Home » दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है?

दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है?

by Dev Pawar

मोतियाबिंद की समस्या एक ऐसी समस्या है जो आजकल किसी भी व्यक्ति को हो जाती है। बढ़ती उम्र के साथ यह समस्या होना बहुत आम सी बात है। लेकिन लोगों को इस समस्या के कारण बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है क्योंकि इस समस्या में व्यक्ति ठीक से देख पाने में सक्षम नहीं होता है। ऐसे में मोतियाबिंद का इलाज है सर्जरी करवाना। यदि आप दिल्ली को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चुन रहे हैं तो हम आपको यह बताएंगे कि दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है।

दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी की लागत 

बता दे कि सबसे पहले व्यक्ति को यह पता चलना चाहिए कि उसे मोतियाबिंद है। क्योंकि व्यक्ति की नजर किसी और कारण से भी कमजोर हो सकती है ऐसे में व्यक्ति को मोतियाबिंद के लिए कई परीक्षण करवाने पड़ते हैं। 

motiyanbind surgery kyu karvate hai

* यदि आपको स्कैन करवाना पड़ता है तो इसमें 800 से ₹1000 तक की लागत आ सकती है। 

* कई मामलों में कॉन्ट्रास्ट सेंसिटिविटी की जरूरत पड़ती है जिसकी कीमत 700 से हजार रुपए तक होती है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च

* दृष्टि तीक्ष्णता परीक्षण मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने से पहले बहुत ज्यादा जरूरी है और इसकी लागत रुपए 500 से 1000 तक है। 

* पुतली फैलाव परीक्षण इससे आपको यह पता चलता है कि आपको किस हद तक मोतियाबिंद हो गया है और क्या आपको सर्जरी की जरूरत है तो इसकी कीमत है ₹500 से हजार रुपए तक। 

* सबसे जरूरी होता है रेटिना की जांच इसके लिए व्यक्ति को ₹1000 से ₹1200 तक देने पड़ते हैं।

यह भी पढ़े : बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत

नोट: यह कीमत अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग हो सकती है। हमने आपको यह अंदाज लगाकर बताया है कि आपको इतना खर्चा आ सकता है। इसके अलावा आपको अस्पताल जाकर ही पता चलेगा कि कौन सा अस्पताल कितनी फीस लेता है।

दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने के लिए कितना पैसा चाहिए? 

यदि दिल्ली को किसी भी मेडिकल के फील्ड में सबसे अच्छा कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपना इलाज करवाना बहुत ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। लेकिन वहां का खर्चा और जगह से थोड़ा ज्यादा होता है। आज हम आपको यही बता रहे हैं कि दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है।

motiyanbind surgery karvane ke tarike

* माइक्रोइन्सिजन करवाने के लिए व्यक्ति को ₹30000 से लेकर 34000 तक का खर्चा आ जाता है। 

* कई बार व्यक्ति की एक ही आंख में मोतियाबिंद होता है ऐसे में उसे फेकोएमल्सीफिकेशन सर्जरी करवानी पड़ती है जो व्यक्ति की एक ही आंख की होती है। इसमें ₹20000 से 26000 रुपए तक का खर्चा आ जाता है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : एड़ी के दर्द कि समस्या, दर्द के कारण, व् एड़ी में दर्द का रामबाण इलाज

* इंट्राकैप्सुलर सर्जरी यदि आप इसे एक आंख के लिए करवाना चाह रहे हैं तो आपको ₹20000 से ₹25000 तक का खर्चा आ सकता है। 

* फेम्टोसेकंड लेजर सर्जरी: सर्जरी का यह प्रकार आजकल बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया है और इसमें आपको 30,000 से लेकर 31,000 तक का खर्चा आता है।

यह भी पढ़े : बैंगलोर में प्लास्टिक सर्जरी की लागत क्या है?

* एक्स्ट्राकैप्सुलर सर्जरी: इस प्रकार की सर्जरी में आपको ₹25000 से लेकर ₹30000 तक के खर्चा आ सकता है।

दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी को कौन-कौन से कारक प्रभावित करते हैं? 

यहां पर ऊपर हमने आपको कुछ नेत्र परीक्षण और कुछ प्रकार की सर्जरी का खर्चा बताया है। लेकिन यह सभी अस्पतालों में अलग-अलग होता है। यह भी हम आपको बता चुके हैं ऐसे बहुत से कारक हैं जो विभिन्न अस्पतालों में खर्च को प्रभावित करते हैं। नीचे हम आपको यही कारक बताने जा रहे हैं। 

motiyanbind surgery kase hoti hai

* उपचार में विभिन्न प्रकार की तकनीक इस्तेमाल की जाती है इन तकनीकों को इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग मशीन होती है जिनका खर्चा अलग-अलग होता है। 

* सभी अस्पताल में परामर्श फीस अलग होती है। 

जानिए : जांघ में दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं?: जांघ में दर्द का घरेलू इलाज

* डॉक्टर की फीस कभी भी पहले से फिक्स नहीं होती है यह अलग-अलग मामलों में अलग-अलग होती है और अलग-अलग डॉक्टर अलग-अलग फीस लेते हैं। यह एक ही अस्पताल में अलग-अलग डॉक्टर की भिन्न-भिन्न हो सकती है। 

* व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए सर्जरी से पहले दी जाने वाली दवाई और सर्जरी के बाद दी जाने वाली दवाई सभी मामलों में अलग-अलग होती है। इनका खर्चा डॉक्टर नहीं बता पाते हैं मरीज को कितने समय तक दवा लेनी पड़ेगी यह उसकी स्थिति पर निर्भर करता है और तभी दवाइयां का खर्चा निर्धारित किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े : रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द के कुछ घरेलू उपचार

* मोतियाबिंद की सर्जरी में व्यक्ति की आंख में लेंस लगाया जाता है और लेंस की कीमत ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग होती है। ऐसे में आप कौन से ब्रांड का लेंस चयन कर रहे हैं उसकी कीमत आपको उसी वक्त पता चलती है। 

motiyanbind surgery ki cost kya hoti hai

हमने यहां पर आपको दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है बताया इसके अलावा हमने आपको दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने से संबंधित और भी बहुत सारी बातें बताई हैं। लेकिन यदि आप वास्तव में दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाना चाह रहे हैं तो आपको वहां पर जाकर किसी क्लिनिक को खुद विजिट करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment