अक्सर मनुष्य को नींद न आने की बीमारी हो जाती है। यह बीमारी ऐसी नहीं होती है कि इसमें मनुष्य सो ही नहीं पाता है बल्कि यह बीमारी ऐसी होती है कि इसमें व्यक्ति एक प्रकार से नहीं सो पाता है। उसकी आंख सोते-सोते कई बार खुलती है या फिर उसे गहन निद्रा में जाने के लिए बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है और आज के इस लेख में हम आपको इसी रोग के बारे में बताएंगे।
नींद न आने की समस्या क्यों होती है?
नींद आने की समस्या की बहुत से कारण हो सकते हैं। नीचे एक-एक कर हम आपको इन्हीं कारणों के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।
कैसे पाए : कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय
* बहुत बार जब व्यक्ति एरोप्लेन से यात्रा करता है तो उसे यह समस्या हो सकती है हालांकि यह समस्या काफी देर तक नहीं रहती है जैसे ही व्यक्ति की बॉडी क्लॉक स्थिर हो जाती है तो उसकी यह समस्या दूर हो जाती है। यह समस्या इसलिए भी होती है क्योंकि व्यक्ति बहुत ज्यादा थक जाता है और उसे सोने के लिए कंफर्टेबल प्लेस नहीं मिला होता है।
* यदि व्यक्ति की जीवन शैली में बदलाव आता है तो भी उसे नींद न आने की समस्या हो जाती है। यह बदलाव सामान्य भी हो सकता है और बहुत बड़ा भी हो सकता है। मान लीजिए कोई व्यक्ति जॉब नहीं करता है और अचानक से उसकी जॉब लग जाती है तो यह उसकी जीवनशैली के लिए बहुत बड़ा बदलाव साबित होता है यह नींद आने की समस्या को भी जन्म दे सकता है।
नींद क्यों नहीं आती है?
नींद में आने की बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ के बारे में हम आपके ऊपर बता चुके हैं और कुछ के बारे में नीचे बताएंगे।
* क्रॉनिक इनसोम्निया यह बीमारी बहुत बार गंभीर रूप भी ले लेती है। क्योंकि यह तो महीना या फिर कुछ दिनों तक टिकी रह सकती है। हालांकि यह सभी मामलों में नहीं होती है यह एक सेकेंडरी बीमारी होती है और इसका कारण तंबाकू या फिर शराब का बहुत ज्यादा सेवन हो सकता है। हां बहुत मामलों में बहुत लंबी ट्रैवलिंग और समस्या भी इसका एक कारण माना जाता है।
* बहुत लोग कहते हैं कि उन्हें रात में नींद नहीं आती है इसीलिए वह दिन में सो जाते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि जब व्यक्ति दिन में सो जाता है तो उसे रात को सोने के लिए बहुत ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
नींद न आने की दिक्कत क्यों होती है?
ऊपर हमने आपको कुछ ऐसे कारण बताएं हैं जिनके दौरान नींद न आने की समस्या गंभीर रूप ले लेती है। नीचे इसी प्रकार के कुछ और कारणों पर प्रकाश डालने का प्रयास कर रहे हैं।
ध्यान दीजिये : शरीर में बढ़ गई है शुगर की मात्रा? अपनाएं यह घरेलू उपाय
* जो व्यक्ति बहुत ज्यादा धूम्रपान करता है उसे भी नींद आने की समस्या होती है इसलिए व्यक्ति को ज्यादा मात्रा में बीड़ी और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
* बहुत सी बीमारियों के दौरान भी नींद आने की समस्या उत्पन्न होती है। जी हां जब व्यक्ति का शरीर स्वस्थ नहीं रहता या फिर उसके शरीर में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही होती है तो उसे नींद न आने की समस्या हो जाती है। इन बीमारी में तनाव, दिल से संबंधित कोई बीमारी, शुगर और मोटापे जैसी बीमारियां शामिल है।
मनुष्य को नींद क्यों नही आती हैं?
मानव शरीर के लिए नींद बहुत ज्यादा आवश्यक होती है क्योंकि यदि मानव बिना शरीर को आराम दिए काम करता रहेगा तो उससे उसकी आयु भी कम हो जाती है और मानव शरीर को सबसे ज्यादा आराम एक गहरी और अच्छी नींद लेने के बाद ही मिलता है लेकिन कुछ लोग इसका सुख नहीं ले पाते क्योंकि उन्हें नींद न आने की समस्या हो जाती है।
देखिए : अल्सर रोग क्या है? अल्सर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय
* यदि व्यक्ति पूरे दिन कैफीन से भरपूर पदार्थ का सेवन करता रहता है और यह जरूरत से ज्यादा मात्रा में हो जाता है तो ऐसे में भी उसे नींद नहीं आती है इसीलिए कॉफी का इस्तेमाल भी सीमित मात्रा में करने की सलाह दी जाती है।
* यदि व्यक्ति रात को सोते वक्त कम कर रहा होता है तो भी उसे नींद न आने की समस्या होती है इसलिए व्यक्ति को अपने दिनचर्या बना कर रखनी चाहिए उसे समय से सो जाना चाहिए।
* जब व्यक्ति सोते वक्त मोबाइल और लैपटॉप आदि का इस्तेमाल कर रहा होता है तो भी उसे नींद नहीं आती है इसीलिए सोने से आधे घंटे पहले मोबाइल लैपटॉप को रख देना चाहिए।
आशा करते हैं कि इस लेख में हमने आपको नींद आने के जिन कारणों के बारे में बताया है उनसे आपको काफी मदद मिली होगी और आप भविष्य में इसके इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। लेकिन किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह की ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद ही किसी भी दवाई का इस्तेमाल करें और इस लेख को चिकित्सीय सलाह न माने।
5 comments
निद्रा रोग की कोई अच्छी दवा के बारे में बताये मुझे बहुत नींद आती हैं या कोई योग बताओ
मुझे नींद बहुत आती थी में दिन में बहुत सोता था लेकिन जब आपके इस ब्लॉग को पढ़ा तो कुछ कर्क आया धन्यवाद ऐसा जानकारी और लेकर आना
पहले में दिन में 6 से 7 घंटा सोता था मुझे पता नहीं चला की मेरे अंदर क्या बीमारी है इस जानकारी से मुझे अपने कुछ रोग का पता चला की नींद के क्या कारन है बहुत धन्यवाद
मुझे नींद बहुत आती है तो इसका कुछ इलाज बताई ताकि मुजा अलकस से राहत मिले
क्या ऐसा नहीं हो सकता की में रात को लेट सो जाऊ और सुबह जल्दी उठ जाऊ मुझे इसका कुछ इलाज बताओ क्योकि में जल्दी भी सोता हु और सुबह देर से उठता हु मुझे नींद बहुत आती है