आपने लोगों के मुंह से अक्सर सुना होगा कि उन्हें त्वचा पर गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि त्वचा पर गुलाब जल का इस्तेमाल करने से क्या फायदा होता है। गुलाब जल का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि बहुत पुराने समय से किया जाता रहा है। महिलाओं द्वारा इसका इस्तेमाल विभिन्न तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जाता है।
गुलाब जल के फायदे त्वचा के लिए
महिला ही नहीं बल्कि पुरुष भी यह चाहते हैं कि उनका चेहरा सुंदर और चमकदार बना रहे।
अपने : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय
* सबसे ज्यादा दिक्कत संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए होता है क्योंकि उनके मन में सदैव यह रहता है कि वह अपने चेहरे पर क्या लगाए और क्या ना लगाएं। गुलाब जल को लेकर सदैव उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि क्या उनके लिए अपनी स्किन पर सीधा गुलाब जल का इस्तेमाल ठीक होगा। तो हम बता दे कि हां उनके लिए गुलाब जल को सीधे रूप से इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि गुलाब जल काफी कोमल होता है और यह आपकी त्वचा को हल्का करने का कार्य करेगा। यह कोई जलन पैदा नहीं करेगा और आपकी रंजकता को हिल करने में भी मदद करेगा।
* गुलाब जल की मदद से चेहरे के दाग धब्बे भी कम हो सकते हैं क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं साथ ही इसमें जीवाणुरोधी गुण भी पाए जाते हैं।
इसीलिए इसके इस्तेमाल से आप दाग धब्बों के साथ ही कोई कट लग गया हो, जलन हो रही हो या फिर किसी प्रकार का कोई निशान हो इन सभी चीजों का इलाज कर सकते हैं।
यदि आप इसका इस्तेमाल रेगुलर रूप से करते हैं तो यह आपके घाव को ठीक भी कर सकता है, यह आपको इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है जिससे कि चेहरे के निशान खुद-ब-खुद कम हो जाते हैं।
त्वचा के लिए गुलाब जल कैसा है?
बहुत से लोग बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनका चेहरा बद से बदतर होता चला जाता है। इसीलिए अपने चेहरे पर सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके
* कुछ लोगों को एक्जिमा और रोसासियां की वजह से चेहरे पर बहुत ज्यादा जलन होती है। उनकी स्किन जलने लगती है ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इसमें सूजनरोधी गुण भी मौजूद होते हैं और यह बहुत सी बीमारियों के इलाज के लिए काम आता है साथ ही यह आपके चेहरे की खुजली को भी शांत कर देता है।
* गुलाब जल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के रूप में भी किया जा सकता है। जी हां आप थोड़े से नारियल के तेल में यदि गुलाब जल मिलाकर अपने मेकअप को रिमूव करते हैं तो इससे आपको एक बेहतरीन क्लींजर वाले परिणाम मिलते हैं। यह आपका मेकअप को तो हटा ही देगा साथ ही आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने का कार्य भी करेगा।
गुलाब जल चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
बहुत से लोग सोचते हैं कि गुलाब जल और ग्लीसरीन को चेहरे पर एक मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है इसका इस्तेमाल और भी बहुत से बेहतरीन परिणाम दे सकता है।
* आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं क्योंकि बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं यह आपकी स्किन की कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाता है जिससे कि आपकी उम्र बढ़ती हुई नजर नहीं आती है।
आप यहाँ पर यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में
* यदि आपके चेहरे पर फुंसियां हो गई है या फिर पिंपल हो गई है और वह लाल हो रहे हैं तो आप गुलाब का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह उस लालिमा को हटाने का कार्य कर सकते हैं। साथ ही इसमें सूजनरोधी गुण मौजूद होते हैं यह आपकी त्वचा को आराम देंगे और आपके मुहांसे भी धीरे-धीरे कर कम होने शुरू हो जाएंगे।
* यह आपके चेहरे की झुरियां को और महीन रेखाओं को कम करने में भी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें बहुत से एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यदि आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं तो यह आपको एक टाइट स्किन देगा और चमकदार त्वचा भी देगा साथ ही आपके चेहरे की झुर्रियों को भी कम कर देगा।
आशा करते हैं कि हमने आपको त्वचा के लिए गुलाब जल के बारे में जो बातें बताई है। वह आपको अच्छी लगी होंगी और आप उन पर अमल भी करेंगे। अब आप गुलाब जल का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए और यदि आपने ऐसा कर लिया है और किसी भी कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
1 comment
हम गुलाब जल में मुल्तानी मिटटी मिला कर लगा सकते है इसके लिए कुछ हमे जरूर बताये