Home » उपयोग और लाभ के साथ सर्वश्रेष्ठ ओले क्रीम

उपयोग और लाभ के साथ सर्वश्रेष्ठ ओले क्रीम

by Dev Pawar

बाजार में बहुत से मेकअप प्रोडक्ट आते हैं। लोग इनका खूब इस्तेमाल करते हैं यह महंगे से महंगे भी होते हैं और सस्ते से सस्ते भी। लेकिन लोग आमतौर पर महंगे मेकअप ब्रांड पर ही इस्तेमाल करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि सर्वश्रेष्ठ ओले क्रीम कौन सी है। हम आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बताएंगे। 

सर्वश्रेष्ठ ओले क्रीम कौन सी है? 

सर्वश्रेष्ठ ओले क्रीम के रूप में बहुत सी क्रीम जानी जाती है। नीचे एक-एक कर इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। 

* रीजेनरिस्ट: ओले के द्वारा तैयार की गई यह क्रीम सर्वश्रेष्ठ ओले क्रीम के रूप में जानी जाती है यह इस सूची में नंबर एक पर आती है। यह एक एंटी एजिंग क्रीम होती है और यह बहुत ज्यादा फेमस है।

ध्यान दे : भारत में सबसे अच्छी विटामिन सी सिरम कौन से हैं?

नियासिनमाइड, पेप्टाइड्स और हायलूरोनिक एसिड जैसे रसायनों से मिलाकर तैयार की गई यह क्रीम अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है। यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे की सभी बारीक रेखाएं और सभी झुर्रियां आसानी से खत्म हो सकती हैं।

olay cream ko kase lgana chahiye

* ओले व्हिप्स: इस क्रीम को भी बहुत ज्यादा बेहतरीन ओले क्रीम के रूप में जाना जाता है। इस क्रीम का खास तौर से त्वचा को मुलायम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह इसी के लिए प्रसिद्ध भी है और यह इस कार्य को बहुत अच्छे ढंग से भी करती है।

कुछ लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा रूखी सूखी रहती है यदि वह इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी त्वचा नर्म रहने लगेगी और उनकी त्वचा में नमी बनी रहेगी। जिससे कि उन्हें कभी भी रूखी सूखी त्वचा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानिए : त्वचा के लिए गुलाब जल अच्छा है या बुरा?

कुल मिलाकर कहा जाए तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर के रूप में कर सकते हैं। आप इस क्रीम का इस्तेमाल मेकअप के बेस को तैयार करने के लिए भी कर सकते हैं। यह बहुत ज्यादा हल्की होती है और आपकी त्वचा में जल्दी से मिल जाती है जिससे कि यह आपकी त्वचा को बहुत चमकदार भी बना देती है।

olay cream kab lgani jaruri hoti hai

* ओले ल्यूमिनस: यह क्रीम सिर्फ एक काम के लिए ही नहीं बल्कि बहुत सारे कामों के लिए जानी जाती है या फिर आप यह भी कह सकते हैं कि इस क्रीम से एक से ज्यादा फायदे भी होते हैं।

जैसे कि यह आपकी त्वचा पर चमक लाती है उसे खूबसूरत बनती है और दाग धब्बों को भी हटा देती है। यदि आपके चेहरे पर काले काले धब्बे हो गए हैं यह किसी भी वजह से हो सकते हैं तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कीजिए आपको कुछ ही दिनों में यह धब्बे कम होते हुए नजर आएंगे। 

यह भी पढ़े : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय

* ओले कम्प्लीट: इस क्रीम के तो नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह अपने आप में संपूर्ण है। क्योंकि इस क्रम में और ओले क्रीम की तरह बहुत सारे गुण मौजूद होते ही हैं साथ ही इसमें एसपीएफ भी मौजूद होता है। इसका मतलब यह है कि आप इस क्रीम का इस्तेमाल एक अच्छे मॉइश्चराइजर के साथ ही एक अच्छी सनस्क्रीन के रूप में भी कर सकते हैं।

olay cream kyu jaruri hoti hai

साथ ही यह आपकी त्वचा के काले धब्बों को भी हटाएगी और उसे चमकदार बनाने का कार्य भी करेगी। यही कारण है कि इस क्रीम का नाम ओले कंप्लीट रखा गया है क्योंकि यह अपने आप में संपूर्ण होती है और बहुत से फायदे पहुंचाने के लिए जानी जाती है।

* ओले टोटल इफेक्ट्स: यह एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन स्किन केयर प्रोडक्ट है यह आपके चेहरे की झुरियां को कम कर देती है। साथ ही यह आपके चेहरे पर झुर्रियों के कारण हुए काले धब्बों को कम करने का काम भी करती है।

आप यह भी पढ़ सकते है : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके

इसके अलावा यह आपके चेहरे को मॉइश्चराइज भी रखती है और इसकी मदद से आपके चेहरे पर चमक भी हमेशा बनी रहती है। इस क्रीम की बात की जाए तो इसमें बहुत से एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं और इसमें विटामिन भी पाए जाते हैं। यह दोनों ही आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा अच्छे होते हैं।

olay cream ke fayede

इसीलिए आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बिना किसी झिझक के कर सकते हैं यह आपको बहुत से फायदे पहुंचाएगा। यदि आपको अपना चेहरा बहुत ज्यादा बेजान सा लगने लगा है यानी कि आपको अपने चेहरे पर उदासी सी दिखती है और वह बहुत मुरझाया महसूस होता है तो भी आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह आपके नीरस चेहरे में रस भरने का काम कर सकती है यह आपकी बेजान से चेहरे में जान डाल सकती है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको सर्वश्रेष्ठ ओले क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे में बताने का प्रयास किया है। इसके अलावा भी हमने आपको और बहुत सी जानकारी दी है। लेकिन किसी भी प्रकार की क्रीम को अपने चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करवाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

You may also like

Leave a Comment