Home » उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा का नाम

उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा का नाम

by Dev Pawar

क्या आपने भी कुछ ऐसा खा लिया है जिससे आपको उल्टियां लग गई है या फिर आपके बिना कुछ बाहर का खाये और बिना कुछ अटपटा खाएं ही उल्टियां लग गई है? उल्टी का कारण चाहे जो भी हो यह बहुत ही कष्टदाई होता है इससे आपका शरीर भी डिहाइड्रेशन की ओर जाने लगता है। ऐसे में यदि आप उल्टी ठीक करना चाह रहे हैं।  तो हम आपको उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा का नाम बताने जा रहे हैं।

उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा का नाम 

उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा वोमिट 4 एमजी टैबलेट एमडी को माना गया है। हालांकि सभी व्यक्तियों के लिए सर्वश्रेष्ठ दवा अलग-अलग होती है। क्योंकि किसी व्यक्ति को किसी किसी टैबलेट से या किसी किसी दवा के किसी तत्व से एलर्जी हो सकती है ऐसे में वह उस उस दवा का इस्तेमाल नहीं कर पाता तो वह दूसरी दवा की ओर रुख करता है। 

वोमिट 4 एमजी टैबलेट एमडी क्या है?

यह तो हम आपके ऊपर भी बता सकते हैं कि यह उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा है। यह दवाई एक एंटीमेटिक दवाई होती है। इसके इस्तेमाल के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।

sabse achi ulti ki dva ka namm

वोमिट 4 एमजी टैबलेट एमडी के उपयोग

यह बात तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा है। लेकिन जरूरी नहीं है कि इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ उल्टी के दौरान हीं किया जाए। यह और स्थिति जो की उल्टी से संबंधित हो सकती है के काम में भी आती है। नीचे इसके उपयोगों पर विस्तार से चर्चा करते हैं। 

ध्यान दे : सर्वोत्तम खुजली रोधी दवा कौन सी है? गोली, क्रीम और लोशन में से क्या चुने?

* यदि किसी व्यक्ति को लगातार उल्टी हो रही है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

* मिचली जैसी स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

* यदि किसी व्यक्ति को बार-बार उबकाई आ रही है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

* इसका इस्तेमाल पेट खराब होने की स्थिति में भी किया जाता है क्योंकि पेट खराब होने से कई बार व्यक्ति को उल्टियां लग जाती है। 

उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा से होने वाले दुष्प्रभाव क्या है? 

जरूरी नहीं है कि यदि आप उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा का सेवन करते हैं तो आपको सभी फायदे ही देखने को मिलेंगे। क्योंकि हर दवा के कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट्स तो होते ही है। ठीक इसी प्रकार इस दवा से भी आपको कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।

ulti ko kase roka jata ha

* इस दवा का सेवन करने से व्यक्ति को कब्ज हो सकता है। 

* जब इस दवा का सेवन करता है तो व्यक्ति को अंदर से थकान का एहसास हो सकता है। 

* इस दवा को खाने से दस्त भी लग जाते हैं। 

यह भी पढ़े : बेस्ट फंगल इन्फेक्शन क्रीम कौन सी है?

* हो सकता है कि कुछ व्यक्ति को इस दवा का सेवन करने के बाद सिर दर्द का सामना भी करना पड़े।

उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा के विकल्प कौन से है?

बाजार में आपको इस टैबलेट के बहुत से विकल्प में मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल आमतौर पर लोगों द्वारा किया जाता है। लेकिन विकल्पों का इस्तेमाल सदैव डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। 

* ओंडेम -एमडी 4 टैबलेट

अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा

* इण्डोन 4 एमजी टैबलेट एमडी

आप यह भी पढ़ सकते है : कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस  के उपयोफायदे,साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी

इंडियन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा

ulti ane ke kya karan ho sakte hai

* ओंडामिन 4 एमजी टैबलेट एमडी

एस्ट्रा यूरेका फार्मास्यूटिकल्स द्वारा

* पेरिसेट एमडी टैबलेट

इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा

* एटेर्ना 4एमजी टैबलेट एमडी

ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : ल्यूकोडर्मा के लिए एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा

* ओंडापिल एमडी टैबलेट

साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड द्वारा

* वोमिक्योर 4 एमजी टैबलेट एमडी

एक्यूमेंटिस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा

* वोमिफोर्ड -एमडी टैबलेट

ulti ko rokne ke tarike

लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा

* एमेटोसिम टैबलेट एमडी

सिम्बायोटिक ड्रग्स द्वारा

* ओनडेस 4 एमजी टैबलेट एमडी

ओकनेट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* वोमिजेन 4 एमजी टैबलेट एमडी

जानिए : डॉक्टर के पर्चे में LABD क्या है?

यूनिप्रोजेन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एमेटोन एमडी 4 टैबलेट

इआट्रोस फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* वोमिफ्लक्स 4 एमजी टैबलेट एमडी

फीमाक्स ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* ज़िओडेंट 4 एमजी टैबलेट एमडी

ulti ane ke karan

सिग्मा सॉफ़्टजेल फ़ॉर्मूलेशन द्वारा

* सोविडेम 4 एमजी टैबलेट एमडी

सोविया एल्टिस द्वारा

* एक्स्टर्ना 4 एमजी टैबलेट एमडी

ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा

* एल्डोक 4 एमजी टैबलेट एमडी

एलिसा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

ध्यान दे : डॉक्टर के पर्चे में BD का मतलब क्या है? इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

* वोम्सी 4 एमजी टैबलेट एमडी

रेटिसिन फार्मामेड्स लिमिटेड द्वारा

* वोम्लेट 4 एमजी टैबलेट एमडी

हेल्थ्रिज फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिमिटेड

* डेंटो 4 एमजी टैबलेट एमडी

ulti ke sabse acchi dva ki jankari

बायोसेल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* ओनडैनहिल 4 एमजी टैबलेट एमडी

टॉपहिल फार्मा लिमिटेड द्वारा

* एम्विन टैबलेट एमडी

जानिए : भारत में दांत दर्द की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है?

वीएचएल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

इनमें से कुछ विकल्प आपको सस्ते मिलेंगे तो कुछ विकल्प आपको महंगे मिलेंगे लेकिन विकल्प का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछने के बाद ही करें। 

वोमिट 4 एमजी टैबलेट एमडी को उल्टी की सबसे अच्छी दवा माना जाता है। यह उल्टी से राहत दिलाने में मदद कर सकती है। धीरे-धीरे इस दवा इस्तेमाल से आपकी उल्टियां बिल्कुल बंद हो जाती है। याद रहे उल्टी कई बार बहुत ज्यादा समस्या भी उत्पन्न कर सकती है इसीलिए यदि आपको उल्टियां लगी हुई है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

You may also like

2 comments

ashu rajak अक्टूबर 17, 2024 - 3:51 अपराह्न

पहले में जब भी कोई लंबा सफर करता या छोटा सफर करता तुम मुझे उल्टी बहुत होती थी मुझे कोई ऐसी दवा नहीं मिल रही थी जिससे मेरी उल्टियां बंद हो जाए इस ब्लॉक को पढ़कर मैं वह दवा खरीदी अब मैं कोई भी सफर करता हूं तो मुझे उल्टियां नहीं होती हाल ही में मैंने 10 से 15 किलोमीटर का सफर किया बस में तो मुझे उल्टियां नहीं है बहुत-बहुत धन्यवाद

Reply
netik अक्टूबर 17, 2024 - 3:52 अपराह्न

उल्टियां की जानकारी की दवा के बारे में अच्छी जानकारी बताइए पहले मुझे उल्टी होती थी मैं हर दवाई खाता था लेकिन अच्छे से कोई फायदेमंद नहीं देती थी मैं आपकी बताई हुई दवा को मैंने खरीदा और मैं दवा को लिया तुम मेरी उल्टी है मैं कुछ फर्क पड़ा

Reply

Leave a Comment