ऐसा कौन व्यक्ति है जो यह नहीं चाहता कि उसे एक खूबसूरत त्वचा मिले। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके चेहरे पर झुर्रियां ना हो और तथा उसकी त्वचा कसी कसी रहे। ऐसे में वह बहुत से प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बताने के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में झुर्रियां हटाने और त्वचा को कसने के उपचार के रूप में आज से ही नहीं बल्कि बहुत पहले समय से इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।
झुर्रियां हटाने और त्वचा को कसने के उपचार
ऐसे बहुत से उपचार है जो भारत में झुर्रियां हटाने और त्वचा को कसने के उपचार के रूप में जाने जाते हैं और लोग आजकल इनका खूब इस्तेमाल भी करने लगे हैं नीचे एक-एक कर हम सभी पर प्रकाश डालेंगे।
* अल्ट्राथेरेपी: इस थेरेपी को आप कह सकते हैं कि यह एक प्रकार की अल्ट्रासाऊंड थेरेपी होती है। यह अल्ट्रासोनिक ऊर्जा के माध्यम से आपके कॉलेजन गठन को बढ़ावा देती है और आपकी ढीली ढाली त्वचा को कसने का कार्य करती हैं। इसीलिए आप इसका इस्तेमाल त्वचा को करने के उपचार के रूप में कर सकते हैं।
आप यहाँ पर यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में
* माइक्रोडर्माब्रेशन: यह आपकी त्वचा की बाहरी परत के लिए तैयार की गई है और यह एक गैर आक्रमणकारी प्रक्रिया है। यह आपके शरीर की बाहरी त्वचा को एक्सफोलिएट कर देती है और आपके बनावट को बहुत बढ़िया बना देती है। साथ ही आपकी त्वचा में आ रहे हैं ढीलेपन को भी यह कम करती है जिससे कि आपकी त्वचा कसी कसी महसूस होती है।
यह भी पढ़े : त्वचा के लिए गुलाब जल अच्छा है या बुरा?
* रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से उपचार: आप चाहे तो इसके माध्यम से भी उपचार कर सकते हैं क्योंकि यह उपचार आपकी त्वचा के अंदर की परत को गर्म कर देता है और कॉलेजन को गठन करने के लिए बढ़ावा देता है जिससे कि आपकी त्वचा को कसने का यह कार्य करता है यह उपचार बहुत ही आसानी से भारत में भी मौजूद है।
झुरियां और त्वचा को कसने के उपचार
बहुत बार व्यक्ति अपने बुढ़ापे को कम करने के लिए या फिर अपने त्वचा की झुरियां को हटाने के लिए और बुढ़ापे के कारण लटक रही त्वचा को करने के उपचार के रूप में इंजेक्शन का इस्तेमाल भी करता है। नीचे हम आपको इन्हीं इंजेक्शन के बारे में बताएंगे।
* लोग डर्मल पिलर्स और प्लेटलेट रिच प्लाज्मा इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं अपने बुढ़ापे को छुपाने के लिए। आप चाहे तो बोटोक्स का सहारा भी ले सकते हैं अपने बुढ़ापे को कम करने के लिए आजकल बहुत से सेलिब्रिटी जिसका सहारा लेते हैं और उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है लेकिन इसमें ट्रॉल करने जैसी कोई बात नहीं है यह आपकी व्यक्तिगत राय है।
यह भी पढ़े : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके
* यदि आप बिना सर्जरी के अपने चेहरे की झुरियां को हटाना चाह रहे हैं तो आप कुछ ऐसे उपचार अपना सकते हैं जो न्यूनतम आक्रामक होते हैं और इसके भी बहुत से विकल्प होते हैं।
भारत में मौजूद झुर्रियां और लटकी हुई त्वचा को कम करने के उपचार
भारत अब मेडिकल के फील्ड में बहुत ज्यादा आगे निकल गया है। भारत में अब ऐसे कई उपचार मौजूद है जो पहले सिर्फ देश-विदेश में हुआ करते थे। इन्हीं में से एक है झुरियां और त्वचा को करने का उपचार हम आपको भारत में पाए जाने वाले झुर्रियां और त्वचा के कसावट के उपचार के बारे में बता रहे हैं।
* सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है कि यह उपचार आवश्यकता से ज्यादा महंगे हो सकते हैं इसीलिए आपको इन्हें करवाने के बाद खुद का बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है।
ध्यान दे : पुरुषों की त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश कौन सा है?
* देखा जाए तो कुछ उपचार को लेने के बाद या तो आपको सूजन हो सकती है या फिर आपको त्वचा पर लालिमा का एहसास हो सकता है इसके अलावा कहीं-कहीं पर खरोच जैसा एहसास भी हो सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस उपचार के दौरान व्यक्ति को बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है और उसके बाद उसे इस उपचार से उभरने में काफी वक्त भी लग सकता है।
अपने : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय
* बता दे कि इस उपचार से व्यक्ति को पल भर के परिणाम मिलते हैं क्योंकि यह गैर शल्य चिकित्सा होती है इसीलिए आपको सोच समझकर ही उपचारों का सहारा लेना चाहिए।
* उपचार की सफलता कई बार विशेषज्ञ की योग्यता पर भी निर्भर करती है। इसीलिए आपको इस उपचार को करवाते वक्त बहुत ज्यादा जांच परखने के बाद ही विशेषज्ञ का चयन करना चाहिए।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको भारत में झुर्रियां हटाने और त्वचा को कसने के उपचार के बारे में बताया है। यह सभी उपचार आप भारत में अपना सकते हैं और इससे निश्चित रूप से आपको बेहतरीन फायदे देखने को मिलेंगे। लेकिन डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही किसी भी उपचार को अपनाना चाहिए क्योंकि सभी उपचार सभी व्यक्तियों के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं।