Home » इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

हमारा आज का यह लेख लिखने का उद्देश्य यह है कि हम आपको इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमतके बारे में विस्तार से अच्छे से बता सके। इस लेख में आप इन सभी पहलुओं को विस्तार से जान पाने में सक्षम होंगे  इसके अलावा भी इस लेख से संबंधित कुछ और तथ्य होंगे तो हम आपको वह भी बताएंगे। तो आइए  इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग क्या है?

सबसे पहले हम यह जानने से शुरुआत करेंगे कि इस दवा का इस्तेमाल कब-कब किया जा सकता है और व्यक्ति किन-किन बीमारियों के दौरान इस दवा को लेकर राहत प्राप्त कर सकता है जिससे कि आपको इसके बारे में एक अच्छा अंदाजा लग जाए। 


Ivermectol 12 mg ke fayede

* यदि किसी व्यक्ति के सिर में जूं हो जाती है तो वह इस दवा का इस्तेमाल कर सकता है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे में LABD क्या है?

* यदि बात इस दवा के मुख्य उपयोग की जाए तो किसी भी प्रकार के परजीवी संक्रमण के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। मुख्य उपयोग परजीवी संक्रमण का इलाज करना ही है। 

* यदि किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा खुजली की समस्या हो रही है तो वह इस दवा का उपयोग कर सकता है।

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का काम करने का तरीका

आइए यह जानते हैं कि यह दवा किस प्रकार आपके शरीर में जाकर कार्य करती है और यह किस प्रकार से आपको लाभ पहुंचाती है। 

ध्यान दे : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

* यह दवाई एक एंटीपैरासाइटिक दवा का एक रूप है। यह दावा आपके शरीर में मौजूद कीड़ों से जुड़ जाती है और उनके मांसपेशियों और तंत्रिका कोशिकाओं से जोड़कर उन्हें लकवाग्रस्त कर देने का कार्य करती है। यही कारण है कि यह आपके संक्रमण को ठीक करने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि आपके शरीर में मौजूद कीड़ों के द्वारा ही आपको संक्रमण किया जाता है और जब वह ही लकवाग्रस्त हो जाते हैं तो आपका संक्रमण ठीक होने लगता है। 

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट के साइड इफैक्ट्स 

इस दवा को लेने से जितने फायदे होते हैं उतने ही इसके नुकसान भी है और आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप इसके दुष्प्रभाव को जाने जिससे कि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 


Ivermectol-12-mg benefits and side efects

* इस दवा का उपयोग करने से आपकी व्हाइट ब्लड सेल्स में कमी आ सकती है। 

* इस दवा के उपयोग से चक्कर आ सकते हैं। 

* इस दवा का उपयोग करने से कुछ मामलों में हीमोग्लोबिन बढ़ जाने की समस्या देखी गई है। 

* इस दवा का उपयोग करने से खुजली भी होती है। 

* कुछ मरीजों को बुखार भी आ सकता है। 

जानिए : न्यूरोकाइंड फोर्ट टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* हो सकता है आपके लिमफ नोड्स में सूजन भी आ जाए।

* ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन जिसमें मरीज को अक्सर खड़े होने पर ब्लड प्रेशर कम हो जाता है हो सकता है आपको इस दवा का उपयोग करने के बाद इस प्रकार की समस्या का सामना भी करना पड़े।

* इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद कई मरीजों की दिल की धड़कन बहुत तेजी से धड़कते हुई देखी गई है।

* कुछ मरीजों को डायरिया की समस्या भी हुई है। 

* बहुत से मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद मिचली आने की समस्या भी हो जाती है।

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग कौन सी बीमारी के दौरान नहीं करना चाहिए?

हालांकि यह दवा एक अच्छी दवा है लेकिन फिर भी बहुत ही ऐसी स्थिति है या फिर बहुत ही ऐसी बीमारियां हैं। जिनके दौरान इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यदि उन बीमारियों के दौरान इस टैबलेट को ले लिया जाता है तो यह साइड इफेक्ट दिखा सकती है। नीचे हम आपको उन्हीं बीमारियों के बारे में बता रहे हैं। 


Ivermectol-12-mg ke upyog karne  ke tarike

* लीवर के रोगियों को इस दवा का इस्तेमाल भूल कर भी नहीं करना चाहिए। 

* यदि किसी व्यक्ति को दमे की समस्या है तो उसे भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकती है। 

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट के विकल्प क्या है?

मार्केट में आपको इस दवा के कई विकल्प भी मौजूद मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल उस स्थिति में किया जा सकता है। जब आपके लिए यह दवा लेना बहुत ज्यादा जरूरी हो और आप इसे कहीं नहीं ढूंढ़ पा रहे हो तो आप इसके विकल्पों की ओर डॉक्टर की सलाह के बाद रुख कर सकते हैं। 

* इवेकॉप 12 टैबलेट 

एवर्टोल 12 एमजी टैबलेट डीटी 

स्केबिटिन टैबलेट 

इवर्ट 6 टैबलेट 

यह भी पढ़े : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

मेक्टिन 6 टैबलेट 

स्कैविस्टा 12 टैबलेट

इवेकॉप 6 टैबलेट 

न्यू इवरमेक्टोल 12 एमजी टैबलेट

इवरमेक्टोल 6 एमजी टैबलेट

वर्माक्ट 12 टैबलेट

इवरस्कैब 12 टैबलेट 

इवरपिल 6 टैबलेट 

इवर सोल 12 टैबलेट

एवर्टिन टैबलेट

इवरिन 12 टैबलेट

ध्यान दे : शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए सर्वश्रेष्ठ दर्द निवारक जेल

इवरमेक्टिन 12 एमजी टैबलेट 

 इवर्पैन 6 टैबलेट 

 इवरपैन 12 टैबलेट 

मेडिवर 12 एमजी टैबलेट 

 इमेक्टिन 6 टैबलेट

नोट: विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह के विकल्प इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। 

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

कोई भी दवा अपना असर तब दिखाती है जब आपको यह पता चले कि उस दवा का इस्तेमाल किस रूप में करना है या फिर उसे किस प्रकार से लिया जाना चाहिए। 

safety

* बाजार में यह दवा गोली के रूप में मौजूद है। इसीलिए यह ही सलाह दी जाती है कि इस दवा को साबुत गोली के रूप में ही लेना चाहिए। इसे तोड़कर, कुचलकर या पीसकर नहीं लेना चाहिए। आप इसे पानी के साथ सीधा निगल सकते हैं। 

जानिए : डॉक्टर के पर्चे में इस्तेमाल किए जाने वाले ODPC के बारे में संपूर्ण जानकारी

कुछ लोग इसे पीसकर इसका पाउडर बना लेते हैं क्योंकि उनसे दवाई नहीं निगली जाती है। ऐसे में यह उन्हें जल्दी लाभ पहुंचाने के लिए नहीं जानी जाएगी आपको इस गोली के रूप में ही खाना चाहिए। 

इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमतआदि के बारे में विस्तार से जानकर आपको अवश्य काफी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आप इस लेख से जुड़े कोई भी प्रश्न या फिर सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह न मानते हुए किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह के लिए हमेशा किसी अच्छे विशेषज्ञ से सलाह करें। 

You may also like

Leave a Comment