेवोफ़्लॉक्स 250 टैबलेट 

लेवोमैक 250 टैबलेट 

आप यह भी पढ़ सकते है : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”

लेवोमैक 500 टैबलेट 

लेवोमैक 750 टैबलेट 

एल सिन 500 टैबलेट 

लोक्सोफ़ 500 एमजी टैबलेट 

लिंक से जानकारी हासिल करे : वियाग्रा टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

ग्लेवो 750 एमजी टैबलेट 

फ़ाइनल 500 एमजी टैबलेट

लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट 

gelvo 750 tablet ke  vikalp kya hai

एलेवो 500 टैबलेट 

लेवोडे 250 टैबलेट 

लेवोडे 500 टैबलेट 

लेवोक्विन 500 एमजी टैबलेट 

वोलोगार्ड 500 एमजी टैबलेट 

यह भी पढ़े : नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

लियोन 500 टैबलेट 

लेवोबैक्ट-500 टैबलेट (5) 

क्योर 500 टैबलेट 

ग्लेवो 750 टैबलेट किन स्थितियों में इंटरेक्शन दिखाती है?

कोई भी दवा कुछ खास तरह की स्थिति में इंटरेक्शन दिखाती है। हम नीचे आपको कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में बताएंगे जो कि इस दवा के लिए जाने पर इंटरेक्शन दिखा सकती हैं। 

* इस दवा को शराब के साथ दिया जाना चाहिए। मतलब यदि आप इस दवा को लेने के बाद शराब का सेवन करते हैं तो आपको इंटरेक्शन हो जाता है। 

* गर्भवती महिला यदि इसका सेवन करना चाह रही है तो उन्हें हमेशा पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

gelvo 750 tablet interaction dekhati hai

* स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।

* यदि आप एक दवा से अधिक दवा का सेवन कर रहे हैं और इस दवा को पेय पदार्थों के साथ लेते हैं तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना होती है कि यह इंटरेक्शन दिखाएगी। 

जानिए : बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* ऐसकीटालोप्राम नामक दवाई के साथ इस दवा का सेवन किया जाता है तो यह आपके साइड इफेक्ट दिखा सकती है। इससे आपको अचानक से चक्कर आने लगेंगे या फिर शरीर में और भी बहुत से बदलाव होते हैं। 

* कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स नाम की दवाई के साथ किए जाने पर भी इस दवा से साइड इफेक्ट होने की संभावना बनी रहती है। ऐसा करने से आपकी जांघ, टखने और पेट आदि में दर्द की समस्या हो जाती है।

ग्लेवो 750 टैबलेट की खुराक

यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि आपको इस दवा की कितनी खुराक लेनी है तो आपको पता होना चाहिए कि किसी भी दवा की खुराक डॉक्टर ही सही निर्धारित करता है और डॉक्टर भी आपकी स्थिति को देखने के बाद आपकी आयु को देखने के बाद आपके रोग को देखने के बाद बहुत से कारक और देखकर यह बताता है कि आपको इस दवा की कितनी खुराक लेनी है और किस-किस समय पर लेनी है। अनुशंसित मात्रा के अनुसार दवा की खुराक लेने चाहिए। 

ध्यान दे : एल-सिन 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

ग्लेवो 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और यदि आप भविष्य में इसी प्रकार के लेख चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। लेकिन हम आपको यह चेतावनी देना चाहते हैं कि किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। साथ ही इस लेख को एक चिकित्सा सलाह की तरह ना देखें।

You may also like

3 comments

komal नवम्बर 9, 2024 - 3:44 अपराह्न

यह टैबलेट बहुत ही अच्छी है पहले मेरे चचेरे भाई के कोई इंफेक्शन हुआ था तो वह इन्फेक्शन बहुत ही बढ़ गया था तो फिर सूजन भी शरीर में आने लगी थी फिर हमने इस टैबलेट को लिया या टैबलेट के हमें जानकारी नहीं थी किसी ने हमें यह टैबलेट की जानकारी दी हमने इसके बारे में पढ़ा तो हमने इस टैबलेट का इस्तेमाल किया तो टैबलेट से आज मेरे भाई की कोई इंफेक्शन नहीं है उसे अच्छे नींद आती है कोई शरीर में दर्द नहीं है और इस टैबलेट को लेने से अच्छा फायदा मिलता है टैबलेट को अच्छे से ले डॉक्टर की सलाह से लिए धन्यवाद

Reply
nensi नवम्बर 9, 2024 - 3:49 अपराह्न

टैबलेट को हम ले तो सकते हैं लेकिन लेने के बाद इस टैबलेट से बहुत ही जलन मचती है क्योंकि यह टैबलेट अपना जब असर शुरू कर देती है तब थोड़ा-थोड़ा जब असर शुरू कर देती है तो हमें थोड़ा-थोड़ा जलन साथ होता है लेकिन जब इन्फेक्शन को काटती है या सूजन को हटती है तो वह फायदा करती है इस टैबलेट से बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलता है इसको लेने से अच्छे से फायदा होता है क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसको लेने से पहले हर किसी की सलाह ना लें जिसे है दवा दी ह उससे ही पूछिए या फिर किसी मेडिकल से पूछे या फिर कोई सोशल मीडिया या गूगल पर देखिए क्योंकि क्योंकि अगर आपके यहां से डॉक्टर की दुकान या डॉक्टर काफी दूर है तो आप गूगल पर देख सकते हैं वरना आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं

Reply
tiwari ji नवम्बर 9, 2024 - 3:53 अपराह्न

यह दवा अच्छी है इस दवा को लेने से पहले पूछ लेना चाहिए क्योंकि है दवा दर्द सूजन इन्फेक्शन के लिए ली जाती है बुखार और उनके लिए नहीं ली जाती कभी कोई बुखार के लिए भी ले क्योंकि यह दर्द सूजन होने इन्फेक्शन के लिए होती है और कोई भी दवाई याद लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि आपको बहुत ही दिक्कत झेलनी पड़ सकती हैं डॉक्टर के पास जाएं वहां से चलने की हमें कौन सी बीमारी है कौन सी बीमारी के लिए कौन सी दवा लेनी चाहिए धन्यवाद

Reply

Leave a Comment