Home » सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम कैसे चुनें?

सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम कैसे चुनें?

by Dev Pawar

जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है उसके चेहरे पर झुर्रियां होने लगती है उसके चेहरे पर हल्की-हल्की लाइन भी आने लगती है। इसके अलावा उसे और भी बहुत सी स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। जिसका निजात वह जल्दी से जल्दी करना चाहता है। इसीलिए वह रेटिनॉल क्रीम का इस्तेमाल करता है। लेकिन उसे यह नहीं पता होता की सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम कौन सी है। तो आइए हम आपको बताते हैं की सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम कैसे चुने।

सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम चुनने के लिए गाइड

जब हम कोई भी चीज खरीदते हैं तो हम विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखकर उस चीज का चुनाव करते हैं। इसी प्रकार जब हम किसी क्रीम या फिर किसी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की सोच रहे होते हैं तो उसे खरीदने से पहले भी हम बहुत सी बातें सोचते हैं। 

आप यहाँ पर यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में

* कीमत देखें: यदि आप सोच रहे हैं कि आप सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम का चुनाव करें तो सबसे पहले आपको उसकी कीमत पर ध्यान देना चाहिए। आपको ऐसी रेटिनॉल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके बजट के भीतर आती हो और आपके सारे फायदे भी पहुंचाती हो साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी अच्छी हो। यहां पर हम आपको बहुत स्पष्ट रूप से यह बात बता देना चाहते हैं कि यदि आप ब्रांड की सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम देखेंगे तो वह महंगी हो सकती है। 

retinol cream ke liye kase guide le

* साद्रता: एक बेहतरीन रेटिनॉल क्रीम का चुनाव करते वक्त हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हम यह देखें कि उसमें रेटिनॉल की साद्रता की मात्रा कैसी है। 0.5% से 1% तक की साद्रता वाली क्रीम का इस्तेमाल ही करना चाहिए क्योंकि यह इतनी साद्रता होती है जो एक अच्छी एंटी एजिंग क्रीम के भीतर पाई जानी चाहिए। याद रखिए जितनी ज्यादा किसी क्रीम में साद्रता होगी उतनी ज्यादा वह आपकी त्वचा को जलन महसूस करवाएगी। इसीलिए आपको कम से कम रेटिनॉल सांद्रता वाली क्रीम का चुनाव करना चाहिए। 

यह भी पढ़े : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके

* सभी तत्वों को देखे: जब बात एक बेहतरीन रेटिनॉल क्रीम को चुनने की आ रही है जो कि आपकी त्वचा को प्रभावित करने वाली होती है तो आपको उसके सभी तत्वों को देखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। रेटिनॉल क्रीम में सिर्फ सांद्रता को देखना काफी नहीं होता आपको इसके अलावा भी सभी तत्वों पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि यह किन-किन चीजों को मिलाकर तैयार की गई है।

retinol cream ko kase lgani chahiye

नियासिनमाइड, हाइलूरोनिक एसिड और विटामिन सी जैसे तत्वों से भरपूर क्रीम को ही चुने क्योंकि यह सभी गुण ऐसे होते हैं जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखेंगे और आपकी त्वचा को चमकाने का कार्य भी करेंगे। 

* ग्राहकों की समीक्षा: जब भी आप कोई जरूरी चीज खरीदते हैं तो आप उसके बारे में कई लोगों से पहले पूछताछ करते हैं और तभी उस चीज को खरीदते हैं। ठीक इसी प्रकार आपको रेटिनॉल क्रीम के साथ भी करना चाहिए। क्योंकि यकीनन यह आपकी त्वचा पर इस्तेमाल की जानी है और त्वचा किसी मनुष्य के शरीर का मुख्य अंग होती है ।

अपने : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय

इसीलिए आपको एक बेहतरीन क्रीम का चुनाव करते वक्त सभी ब्रांड की क्रीम पर ग्राहकों की समीक्षा देखनी चाहिए उनके रिव्यूज पढ़ने चाहिए आपको देखना चाहिए कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं और फिर सोच समझकर अपना निर्णय लेना चाहिए। आपको हमेशा ऐसे ब्रांड की क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए जिस पर लोग विश्वास करते हैं और जो काफी समय से अस्तित्व में हो।

retinol cream kis smy lgani chahiye

* क्रीम में उपयोग किए गए रेटिनॉल का प्रकार: 

यह तो नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि जब हम रेटिनॉल क्रीम को चुनने की सोच रहे हैं तो हमें यह अवश्य जानना चाहिए कि उस रेटिनॉल क्रीम में कौन सा रेटिनॉल इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि यही स्किन का मुख्य तत्व होता है और यह कई बार किसी व्यक्ति को साइड इफेक्ट भी पहुंचा सकता है इसीलिए इसका चुनाव बहुत सोच समझकर किया जाना चाहिए।

ध्यान दे : पुरुषों की त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश कौन सा है?

रेटिनॉल एसीटेट, रेटिनॉल पामिटेट और रेटिनॉल प्रोपियोनेट कुछ रेटिनॉल के प्रकार हैं। रेटिनॉल प्योर या रेटिनॉल ए वाली क्रीम सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम के रूप में जानी जाती है इसीलिए आपको इसका ही चुनाव करना चाहिए ऊपर हमने आपको कुछ और प्रकार के रेटिनॉल के बारे में भी बताया है यह सब भी अच्छे होते हैं लेकिन यह सब आपको दूसरे नंबर पर देखने चाहिए।

retinol  cream lgane ke tarike

नोट: यह गाइड आपको एक अच्छी रेटिनॉल क्रीम चुनने में अवश्य मदद करेगी लेकिन हम बार-बार यह सलाह देते हैं कि स्किन पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछना चाहिए।

यह भी पढ़े : त्वचा के लिए गुलाब जल अच्छा है या बुरा?

हमारे द्वारा सबसे अच्छी रेटिनॉल क्रीम चुनने की इस गाइड से आपको अवश्य मदद मिली होगी और अब आप अपने चेहरे की झुर्रियों और निशानों को हटाने के लिए एक बेहतरीन रेटिनॉल क्रीम चुन पाएंगे।

लेकिन किसी भी प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करने से पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए और पैच टेस्ट भी अवश्य करवाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment