आज के इस लेख को मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के बारे में जानकारी आप तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ लिखा गया है। इस लेख में आप इस टैबलेट के इस्तेमाल, नुकसान के साथ और भी बहुत ही जानकारी प्राप्त कर पाने में सक्षम होंगे।
मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लाभ
आइए शुरुआत यह जानने से करते हैं कि इस टैबलेट के लाभ क्या-क्या होते हैं। यहां पर यह जानना ज्यादा आवश्यक है कि बहुत सी बीमारियों के दौरान लोग इस टैबलेट का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें नहीं करना चाहिए।
क्योंकि इस दवा के कुछ मुख्य उपयोग बताए गए है। इस दवा को लेने से बुखार की स्थिति में काफी लाभ मिलता है। नीचे हम आपको इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताएंगे।
आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।
मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के इस्तेमाल
इस टैबलेट का इस्तेमाल बहुत ही सीमित रखा गया है। आप ज्यादा बीमारियों के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसीलिए आपको इसके इस्तेमालों के बारे में जान लेना बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है।
- परगना ज्वर के दौरान इस टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल होता है।
- दमे के मरीज भी इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं।
मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के साइड इफेक्ट्स
जहां इस दवा के उपयोग को बहुत ज्यादा सीमित रखा गया है वही हम आपको बता दें कि इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
- इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद सिर दर्द की समस्या होना इस दवा का सामान्य साइड इफेक्ट है।
- पेट दर्द की समस्या होना भी इस दवा के सामान्य साइड इफेक्ट्स में ही गिना जाता है।
- जोड़ों में दर्द का होना भी इस दवा की सामान्य साइड इफेक्ट्स में शामिल है।
- अपच की समस्या होना भी इस दवा के सामान्य साइड इफेक्ट्स होता है।
- इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति को सामान्य बुखार का सामना भी करना पड़ सकता है।
- जब मरीज इस दवा का सेवन करता है तो हो सकता है कि उसे उल्टियां लग जाए।
- मतली की समस्या होना भी इस दवा के आम साइड इफेक्ट में ही गिना जाता है।
- इस दवा का सेवन करने के बाद बहुत ज्यादा नींद आने की समस्या भी हो जाती है।
- इस दवा का इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैशेज की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के विकल्प
बाजार में आपको इस दवा के बहुत से विकल्प मिल जाएंगे। जो उस वक्त इस्तेमाल किए जाते हैं जिस वक्त दवा का लेना जरूरी है लेकिन यह दवा बाजार में ना मिल रही हो। लेकिन यहां पर हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा ही डॉक्टर की सलाह के बाद करें।
- मोंटिकोप टैबलेट (10)
- लेवोसिज़ एम किड टैबलेट (10)
- क्रिज़ एम किड टैबलेट
- टेलेकास्ट एल किड टैबलेट (10)
- ओडिमोंट एलसी टैबलेट
- क्रिज़ एम टैबलेट
- मोंटिकोप किड टैबलेट (10)
- इनफिनएयर टैबलेट
- लेवेटा एम टैबलेट
- मोंटेयर एलसी टैबलेट
- लेकोप एम किड टैबलेट
- रोमिलास्ट एल 5 टैबलेट
- मोनलेवो टैबलेट
- एल मोंटस टैबलेट
- रोमिलास्ट एल 10 टैबलेट
- मोंटिना एल डीटी टैबलेट (10)
- मोंटेयर एलसी किड टैबलेट
- मोंटेमैक एल टैबलेट
- टेलेकास्ट एल टैबलेट (15)
- लेकोप एम टैबलेट
मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट से संबंधित सावधानियां
इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त व्यक्ति को कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको इन्हीं सावधानियां के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।
- इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले व्यक्ति को इसकी एक्सपायरी डेट की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें हानिकारक दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं यदि इसके बावजूद आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना ऐसा नहीं करना चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जो अपने बच्चों को दूध पिला रही होती है इस दवा से खास तरह से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इससे उनके बच्चों को भी साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि वह डॉक्टर की सलाह के बाद इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इस दवा का सेवन करने के बाद किसी भी प्रकार का एलर्जी टेस्ट नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में इस टेस्ट की रिपोर्ट गड़बड़ आने की संभावना बनी रहती है क्योंकि कुछ लोग इसका इस्तेमाल एलर्जी से बचने के लिए भी करते हैं।
- इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त शराब का सेवन न करें।
इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर atorvastatin tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
किन बीमारियों के दौरान मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान मरीज को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों के नाम बताएंगे।
- लिवर रोगियों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट को किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए?
बहुत सी दवाई ऐसी भी है उनके जिनके साथ इस टैबलेट का इस्तेमाल करने पर व्यक्ति को बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इसीलिए डॉक्टर द्वारा यह सलाह दी जाती है कि इस दवा के साथ उन टैबलेट को भूलकर भी न लें। नीचे हम आपको उन्हीं दवाओं की सूची देने जा रहे हैं।
नीचे जो दवाएं दी गई हैं उनके साथ लेने पर इस दवा के मध्यम साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते है।
- अल्प्राजोलम
- ऐल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट एसआर
- ऐल्प्रैक्स 0.5 टैबलेट
- एल्प्रैक्स 1 टैबलेट
- ऐल्ज़ोलैम 0.5 एमजी टैबलेट
- कौडीन
- फेंसेडिल डीएमआर सिरप 100 मि.ली
- ग्रिलिंक्टस सीडी सिरप
- एस्कोरिल सी सिरप
- फेंसेडिल बीआर ओरल सिरप 60 मि.ली
निष्कर्ष – (Conclusion)
हमे विश्वास है कि आपको मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के बारे में लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और आपको इस टैबलेट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। अतः इस लेख को चिकित्सीय सलाह न माना जाए।
5 comments
मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट यह एक अच्छी टैबलेट है इसका कोई नुकसान नहीं है यह फायदा होता है एलर्जी और क्यों जुकाम वगैरह होता है उसके लिए यह दवा बिल्कुल फायदेमंद है इस दवा से एलर्जी ठीक जाती है जो आती है जिस भी व्यक्ति को छींकने की समस्या होती है वह दवाई का उपयोग करें यह सब समस्याएं एलर्जी हो या छींकने की समस्या हो सब खत्म हो जाएगी इस दवा का उपयोग बिलकुल करें लेकिन डॉक्टर की सलाह से
अगर किसी को आंख में खुजली हो या नाक में पानी बहता हो तो इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह दवाई आंख में खुजली के लिए बहुत ही फायदेमंद बताते हैं किसी भी डॉक्टर से पूछिए तो वह आंखें खुजली के लिए भी बताया और नाक में पानी बहता है उसके लिए भी जरूरी है इसका उपयोग जैसे किसी डॉक्टर से करनी चाहिए ताकि वह किसी भी प्रकार का नुकसानदायक ना हो ऑन फायदा हो
इस दवाई का उपयोग ज्यादा करने से हमें साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे सर में भी दर्द हो सकता है नींद में समस्या सकती है तो इस दवाई का उपयोग करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए ताकि किसी प्रकार का नुकसान ना हो अगर आपके दवाई ले रहे हैं तो थोड़ा सोच समझ कर लीजिए क्योंकि यह ज्यादा सेवन करने से यह ज्यादा लेने से इसका नुकसानदायक शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है इसको अगर हम अच्छे से लें और समय से ले और लिमिट मिले तो यह हमें बहुत अच्छा फायदा देती है इस दवाई का भरपूर मात्रा में हम प्रयोग कर सकते हैं लेकिन लिमिट से ज्यादा करने से हमें शरीर में दिक्कत होती है या हो सकती है
मुझे पहले एलर्जी थी तो सैलरी के कारण मुझे सिर्फ दर्द भी बहुत रहता था और नाक में पानी बहता था और जलन से महसूस होती थी आंख में भी जलन महसूस होती थी लेकिन फिर मैं किसी चला के कारण यह दवा का इस्तेमाल किया तो इसका भरपूर मात्रा में असर आया लेकिन अगर हम इस दवा को अच्छे से और लिमिट से लेंगे तो कोई भी नुकसान नहीं होगा अगर हम इसका ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इसका प्रयोग करेंगे तो हमें यह बहुत नुकसान पहुंचा सकती है शरीर को दिक्कत ही दे सकती है तो इसका ज्यादा प्रयोग ना करें लिमिट से प्रयोग करें तो आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है यह अच्छे फायदेमंद बताई जाती है धन्यवाद
इस दवा से पेट की दर्द की समस्या भी हो सकती है ज्यादा लेने से जोड़ों में दर्द की भी समस्या सकती है इसके साइड इफेक्ट है और जब मरीज दवा का सेवन करता है या मरीज जो करता है तो उल्टियां लग जाती है उसको किसी भी प्रकार का बीमारी हो सकती है उसको तो लिमिट में अगर लेंगे तो बेटर रहेगा वरना आपका दिक्कत है बहुत जल्दी पढ़ सकती है आपके शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है तो डॉक्टर की सलाह के कारण जमाई का इस्तेमाल करें वरना किसी के कहने पर मत ले